Version Conflict: *मुंबई के जावेरी बाजार की धनजी स्ट्रीट में शानदार तरीक़े से मनाई गई भंडारा के साथ दहीं हांडी*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*मुंबई के जावेरी बाजार की धनजी स्ट्रीट में शानदार तरीक़े से मनाई गई भंडारा के साथ दहीं हांडी*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई





【मुंबई/रिपोर्ट स्पर्श देसाई】मुंबई की जावेरी बाजार की सवासो साल पुरानी धनजी स्ट्रीट, पुराना जावेरी बाजार में आदेश्रर मार्केट एशोसिएशन की ओर प्रतिवर्ष की तरह इस साल भी जन्माष्टमी के निमित्त दहीं हांडी और भव्य भंडारा का आयोजन हुआ । यहां पिछले 19 सालों से इस कार्यक्रम का आयोजन होता आ रहा हैं। इसका आयोजन "रिचा इंटरनेशनल" के राजू भाई जैन, °जेके ब्रधर्स" के सीइओ कन्हैयालाल काकड और "गुप्ता बुक सेंटर" के हौंसला प्रसाद गुप्ता यह तिनों समाजसेवी ने किया । जेके ब्रधर्स के  कनैयालाल काकड़ के पिताजी ने इस का आयोजन का प्रारंभ 19 साल पहले छोटे पैमाने पर किया था जो आज एक वटवृक्ष की तरह फैल गया है।

इस 19 वें साल के कार्यक्रम के मुख्य महमानों में महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष मा.राहुल नार्वेकर जी, झारखंड भाजपा मोर्चा के मुंबई अध्यक्ष ठाकुर मनोज सिंह जी, नगरसेवक सी वार्ड के आकाशराज पुरोहित,पूर्व नगर सेवक जनक संधवी, इब्जा के राष्ट्रीय स्पोक्सपर्सन सुरेंद्र मेहता, इब्जा मुंबई के पूर्व अध्यक्ष व अग्रणी ज्वैलर्स कुमार जैन,आर पुखराज एंड कंपनी के सीइओ ज्वैलर्स अनिल जैन, सिद्धि विनायक मंदिर के ट्रस्टी राजाराम देशमुख, मुंबई सुवर्णकार संघ के सरचिटणीस अदीप वेर्नेकर, मुंबई मुंबा देवी मंदिर के अध्यक्ष हेमंत जाधव, भाजपा यूवा मोर्चा कोलाबा के गणेश राधिका प्रसाद दूबे,कामनाथ मंदिर के लावाकर शेट्टी व अनुप श्रीवास्तव, दागिना बाजार एशोसिएशन के अध्यक्ष राजूभाई सोलंकी, एनसीपी के नेता लोग नरेन्द्र राणे,प्रविण ठाकुर और विजय सिलेकर, पुलिस विभाग से एडिशनल कमिश्नर, साउथ रिजन अभिनव देशमुख साहब, एसीपी पुलिस कमिश्नर श्रीमती ज्योत्सना रासम,वरिष्ठ पुलिस निरिक्षक कालबादेवी डिवीजन ट्राफिक नितिन गायकवाड़ साहब व दूसरे लोग उपस्थित रहे थे। इन सभी महमानों का भावभरा स्वागत कर उन सभी का शाल,पगड़ी व  बूके व मोमेंट्स सम्मान किया गया था।
इस कार्यक्रम के सहयोगी रहे हेता जेम्स, सफारी बुलियन, रुल्स डायमंड प्रा.लि.जाओ इन्फ्रा कंट्रक्शन व आदेश्रर मार्केट के कर्मठ व्यापारी मंडल जिसमें राजेश तांतेड़, जयंती भाई,सोहनलाल, वर्मा जेम्स, केतनभाई,मुकेश धाकड़ और जयेश भाई ।
इस आदेश्रर मार्केट की दहीं हांडी गिरगांव के गैरेयाओंने फोडी थी। उनके नायक का मोमेंट व नगद रकम से सम्मानित किया गया था। उसके बाद हुए भंडारे का लाभ करीब 5 हजार लोगों ने लिया था। भंडारे की सेवा के कार्य कर्ता रहे अशोक शाह, नलिन शाह,अतुल पंड्या, मंगरु गुप्ता, अशोक चौरसिया, रंजीत गुप्ता, नरेन्द्र ठाकुर, दलपत सोलंकी और रमेश कदम ।
पूरे कार्यक्रम का सुचारू रूप से संचालन किया रमेश जैन व नथ्थू चौरसिया ने।


इस कार्यक्रम को कवरेज करनेवाले पत्रकारों में शिवा जयसवाल, नेहासिंह, रवि यादव, महेंद्र गुप्ता, परेश मिस्त्री, जैक चुनावाला व वरिष्ठ पत्रकार स्पर्श देसाई का भी शाल बूके से सम्मानित किया गया था। कार्यक्रम में प्रासंगिक भाषण हुए थे। सबने इस आयोजन की सराहना की थी। 【Photos by MCP】

★ब्यूरो रिपोर्ट स्पर्श देसाई√•Metro City Post•News Channel•दहीं हांडी#मुंबई#जन्माष्टमी#भंडारा#धनजी स्ट्रीट#जावेरी बाजार#आदेेश्वर मार्केट

Comments

Popular posts from this blog

*मुंबई में अगले तीन दिन भारी बारिश, कल जल प्रलय हो सकता है मुंबई में भारी बारिश का अनुमान, बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*तेलंगाना में 300 करोड़ रुपये का 200 किलो सोना और 105.58 करोड़ की नकदी जब्त*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*संचार के द्वारपाल: समाचारों को प्राथमिकता देने में पत्रकार की महत्वपूर्ण भूमिका*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई