बढ़ते हुए कोहरे की वजह से पूर्वोत्तर रेलवे की 28 एक्सप्रेस ट्रेनें 16 दिसंबर से 30 जनवरी तक हुई निरस्त / रिपोर्ट स्पर्श देसाई


             


            ● Photo Courtesy Google●
  
                  मुंबई/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

बढ़ते हुए कोहरे की वजह से पूर्वोत्तर रेलवे की 28 एक्सप्रेस ट्रेनें 16 दिसंबर से 30 जनवरी तक हुई निरस्त  । कोहरे के अंदेशे के चलते पूर्वोत्तर रेलवे की 28 एक्सप्रेस ट्रेनें 16 दिसंबर से 30 जनवरी तक निरस्त कर दी गई है। इसमें गोरखपुर से होकर जाने वाली 10 ट्रेनें शामिल हैं। इसके अलावा 25 ट्रेनों का फेरा कम किया गया है। दो ट्रेनें बीच रास्ते तक ही जाएंगी, जबकि छह ट्रेनों को रास्ता बदलकर चलाया जाएगा। रेल प्रशासन ने सूची जारी दी है। निरस्त ट्रेनों में बूक हो चूके टिकटों को कैंसल कराने में अतिरिक्त शुल्क की कटौती नहीं की जाएगी। कृषक एक्सप्रेस वाराणसी की जगह मऊ स्टेशन से गोरखपुर होते हुए लखनऊ के लिए चलाई जाएगी।

रास्ता बदलकर चलेंगी ये ट्रेनें :
पटना-कोटा के बीच चलने वाली 13237, 13238 व 13239, 13240 पटना-कोटा एक्सप्रेस कानपुर-टुंडला-आगरा-मथुरा-भरतपुर की जगह कानपुर-फर्रुखाबाद-कासगंज-मथुरा के रास्ते चलेगी। इसी तरह इलाहाबाद-मिर्जापुर-व्यासनगर होकर जाने वाली 18631, 18632 गरीबनवाज एक्सप्रेस इलाहाबाद-मंडुआडीह-वाराणसी होकर चलेगी।

देशभर में 62 ट्रेनें हुई निरस्त :
रेलवे बोर्ड ने देशभर में 62 एक्सप्रेस ट्रेनों को निरस्त किया है। ये ट्रेनें देश के विभिन्न जोन से होकर जाने वाली हैं। इसके अलावा 48 एक्सप्रेस ट्रेनों का फेरा कम किया गया है। इसमें रोजाना चलने वाली कई ट्रेनें अब सप्ताह में दो से तीन दिन ही चलेंगी।

जो  ट्रेनें  रद कर दी गई हैं, वो इस प्रकार है :
15111- छपरा-वाराणसी सिटी इंटरसिटी
15112- वाराणसी सिटी-छपरा इंटरसिटी
15105- छपरा-नौतनवां इंटरसिटी
15106- नौतनवां-छपरा इंटरसिटी
15033 - हरिद्वार-रामनगर एक्सप्रेस
15034 - रामनगर-हरिद्वार एक्सप्रेस
15071 - मऊ-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस
15072 - लखनऊ-मऊ जंक्शन एक्सप्रेस
05306 - फर्रुखाबाद-कानपुर अनवरगंज स्पेशल
05305 - कानपुर अनवरगंज-फर्रुखाबाद स्पेशल
15105 - छपरा-गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस
15106 - गोरखपुर-छपरा इंटरसिटी एक्सप्रेस
14213 - वाराणसी-गोंडा इंटरसिटी एक्सप्रेस
14214 - गोंडा-वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस
14616 - अमृतसर-लखनऊ एक्सप्रेस
14615 - लखनऊ-अमृतसर एक्सप्रेस
12523 - न्यू जलपाईगुड़ी-नई दिल्ली एक्सप्रेस
12524 - नई दिल्ली-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस
14523 -  मुजफ्फरपुर-अंबाला कैंट एक्सप्रेस
14524 - अंबाला कैंट-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस
12424 - नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ टाउन राजधानी
12423 -डिब्रूगढ़ टाउन-नई दिल्ली राजधानी
14006 -  आनंद विहार-सीतामढ़ी लिच्छवी एक्सप्रेस
14005 - सीतामढ़ी-आनंद विहार लिच्छवी एक्सप्रेस
14673 - जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस शहीद एक्सप्रेस
14674 - अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस शहीद एक्सप्रेस
12179 - लखनऊ जं.-आगरा कैंट इंटरसिटी
12180 - आगरा कैंट-लखनऊ इंटरसिटी

●रिपोर्ट स्पर्श देसाई √●Metro City Post # MCP●News Channel ● के लिए...

Comments

Popular posts from this blog

*मुंबई में अगले तीन दिन भारी बारिश, कल जल प्रलय हो सकता है मुंबई में भारी बारिश का अनुमान, बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*तेलंगाना में 300 करोड़ रुपये का 200 किलो सोना और 105.58 करोड़ की नकदी जब्त*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*संचार के द्वारपाल: समाचारों को प्राथमिकता देने में पत्रकार की महत्वपूर्ण भूमिका*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई