अग्निशिखा का अन्तर्राष्ट्रीय साहित्य महोत्सव २४/२५ दिसम्बर २०१९ को होगा मुंबई में / रिपोर्ट स्पर्श देसाई

        
                     ◆Photo by Agency◆



                   मुंबई  / रिपोर्ट स्पर्श देसाई

अखिल भारतीय अग्निशिखा मंच की ओर से मुम्बई में पहली बार २४/२५ दिसम्बर को मारवाड़ी फतेहपुरिया पंचायती वाड़ी दूसरी पान्जरापोल लेन के सी पी टैंक मुंबई -४ स्थित  दो दिवसीय अग्निशिखा अंतर्राष्ट्रीय साहित्य महोत्सव मुम्बई का आयोजन संस्था अध्यक्ष श्रीमती अलका पाण्डेय के नेतृत्व में आयोजित होने जा रहा है. जिसमें देश विदेश से २०० से अधिक साहित्यकार एवं बुद्धिजीवी भाग लेंगे. इस दो दिवसीय साहित्यिक महाकुम्भ में १० अलग-अलग सत्रों में साहित्य,राजनीति,शिक्षा,लोकगीत कला एवं उसके सम्वर्धन से जुड़े विषयों पर परिचर्चा एवं विमर्श होगा. जिस पर देश विदेश से आये हुए साहित्यकार एवं बुद्धिजीवी अपने- अपने विचार रखेंगे एवं उन विचारों पर चर्चा होगी. दोनों दिन के सांध्यकालीन सत्र में भव्य कवि सम्मेलन होगा. संस्था की ओर से पंजीकृत साहित्यकारों एवं अतिथियों के लिए दो दिनों के आवास एवं भोजन की भी व्यवस्था की गयी है. समारोह का उद्घाटन वरिष्ठ साहित्यकार श्रीमती सुधा अरोड़ा के हाथों होगा.इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में महाराष्ट्र हिन्दी साहित्य अकादमी के कार्याध्यक्ष श्री शीतला प्रसाद दुबे भी उपस्थित रहेंगे. स्वागत भाषण संस्था की अध्यक्ष श्रीमती अलका पाण्डेय करेंगी. विषय प्रवर्तन वरिष्ठ शायर कुमार जैन करेंगे उद्घाटन सत्र का संचालन युवा साहित्यकार एवं प्रसिद्ध मंच संचालक पवन तिवारी करेंगें. प्रथम सत्र पुस्तक लोकार्पण का होगा. दूसरे सत्र में साहित्यकारों का सम्मान होगा. तीसरा सत्र विशेष रूप से उल्लेखनीय है क्योंकि उसमें राज भाषा हिंदी का वैश्विक स्वरुप एवं चुनौतियाँ विषय पर विद्वानों द्वारा चर्चा होगी. चौथा सत्र लघुकथाओं का होगा. पांचवा सत्र मराठी भाषियों का हिन्दी साहित्य में योगदान जैसे महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा होगी. दिन का आख़िरी सत्र कवि सम्मेलन का होगा. जिसमे देश विदेश से आये कवि अपनी रचनाओं का पाठ करेंगे. दूसरे दिन अर्थात २५ दिसम्बर २०१९ को सुबह का पहला सत्र योग का होगा. दूसरा सत्र बेहद ज्वलंत मुद्दे पर आधारित है. विषय है मंचीय साहित्य एंव पाठ्यक्रम साहित्य की दूरियाँ और उनके कारण. तीसरा सत्र भारत के विविध लोकगीत,कलाएं एवं उनका संवर्धन पर है. चौथा सत्र सम्मान एवं पाँचवा कवि सम्मेलन का होगा. इसके बाद चायकाल और फिर समापन होगा. 
   अधिक जानकारी के लिए संस्था अध्यक्ष एवं इस कार्यक्रम की संयोजक श्रीमती अलका पाण्डेय से निम्नलिखित नम्बरों पर सम्पर्क किया जा सकता है.
सम्पर्क - ९९२०८९९२१४ /८३६९८५३०८४

◆रिपोर्ट स्पर्श देसाई √●Metro City Post # MCP●News Channel ●के लिए...

Comments

Popular posts from this blog

*मुंबई में अगले तीन दिन भारी बारिश, कल जल प्रलय हो सकता है मुंबई में भारी बारिश का अनुमान, बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*तेलंगाना में 300 करोड़ रुपये का 200 किलो सोना और 105.58 करोड़ की नकदी जब्त*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*संचार के द्वारपाल: समाचारों को प्राथमिकता देने में पत्रकार की महत्वपूर्ण भूमिका*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई