जिसको बताया जा रहा था, सम्मानित अध्यापक,वह निकला बड़ा स्टाम्प चोर / रिपोर्ट स्पर्श देसाई
मुंबई / रिपोर्ट स्पर्श देसाई
गत दिनों हाई कोर्ट के पूर्व सी०जी०सी० पवन पांडेय के कब्जे वाले खेत पर बलपूर्वक कब्जा करने को लेकर चर्चा में आये यशस्वी, परम ज्ञानी, शिक्षा विशारद ब्राह्मण कुल भूषण, तक्षशिला नालंदा विश्वविद्यालय के अवध संस्करण,श्री राम जानकी महाविद्यालय रामनगर अमावासूफी के प्राचार्य डॉ अवधेश शुक्ला के साले नंद कुमार मिश्र स्टाम्प चोरी की शिकायत दर्ज कराई गई ।जांच में बुरे फंस गए सहायक आई ०जी०को भेजी गई जांच रिपोर्ट में गाटा संख्या१०२८,१०२६व१०८७के बैनामो में तीन लाख बारह हजार चार सौ चालीस रुपए की राजस्व क्षति अर्थात स्टाम्प चोरी पकड़ी गई। इस संदर्भ में सहायक आई ०जी०महेश कुमार मिश्र ने बताया कि उक्त मामले में तीन एफ ०आई०आर०D 2019042,30003705,34,27व3050 दर्ज करके डी०एम० अनुज कुमार झा ने विचार हेतु ए०डी०एम० (एफ०आर०)को भेज दिया है।
रिपोर्ट स्पर्श देसाई √● Metro City Post # MCP●News Channel ● के लिए...
Comments