*21 अगस्त बुधवार के दिन सरेराहचलतेचलते विभाग में ताजा खबर*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई
*21 अगस्त बुधवार के दिन सरेराहचलतेचलते विभाग में ताजा खबर*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई
-*स्त्री 2 के 7 फीट 6 इंच लंबे सरकटा का आतंक, जम्मू-कश्मीर के 'खली'*
-श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की हॉरर कॉमेडी फिल्म 'स्री 2' में 'सरकटा' का किरदार निभाने वाले अभिनेता सुनील कुमार जम्मू से हैं और 'द ग्रेट खली ऑफ जम्मू' के नाम से जाने जाते हैं।
-बता दें कि सुनील कुमार असली खली से भी लंबे हैं।
। उनकी लंबाई 7 फीट 6 इंच है। सुनील कुमार एक पेशेवर पहलवान भी रहे हैं ।
-साल 2019 में WWE ट्रायआउट का हिस्सा थे।
-वह जम्मू और कश्मीर पुलिस में एक कांस्टेबल भी हैं।
*वो 'स्त्री' है कुछ भी कर सकती है! फॉलोअर्स की रेस में PM मोदी से आगे निकलीं श्रद्धा कपूर*
-श्रद्धा कपूर इन दिनों 'स्त्री 2' की सक्सेस एन्जॉय कर रही हैं। -फिल्म की सफलता से उनकी पॉपुलैरिटी में बढ़ोतरी हुई हैं। -सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस के फॉलोअर्स की संख्या इतनी बढ़ गई है कि उन्होंने PM मोदी को भी पीछे छोड़ दिया हैं।
- श्रद्धा के इंस्टाग्राम पर 91.4 मिलियन जबकि PM मोदी के 91.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं।
- एक्ट्रेसेस में इंस्टा पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स प्रियंका चोपड़ा (91.8 मिलियन) के हैं।
*स्मार्टफोन चोरी होने पर भी हटाएं कोई भी ऐप,ये है आसान तरीका*
-चोरी हुए स्मार्टफोन से पेमेंट ऐप्स या अन्य ऐप्स को रिमोटली हटाया जा सकता है।
-जीमेल अकाउंट में लॉग इन करके Manage your account > Security > Your devices पर क्लिक करें ।
-इससे आप उस डिवाइस को एक्सेस कर सकते हैं और ऐप्स अनइंस्टॉल कर सकते हैं।
-दूसरा तरीका Google Play Store से Manage टैब पर क्लिक करके ऐप्स को एक साथ चुनना और अनइंस्टॉल करना।
Jio ने BSNL की कमर तोड़ी; ₹200 से कम का प्लान लॉन्च
- *Jio ने अपना एक और सस्ता प्लान लॉन्च कर दिया है*
-सिर्फ़ 198 रुपये में 14 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग, रोजाना 2GB डेटा और SMS के साथ Jio Apps का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा।
.-इसके अलावा, 189 रुपये और 199 रुपये वाले प्लान भी हैं।
- जिनमें अलग-अलग वैलिडिटी और बेनिफिट्स मिलते हैं।
- आप अपनी जरूरत के हिसाब से इनमें से कोई भी प्लान चुन सकते हैं। ध्यान रहे कि सभी प्लान में 5G डेटा उपलब्ध है।
-*मोदी सरकार अब यू-टर्न सरकार बनती जा रही है*
-एक के बाद एक कई बड़े फैसलों पर पीछे हटना पड़ा है।
इस कार्यकाल में ना सिर्फ विपक्ष बल्कि अपने सहयोगियों के सामने भी बार-बार झुकना पड़ रहा है।
-3.0 के बड़े यू-टर्न।
-*UPSC में लेटरल एंट्री*
-UPSC द्वारा केंद्रसरकार के विभिन्न स्तरों पर 'लेटरल एंट्री' के लिए विज्ञापन जारी किया गया था। सभी विपक्षी दल लगातार सवाल कर रहे थे। लेटरल एंट्री पर रोक लगा दी गई है।
*प्रसारण विधेयक*
-विपक्ष ने सरकार पर मीडिया का गला घोंटने और संसद में रखे जाने से पहले ही प्रसारण बिल के ड्राफ्ट को कुछ चुनिंदा साझेदारों के बीच चुपके-से लीक करने का आरोप लगाया। मंत्रालय ने चुनिंदा साझेदारों के साथ ही बंद कमरे में इस बिल पर चर्चाकी,डिजिटल मीडिया संगठनों और सिविल सोसाइटी एसोसिएशन के साथ भी चर्चा नहीं हुई। विधेयक वापस लेने के लिए मजबूर होना पड़ा।
*वक्फ बोर्ड संशोधन बिल*
-संसद में ज़बरदस्त विरोध के बाद बिल पास कराने की बजाय संयुक्त संसदीय समिति (JPC) के पास भेजना पड़ा।
*लॉन्गटर्म कैपिटल गेंस*
-कैपिटल गेंस टैक्स नियमों में बड़ा बदलाव करते हुए प्रॉपर्टी के लॉन्गटर्म कैपिटल गेंस टैक्स में इंडेक्सेशन बेनेफिट हटा दिया था। सरकार की काफी अलोचना हुई।
- कॉर्पोरेट से लेकर आम आदमी तकने नाराजगी जताई। विपक्ष के कड़े एतराज़ के बाद इस फैसले पर यूटर्न लेना पड़ा।
-यू-टर्न लेना नरेंद्र मोदी सरकार की पुरानी आदत है।
- मोदी विपक्ष में रहकर जिन चीजों का विरोध करते रहे,सत्तामें आते ही उन्हें लागू कर दिया।
-खुद को मज़बूत बताने वाले मोदी मजबूर बन चुके हैं।
-*बालासाहेब ने राजीव जी की खूब आलोचना की थी लेकिन तब किसी के घर रेड नहीं पड़ी: उद्धव*
-शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने देश में लगातार चल रही ईडी, सीबीआई की रेड को लेकर कहा है कि ये छापेमारी सिर्फ विपक्षी नेताओं पर हो रही है।
उन्होंने कहा कि बालासाहेब ठाकरे ने राजीव गांधी (दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री) की खूब आलोचना की थी लेकिन तब किसी भी शिवसैनिक के घर ईडी, सीबीआई या आईटी नहीं भेजी जाती थी।"
-नेताओं ने कभी एक-दूसरे पर बदले की भावना से कार्रवाई नहीं की: उद्धव।
-*रिटायर्ड जज ने बताया क्यों पूर्व पीएम राजीव गांधी ने उन्हें रात 2 बजे बुलाया था अपने घर*
-बॉम्बे हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज जस्टिस बीजी कोल्से-पाटिल ने बताया है कि 80 के दशक में पूर्व प्रधानमंत्री (दिवंगत) राजीव गांधी ने उन्हें रात 2-बजे आवास पर बुलाया था।
- जज ने कहा कि कुछ कंपनियों ने सरकार द्वारा लगाए गए अतिरिक्त उत्पाद शुल्क की वापसी की मांग की थी जिसे मैंने अस्वीकार किया था। यह ऐतिहासिक फैसला था । इसके बाद उन्होंने बुलाया था।
-पूर्व पीएम ने एक्साइज़ ऐक्ट की खामी को स्वीकारा था, बाद में उसे सुधारा गया था ।
दुनिया की सबसे महंगी मुद्राएं कौन-कौन सी हैं?
-दुनिया की सबसे मंहगी मुद्रा कुवैती दीनार (= ₹274.05) है। -जबकि दूसरी सबसे महंगी मुद्रा बहरीनी दीनार (= ₹222.11) है।
- सबसे महंगी मुद्राओं में ओमानी रियाल (= ₹217.44), जॉर्डनियन दीनार (= ₹118.1), ब्रिटिश पाउंड (= ₹107.57), जिब्राल्टर पाउंड (= ₹107.56), केमैन द्वीप डॉलर (= ₹100.8), स्विस फ्रैंक (= ₹95.44), यूरो (= ₹90.62) और अमेरिकी डॉलर (= ₹83.87) शामिल हैं।
-ईरानी रियाल है दुनिया की सबसे सस्ती मुद्रा।
-*RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास दोबारा बने दुनिया के टॉप बैंकर*
-आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास को अमेरिका की 'ग्लोबल फाइनेंस' पत्रिका ने लगातार दूसरे साल वैश्विक स्तर पर शीर्ष केंद्रीय बैंकर का दर्जा दिया है।
- पत्रिका की इस सूची में A+ ग्रेड पर दास के अलावा बैंक ऑफ डेनमार्क के गवर्नर क्रिश्चियन केटल थॉमसन और स्विट्ज़रलैंड के थॉमस जॉर्डन (स्विस नैशनल बैंक के चेयरमैन) भी हैं।
-A+ ग्रेड उत्कृष्ट प्रदर्शन को दर्शाता है।
-*फडणवीस को स्पष्टीकरण देकर इस्तीफा दे देना चाहिए: बदलापुर घटना पर सुप्रिया सुले*
-बदलापुर (महाराष्ट्र) में सफाईकर्मी द्वारा 2 बच्चियों का यौन उत्पीड़न किए जाने के मामले में एनसीपी (शरद पवार गुट) सांसद सुप्रिया सुले ने कहा है । उप-मुख्यमंत्री और गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस को इस घटना पर स्पष्टीकरण देकर इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय का इस्तेमाल कर घरों,पार्टियों को तोड़ने में व्यस्त है।
-अगर लोगों ने आंदोलन नहीं किया होता तो यह घटना सामने नहीं आतीः सुले।
-*भैया' ने कपड़े उतारे थे और प्राइवेट पार्ट को टच किया था: बदलापुर की 4 वर्षीय यौन शोषण पीड़िता*
-ठाणे (महाराष्ट्र) के बदलापुर के एक स्कूल में दो बच्चियों का यौन शोषण किया गया है।
- इनमें से एक 4 वर्षीय बच्ची ने माता-पिता को बताया कि 'दादा' (भैया) ने उसके कपड़े उतारे थे और प्राइवेट पार्ट को टच किया था।
-वहीं पीड़िता के परिवारवालों को पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज करवाने के लिए 11 घंटे इंतज़ार करवाया गया था।
-मराठी में 'दादा' बड़े भाई को बोलते हैं ।
-*कसाब को फांसी दिलवा चुके वकील करेंगे बदलापुर में 2 बच्चियों के यौन उत्पीड़न केस में पैरवी*
-26/11 मुंबई आतंकी हमलों को लेकर आतंकी अजमल कसाब को फांसी की सज़ा दिलवा चुके वकील उज्ज्वल निकम को महाराष्ट्र सरकार ने बदलापुर में 2 बच्चियों के यौन उत्पीड़न के केस में विशेष सरकारी वकील नियुक्त किया है।
- स्कूल के टॉयलेट में सफाईकर्मी ने बच्चियों का कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया था और आरोपी गिरफ्तार हो चुका है।
-घटना के विरोध में मंगलवार को बदलापुर में हज़ारों लोगों ने किया था प्रदर्शन, जाम कर दिया था रेलवे ट्रैक।
*क्या FIR दर्ज कराने के लिए आंदोलन करने पड़ेंगे? बदलापुर मामले पर राहुल गांधी*
-लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने महिलाओं और बच्चियों के खिलाफ बढ़ते अपराधों को लेकर चिंता जताई है।
- उन्होंने कहा कि बदलापुर (महाराष्ट्र) में 2 मासूमों संग हुए अपराध के बाद उन्हें इंसाफ दिलाने के लिए तबतक कदम नहीं उठाया गया जबतक जनता सड़क पर नहीं आई।
-उन्होंने कहा, "क्या FIR दर्ज कराने के लिए अब आंदोलन करने पड़ेंगे?"
