*राजस्थान में पुराने जिलों के आधार पर ही होंगे चुनाव:33 रिटर्निंग ऑफिसर ही नियुक्त करेगा इलेक्शन कमीशन, 2Km के अंदर मिलेगा पोलिंग बूथ*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*राजस्थान में पुराने जिलों के आधार पर ही होंगे चुनाव:33 रिटर्निंग ऑफिसर ही नियुक्त करेगा इलेक्शन कमीशन, 2Km के अंदर होगा पोलिंग बूथ*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई


【मुंबई/रिपोर्ट स्पर्श देसाई】गहलोत सरकार ने चुनाव से पहले भले ही राजस्थान का मैप बदल दिया हो लेकिन निर्वाचन आयोग ढाई माह बाद होने वाले विधानसभा के चुनाव पुराने जिलों के अनुसार ही करवाएगा। आयोग ने राज्य में 33 जिला निर्वाचन अधिकारी ही नियुक्त करने का निर्णय लिया है। नए जिलाें के कलेक्टर भी पुराने जिलों (विभाजन से पहले जिलाें में नियुक्त कलेक्टर) के कलेक्टर के अधीन रहकर चुनाव प्रक्रिया में सहयोग देंगे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया- पुराने जिलों के कलेक्टरों के हाथ में ही विधानसभा के चुनाव की पूरी बागडोर रहेगी। 33 जिलों के कलेक्टरों के लिए विशेष ट्रेनिंग गुरुवार से ही शुरू हो गई है।ओटीएस (ऑफिसर्स ट्रेनिंग स्कूल ) में दो दिन की इस ट्रेनिंग में पुराने जिलों के कलेक्टरों को ही बुलाया गया है। इन्हीं के पास नॉमिनेशन भरवाने से लेकर काउंटिंग और रिजल्ट जारी करने तक की जिम्मेदारी रहेगी। हालांकि व्यवस्थाओं के लिए ये कलेक्टर अपने अधीन जिलों के कलेक्टर को कुछ न कुछ जिम्मेदारी सौंप सकते हैं। किसी भी वाद-विवाद पर आखिरी निर्णय करने का अधिकार इन्हीं जिला निर्वाचन अधिकारियों के पास रहेगा।  33 जिलों के कलेक्टरों को चुनावों की विशेष ट्रेनिंग दी जा रही है।

1) एक पोलिंग बूथ पर 1425 से ज्यादा मतदाता नहीं
आयोग ने सभी जिलों के निर्वाचन अधिकारियों (कलेक्टरों) को प्रस्ताव भिजवाया था। इसमें किसी भी बूथ पर अगर 1425 से ज्यादा मतदाता है तो उन बूथों को रिवाइज्ड करके नए बूथ बनाए जाएं। इस प्रस्ताव पर एक्सरसाइज करने के बाद सभी जिलों में पोलिंग बूथों की संख्या 569 बढ़ गई है। वर्तमान में 200 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 51 हजार 187 पोलिंग बूथ हैं । जो रिवाइज्ड करने के बाद बढ़कर 51 हजार 756 हो गए हैं।

2) किलोमीटर से ज्यादा नहीं होगी दूरी...
आयोग ने अपने प्रस्ताव में मतदाताओं की संख्या के साथ-साथ वोटर्स और उनके पोलिंग बूथ की दूरी को भी 2 किलोमीटर से कम करने के निर्देश दिए हैं ताकि वोटर्स को वोट देने के लिए निवास स्थान से ज्यादा दूर नहीं जाना पड़े। ये कलेक्टर अपने अधीन जिलों के कलेक्टर को जिम्मेदारी सौंप सकते हैं।

3)जयपुर में सबसे ज्यादा, प्रतापगढ़ में सबसे कम
जिलेवार पोलिंग बूथों की संख्या देखें तो 33 जिलों में से सबसे कम पोलिंग बूथ प्रतापगढ़ जिले में है। यहां दो विधानसभा सीट (धरियावद और प्रतापगढ़) के लिए 560 पोलिंग स्टेशन, जबकि जयपुर जिले की 19 विधानसभा सीटों पर वोटिंग के लिए कुल 4589 पोलिंग स्टेशन बनाए है । राजस्थान में बनेंगे 8 नए जिले और 2 संभाग?:रामलुभाया कमेटी डेढ़ महीने से कर रही मंथन, चुनाव से पहले घोषणा कर सकते हैं CM गहलोत ने ऐसा एलान किया था। राजस्थान अब 50 जिलों के साथ देश का तीसरा सबसे ज्यादा जिलों वाला राज्य बन गया है लेकिन चुनाव से पहले कई और नए जिले और संभाग बनाए जा सकते हैं। खुद मुख्यमंत्री भी इसके संकेत दे चुके हैं।【Photos Courtesy Google】

★ब्यूरो रिपोर्ट स्पर्श देसाई√•Metro City Post•News Channel•#राजस्थान#चुनाव#नये जिले

Comments

Popular posts from this blog

*मुंबई में अगले तीन दिन भारी बारिश, कल जल प्रलय हो सकता है मुंबई में भारी बारिश का अनुमान, बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*तेलंगाना में 300 करोड़ रुपये का 200 किलो सोना और 105.58 करोड़ की नकदी जब्त*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*संचार के द्वारपाल: समाचारों को प्राथमिकता देने में पत्रकार की महत्वपूर्ण भूमिका*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई