*इस 8 अगस्त को मुंबई में दो जगहों पर आयोजित होने वाला इंडिया इंटरनेशनल ज्वेलरी शो यानी आइआजेएस*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*इस 8 अगस्त को मुंबई में दो जगहों पर आयोजित होने वाला इंडिया इंटरनेशनल ज्वेलरी शो यानी आइआजेएस*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

【मुंबई/रिपोर्ट स्पर्श देसाई】मुंबई में 8अगस्त को जियो सेंटर में और 9 अगस्त को बोम्बे एग्जीबिशन सेंटर में आयोजित होने वाला "इंडिया इंटरनेशनल ज्वेलरी शो" यानी "आइआजेएस" भारत का प्रथम क्रमांक का सबसे बड़ी ही तथा दुनिया का तिसरे क्रमांक का ज्वेलरी एग्जिबिशन है। इसका आयोजन जेम एंड "ज्वेलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल" यानि "जीजेईपीसी" कर रही हैं। इस अर्ध व्यापारिक प्रतिष्ठान जीजेईपीसी की स्थापना सन 1966 में हुई थी। यह संस्था अर्धसरकारी संस्था है। जो पिछले 40 साल से "आइआइजेएस" जैसे दूसरे आयोजनों करके देश की ज्वेलरी इंटस्ट्री को विकसित करने में सहायक साबित हो रहा है। जिस तरह से जीजेईपीसी देश में जेम एंड ज्वेलरी क्षेत्र में भारत के एक्सपोर्ट आधारित विकास को विकसित करने वाली प्रमुख संस्था है । उसी तरह से उसका सबसे प्रमुख आयोजन आइआइजेएस देश के ज्वेलरी कारोबार तथा कारोबारियों को इंटरनेशनल लेवल का व्यापारिक प्लेटफार्म खड़ा करनेवाला आयोजन रहा है।

रिटेलर हो या होलसेलर या फिर छोटा ज्वैलर्स रहा हो। उनके लिए जीजेईपीसी अच्छा मार्गदर्शन कर अपने स्टॉक की खरीद और ऑर्डर की योजना को वास्तविकता के साथ आगे बढ़ाने के अवसर ढूंढता है। मुंबई में पिछले 40 वर्षों से आइआइजेएस का आयोजन लगातार हो रहा है । इसमें शामिल होने के लिए देश भर के ज्वेलर्स की संख्या प्रति वर्ष बढ़ती ही जा रही है। छोटे-बड़े सभी ज्वेलर्स इस एग्जिबिशन में शामिल होना इसलिए भी जरूरी समझते हैं कि उनको सभी डॉप ज्वेलरी निर्माता एक ही छत के नीचे एक साथ सब कुछ आराम मिल जाते हैं तथा उनसे मिलकर हर ज्वेलर को अपनी खरीद के तुलनात्मक अध्ययन करने के भी मिलते । गौरतलब है कि आइ आइ जे एस और जेम एंड ज्वेलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल एक दूसरे के पुरक बन गए हैं तथा आइआइजेएस ने ज्वेलर्स के लिए खुद को उद्योग के प्रमुख मंच तथा इंटरैक्टिव सेशन के साथ एक मजबूत आयोजन के रूप में स्थापित कर लिया है। कुछ दिनों बाद भारतीय ज्वेलरी मार्केट में त्यौहारी सीज़न की खरीदी शुरू होगा । उसके बाद देश भर में शादियों का मौसम भी शुरू होगा। बाजार के लिए ये दोनों ही अवसर काफी सकारात्मक होने काफी अधिक बढ़ जाती है। आइआइजेएस प्रीमियर के आयोजन का समय जीजेईपीसी ने ऐसा रखा है कि देश का हर ज्वेलर अपने स्टॉक के लिए ज्वेलरी की सोसिंग पर ध्यान केंद्रित कर सकता है। हर ज्वेलर के लिए खास, हर ज्वेलर को आस,यही निराली बात चाहिए और ऐसे दिनों में आभूषणों की डिमांड ।