-एफआईआर दर्ज नहीं होना न सिर्फ पीड़ितों को हतोत्साहित करता है बल्कि अपराधियों का हौसला भी बढ़ाता है: राहुल।
-*एमवीए ने बदलापुर घटना के विरोध में 24 अगस्त को महाराष्ट्र बंद का किया आह्वान*
-महाविकास अघाड़ी (एमवीए) ने बदलापुर (महाराष्ट्र) में एक स्कूल में सफाईकर्मी द्वारा 4 वर्ष की 2 बच्चियों का यौन उत्पीड़न किए जाने के विरोध में 24 अगस्त को महाराष्ट्र बंद का आह्वान किया है।
- दरअसल एमवीए के घटक दलों कांग्रेस,शिवसेना (यूबीटी) और एनसीपी (शरद पवार गुट) ने मामले को लेकर बैठक की थी जिसमें यह फैसला लिया गया है।
-घटना को लेकर महाराष्ट्र में कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन किया गया।
-*महाराष्ट्र में महिला ने अदालत परिसर में की विशेष लोक अभियोजक की पिटाई*
-नवी मुंबई (महाराष्ट्र) के सीबीडी बेलापुर में 20 अगस्त मंगलवार को एक अदालत के परिसर में एक महिला ने विशेष लोक अभियोजक की कथित तौर पर पिटाई कर दी।
-बकौल पुलिस, महिला एक आपराधिक मामले में शिकायतकर्ता थी और वह अभियोजक से नाराज़ थी क्योंकि अदालत ने आरोपी को बरी कर दिया था।
- बकौल पुलिस, अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
-मामले में केस दर्ज कर लिया गया है: पुलिस।
-*रोडरेज की घटना में एसयूवी चालक ने महाराष्ट्र में कई को कुचला, घटना का वीडियो आया सामने*
-ठाणे (महाराष्ट्र) में रोडरेज की घटना में कार चालक ने कई लोगों को कुचल दिया है।
- घटना के वीडियो में चालक यू-टर्न लेने के बाद एक अन्य कार को टक्कर मारने के बाद उसे घसीटता हुआ भी दिखा।
- वहीं वीडियो में कई लोग आरोपी चालक की कार पर पत्थर मारते हुए दिखे। हादसे में 4 लोग घायल हुए हैं।
-पुलिस ने वीडियो सामने आने के बाद मामले का संज्ञान लिया है।
-*फार्मा कंपनी में विस्फोट की घटना में आंध्र में 15 लोगों की हुई मौत*
-अनाकापल्ले (आंध्र प्रदेश) में बुधवार को एक फार्मा कंपनी में विस्फोट की घटना में कम-से-कम 15 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हैं।
-एक अधिकारी ने दावा किया कि विस्फोट रिएक्टर साइट पर हुआ लेकिन रिएक्टर में नहीं।
- रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना लंच के समय हुई जिस वजह से मौके पर कम ही कर्मचारी मौजूद थे।
-घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
-*22 अगस्त को अपनी पार्टी का झंडा और गीत जारी करेंगे ऐक्टर विजय*
-तमिलागा वेत्री कड़गम प्रमुख और ऐक्टर विजय 22 अगस्त को अपनी पार्टी का झंडा और पार्टी का गीत जारी करेंगे।
-उन्होंने कहा कि पार्टी के झंडे को पार्टी मुख्यालय पर फहराया जाएगा।
- इस साल फरवरी में विजय ने पार्टी शुरू करने का एलान किया था और कहा था कि वह 2026 में होने वाला तमिलनाडु का विधानसभा चुनाव लड़ेंगे ।
-तमिलागा वेत्री कड़गम ने लोकसभा चुनाव में किसी भी गठबंधन का समर्थन नहीं किया था।
-*नसीरुद्दीन शाह-रत्ना पाठक ने की मुंबई में इज़रायल फिल्म फेस्टिवल रद्द करने की मांग*
-अभिनेता नसीरुद्दीन शाह और अभिनेत्री रत्ना पाठक समेत कई सेलिब्रिटीज़ ने मुंबई में 21-22 अगस्त को होने वाले इज़रायल फिल्म फेस्टिवल को रद्द करने की मांग की है।
-सभी ने राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम से कहा है कि यह स्क्रीनिंग ऐसे समय में हो रही है जब पूरी दुनिया युद्ध में इज़रायल के गाज़ा में नरसंहार की गवाह है।
-राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम से करीब 100 लोगों ने यह मांग की हैं।
*सरेराहचलतेचलते में आज बस इतना ही*/√•मैट्रो सीटी पोस्ट•
Comments