कुल बजट के हिसाब से साल 2008-2009 में शिक्षा बजट 5.4 बढ़कर साल 2019-20 में 9.5 हो गया लेकिन इसी दौरान एम.सी.जी.एम.स्कूलों में छात्रों की संख्या में 33%की गिरावट देखी गई / रिपोर्ट स्पर्श देसाई

◆Photos Courtesy Google◆ मुंबई/ रिपोर्ट स्पर्श देसाई मुंबई कीजानीमानी सामाजिक संस्था प्रजा फाउंडेशन की ओर से दिनांक 7 दिसंबर मुंबई मेंआयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मनपा स्कूलों की स्थिति पर अपनी रिपोर्ट जारी करते हुए मुंबई की सहकारी स्कूलों की शिक्षा स्थिति पर। प्रकाश डाला गया । प्रजा फाउंडेशन के अध्यक्ष निताई मेहता ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि शिक्षा घर घर पहुंचे उस हेतु 86वें संविधान संशोधन साल 2002 के जरिए मौलिक अधिकारबनाया गयाऔर उसके तहत नि:शूल्क बाल शिक्षा का अधिकार आर.टी.ई.साल 2009 माध्यम से लागु किया गया । लेकिन दू:ख की बात यह हैं किजिन्हें यह फायदा मिलना चाहिए ,उन लोगों को लापरवाह शिक्षा विभाग का खामियाजा भुगतना पड़ रहा हैं । आंकड़ो के जरिए यह खुलासा मिल रहा हैं कि मुंबई के नगर निगम MCGM स्कूलों में छात्रों के प्रवेश के आंकड़ों लगातार गिरावट आती रही हैं । साल 2014-15 की तुलना में साल 2018-19 में 96,336 कम से छात्रों ने प्रवेश लिया । जो बिते पांच सालों में करीब 24 % की गिरावट दिखा रहाहैं । जबकि पहली कक्षा का हिसाब देखें तो उसमें भी प्रवेश साल 2009-2010 में 67,477...