देश में जीजेईपीसी का एक रुतबा है तथा 10 हजार से भी ज्यादा सदस्योंवाली इस संस्था का मुख्यालय मुंबई में है मगर देश भर में इसके क्षेत्रीय कार्यालय भी हैं। आइआइजेएस का आयोजन जीजेईपीसी की एक बेहद आकर्षक थीम है। जो भारत के जेम एंड ज्वेलरी क्षेत्र की समृद्धि को बढ़ाने और विविधता की परंपराओं के जरिए ज्वेलरी बिजनेस के उल्लेखनीय विकास में बड़ा योगदान दे रहा है। ज्वेलरी को बाजारों के शो रूम से निकाल कर एग्जिबिशन के रूप में 40 साल पहले जब आइआजेएस की शुरूआत हुई थी । तब देश में किसी ने भी वहीं सोचा था कि एक एग्जिबिशन का यह शो देश के लक्लरी ज्वैलरी को इंटरनेशनल लेवल पर नई पहचान देगा। आज दुनिया के लगभग 80 देशों के हजारों प्रतिनिधि आइआजेएस में हर साल आते हैं तो यह भारत के लिए गर्व का विषय है। भारत में कई पीढ़ियों से चली आ रहे उत्कृष्ट शिल्प कौशल,अद्वितीय डिजाइन,ज्वेलरी को प्रभावित करने वाली सांस्कृतिक विविधता और ज्वेलरी उद्योग के गतिशील विकास और अभिनव प्रयोगोंको यह एग्जिबिशन विशेष रूप से दुनिया के समक्ष रखने में कामयाब रहा है । आइआइजेएस प्रीमियर में पिछले कई सालों से लगातार बदलाव हो रहे हैं । जो काफी सकारात्मक हैं। यहां आनेवाले देश भर के ज्वेलर्स को यह देखकर खुशी होती है कि साल दर साल यह आयोजन अपनी सुविधाओं में भी सुधार करता रहा है।

गत वर्षों से आइआइजेएस प्रीमियर में हुए अभिनव बदलावों से देश के ज्वेलरी बिजनेस जगत का हर सहभागी काफी प्रभावित हैं। इस शो में कई अंतरराष्ट्रीय ज्वेलरी शो में हिस्सा लेनेवाले लोग उत्साह से प्रति वर्ष आते हैं । जिनसे बातचीत करने से समझ में आता है कि ज्वेलरी के क्षेत्र में विभिन्न व्यापारियों और मार्केट लीडर्स को एक मंच पर लाने के मामले में आइआइजेएस को सर्वश्रेष्ठ आयोजन कहा जा सकता है। मुंबई में आइआइजेएस में आने वाले देश भर के ज्यादातर ज्वेलर्स का मुख्य ध्यान गोल्ड व डायमंड ज्वेलरी पर होता है। जहां हर मौसम में सेल होने वाली ज्वेलरी के नए रुझानों पर ज्वेलर्स की खास नजर होती है। इसके अलावा प्रीशियस स्टोन्स की लंबी रेंज में भी लोगों की नजर होती है । किफायती कीमत वाली लाइट वेट ज्वेलरी इस बार के आइआजेएस का खास आकर्षण होती हैं क्योंकि लाइट वेट ज्वेलरी की सेल में मौजूदा माहौल में तेजी आई है और इस के तेजी से बढ़ने की संभावनाएं भी सकारात्मक है.क्योंकि दुनिया भर में जिस तरह से गोल्ड के रेट्स बढ़ते रहे हैं ऐसे में लोगों में लाइट वेट ज्वेलरी की डिमांड भी बढ़ती जा रही है। यह शो प्रस्तुत परंपरा को आधुनिकता के साथ जोड़ता है।

