मुम्बई में अडानी इलेक्ट्रिसिटी के खिलाफ सड़को पर उतरी जनता, युवा कांग्रेस ने संभाला मोर्चा / रिपोर्ट स्पर्श देसाई

                 



 Photos Courtesy Google



 मुंबई/ रिपोर्ट स्पर्श देसाई

अडानी इलेक्ट्रिसिटी ने मुंबई उपनगर में बिजली वितरित करने का जिम्मा रिलायंस एनर्जी से अगस्त 2018 में लिया था। इसके बाद से ही बिजली बिलों में भारी बढ़ोत्तरी की शिकायत आम जनता के द्वारा किया जा रहा है। कई उपभोक्ताओं का दावा है कि समय रहते बिल न भरने के कारण उनके ऊपर लाखों रुपये का जुर्माना कंपनी द्वारा लगाया जा रहा है। 

इस मुद्दे पर मुंबई यूथ कांग्रेस के उत्तर पश्चिम जिला इकाई ने अडानी इलेक्ट्रिसिटी के ख़िलाफ़ मोर्चा खोल दिया है। सुफ़ियान हैदर के नेतृत्व में हजारों की संख्या में आम जनता ने अंधेरी वेस्ट में स्थित अडानी के कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया । उन्होंने माँग की है कि दिल्ली के तर्ज़ पर मुम्बई की जनता को भी 300 यूनिट तक मुफ़्त बिजली दी जाए । मुंबई कांग्रेस के महासचिव व पूर्व नगरसेवक मोहसिन हैदर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जनता पर किसी भी प्रकार का जुर्माना लगाने का हक किसी निजी कंपनी को नहीं है।अडानी कंपनी जुर्माने के नाम पर जनता को लूटने के मंसूबे कभी पूरे नहीं होने दिए जाएंगे ।  

जिलाध्यक्ष क्लाइव डायस के नेतृत्व में कांग्रेस के पदाधिकारियों का प्रतिनिधि मंडल के द्वारा विभिन्न माँगो का ज्ञापन पत्र भी कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों सौंपा गया । इस धरना प्रदर्शन में स्थानीय नगरसेविका मैहर हैदर, राजकुमार यादव, वेंकट रेड्डी ,प्रितेश तिवारी, रऊफ सौफी, मनोज यादव के साथ साथ सैकड़ो महिलायें व युवा कार्यकर्ता मौजूद थे ।

√●Metro City Post #MCP● News Channel ◆ के लिए...

Comments

Popular posts from this blog

*मुंबई में अगले तीन दिन भारी बारिश, कल जल प्रलय हो सकता है मुंबई में भारी बारिश का अनुमान, बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*तेलंगाना में 300 करोड़ रुपये का 200 किलो सोना और 105.58 करोड़ की नकदी जब्त*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*संचार के द्वारपाल: समाचारों को प्राथमिकता देने में पत्रकार की महत्वपूर्ण भूमिका*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई