Version Conflict: *मुंबई के जावेरी बाजार की धनजी स्ट्रीट में शानदार तरीक़े से मनाई गई भंडारा के साथ दहीं हांडी*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*मुंबई के जावेरी बाजार की धनजी स्ट्रीट में शानदार तरीक़े से मनाई गई भंडारा के साथ दहीं हांडी*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई 【मुंबई/रिपोर्ट स्पर्श देसाई】मुंबई की जावेरी बाजार की सवासो साल पुरानी धनजी स्ट्रीट, पुराना जावेरी बाजार में आदेश्रर मार्केट एशोसिएशन की ओर प्रतिवर्ष की तरह इस साल भी जन्माष्टमी के निमित्त दहीं हांडी और भव्य भंडारा का आयोजन हुआ । यहां पिछले 19 सालों से इस कार्यक्रम का आयोजन होता आ रहा हैं। इसका आयोजन "रिचा इंटरनेशनल" के राजू भाई जैन, °जेके ब्रधर्स" के सीइओ कन्हैयालाल काकड और "गुप्ता बुक सेंटर" के हौंसला प्रसाद गुप्ता यह तिनों समाजसेवी ने किया । जेके ब्रधर्स के कनैयालाल काकड़ के पिताजी ने इस का आयोजन का प्रारंभ 19 साल पहले छोटे पैमाने पर किया था जो आज एक वटवृक्ष की तरह फैल गया है। इस 19 वें साल के कार्यक्रम के मुख्य महमानों में महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष मा.राहुल नार्वेकर जी, झारखंड भाजपा मोर्चा के मुंबई अध्यक्ष ठाकुर मनोज सिंह जी, नगरसेवक सी वार्ड के आकाशराज पुरोहित,पूर्व नगर सेवक जनक संधवी, इब्जा के राष्ट्रीय स्पोक्सपर्सन सुरेंद्र मेहता, इब्जा म...