एग्जिबिशन जेम एंड ज्वेलरी क्षेत्र में वैश्विक नेता जैसे आयोजन ज्वेलरी बाजार की दशा और दिशा बनने की भारत की यात्रा का साक्षी रहा है । जो भारत सुनिश्चित करते हैं क्योंकि ये आयोजन ज्वेलरी की कालजयी उत्कृष्ट कृतियों को संसार के समक्ष निर्माण और शिल्प कौशल में ज्वेलरी डिजाइन के नवीनतम रुझानों से अवगत रखने में मदद करता हैं। भारतीय ज्वेलरी जगत का यह सबसे बड़ा आजोयन देश के प्रत्येक ज्वेलर्स को उसकी पसंद के डिजाइनों के कलेक्शन में कुछ नएआयाम जोड़ने के लिए नए सप्लायर्स से मिलने के अवसर भी देता है। सही मायने में देखा जाए तो आभूषण उद्योग के लिए आइआइजेएस सबसे आदर्श मंच है क्योंकि यहां पर एक ही स्थान पर अधिकतम संख्या में ज्वेलरी उद्योग के बड़े लोगों ज्वेलरी निर्माताओं, डिस्ट्रीब्यूटर्स तथा होलसेल ट्रेडर्स सहित उस हर व्यक्ति से मिलने का अवसर मिलता है। जिसका ज्वेलरी मार्केट में कुछ खास स्थान है। देश भर से यहां ज्वेलर्स आते हैं तथा दुनिया भर के विभिन्न देशों से आए ज्वेलर्स के साथ मिलकर अपने व्यापार के विकास के नए रास्ते खोलते हैं। इस एग्जिबिशन में व्यापारिक माहौल को समझने के अवसर मिलते हैं तो हर तरह की सोर्सिंग का भी अनुभव हर ज्वेलर्स को लिए सदा सा ही बहुत अच्छा रहा है। आइआइजेएस के हर शो में आम तौर पर खरीदारी का माहौल अच्छा रहता है और इसी कारण से साल दर साल ज्वेलरी की मांग में वृद्धि दिख रहे हैं। 

सितंबर से शुरू होने वाले त्यौहारी सीजन और नवंबर से शुरू होने वाले शादियों के मौसम के लिए देश के प्रत्येक ज्वेलरी शो रूम के लिए नई ज्वेलरी खरीदने और व्यापार के विकास की योजना बनाने के लिए काम का है। सही मायने में देखा जाए तो आइआइजेएस को अपनी व्यापारिक यात्रा को लाभदायक बनाने का मौहाल मिलता है साथ ही नए नए तरीकों के साथ ज्वेलरी बिजनेस को बढ़ावा देने का सुखद अनुभव भी उत्साह को बढ़ाता है। आइआइजेएस प्रीमियर देश भर के ज्वेलर्स के बिजनेस डेवलपमेंट के आयोजनों में सबसे महत्वपूर्ण ज्वैलरी एग्जिबिशन है। हम देख रहे हैं कि ज्वेलरी उद्योग आइआइजेएस प्रीमियर जैसे कुछ खास आयोजनों की वजह से ही बहुत सकारात्मक दिशा


 में आगे बढ़ रहा है। खाय तौर पर यह कहा जा सकता है कि यहां आकर देश के प्रत्येक ज्वेलर अपने बिजनेस के डेवलपमेंट की भावनाएं सकारात्मक हो जाती हैं और आगामी दिनों आनेवाले त्यौहारों, उत्सवों तथा धार्मिक व सामाजिक अवसरों तथा शादियों के मौसम के लिए अपने शो रूम्स में ज्वेलरी का स्टॉक बढ़ाने के लिए निवेश करने के नए अवसर देने में भी आइआइजेएस बहुत बड़ी भूमिका निभाता है। देश भर के ज्वेलर्स को यकीन है कि आइआइजेएस में काफी उत्साहपूर्ण माहौल रहेगा। यह देखकर खुशी हो रही है कि आइआइजेएस में प्रति वर्ष सुविधाओं में सुधार होता जा रहा है। कई खास किस्म के नए नए बदलावों के साथ में जीजेईपीसी ने इस ज्वेलरी एग्जिबिशन शो को और देश भर से आए प्रत्येक ज्वेलर के लिए के अधिक खरीदारी करने के योग्य बना दिया है । खासकर जब नेटवर्किंग,व्यावसायिक अवसरों और संबंधों के विकास की बात आती है तो आइआइजेएस एक नए प्रतिमान वाला आयोजन है । जो बेहतर संयोजन के साथ हर साल आइआइजेएस एकबहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता हैं।【Photos: Google】

★ब्यूरो रिपोर्ट स्पर्श देसाई•√•Metro City Post•News Channel•#IIJS#GJEPC



Comments

Popular posts from this blog

*मुंबई में अगले तीन दिन भारी बारिश, कल जल प्रलय हो सकता है मुंबई में भारी बारिश का अनुमान, बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*तेलंगाना में 300 करोड़ रुपये का 200 किलो सोना और 105.58 करोड़ की नकदी जब्त*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*संचार के द्वारपाल: समाचारों को प्राथमिकता देने में पत्रकार की महत्वपूर्ण भूमिका*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई