महावीर मानव सेवा ग्रुप मुम्बई द्वारा कम्बल वितरण कार्यक्रम हुआ शुभारंभ, अब भारत भर में होगा कम्बल वितरण / रिपोर्ट स्पर्श देसाई
मुंबई / रिपोर्ट स्पर्श देसाई
मुंबई के पायधुनी के अति प्राचीन जैन गोडीजी मंदिर परिसर के बाहर महावीर मानव सेवा ग्रुप मुंबई द्वारा दिनांक 12-12-2019 को रात्रि कम्बल वितरण कार्यक्रम में परम पुज्य तपागच्छाधिपति आ.श्री वि प्रेम सुरीश्र्वरजी म.सा आजीवन चरणोपासक आ.श्री.वि कुलचन्द्र सुरीश्र्वरजी (के.सी) म.सा की शुभ निश्रा प्रदान की एवं गुरूदेव ने मांगलिक सुनाकर मानव सेवा के लिए हमें मार्गदर्शक दिए। एवं मुख्य अतिथि पुर्व केबिनेट मंत्री राज .के पुरोहितजी एवं नगर सेवक आकाश जी पुरोहित विशेष अतिथि समाजसेवी मानव सेवा प्रेमी प्रकाशजी ढालावत, समाजसेवी-प्रविणजी मेहता मुण्डारा, समाजसेवी मानव सेवा,जिवदया प्रेमी-भरतजी सी जैन लालबाग, नारायण सेवा संस्था शाखा प्रमुख कमलजी लोढ़ा, बाबुलालजी गोल्ड, समाजसेवी प्रसांत जी गोडीजी कम्बल वितरण के विशेष लाभार्थी ,मानव सेवा प्रेमी जयन्त भाई/सावलचंदजी मेंगलवा ,मानव सेवा प्रेमी-जेकी भाई मिठालालजी ,मानव सेवा प्रेमी-रमेश जी सेठिया के शुभ हाथों से कम्बल वितरण का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का महावीर मानव सेवा ग्रुप मुम्बई द्वारा बहुमान किया गया। इस सम्पुर्ण कार्यक्रम का मंच संचालन धार्मिक गुरूजी विक्की सर, ने अपनी मधुर शब्दों से किया। कंबल वितरण कार्यक्रम में 30 से ज्यादा ग्रुप जेसे श्री वरकाणा जैन मित्र मण्डल बोम्बे , श्री महावीर फाउंडेशन,श्री अलर्ट ग्रुप भुलेश्वर,श्री शांति कुशल मण्डल, महावीर मानव सेवा ग्रुप मुम्बई शाखा भायंदर,
महावीर मानव सेवा ग्रुप मुम्बई शाखा विरार,
श्री गोडीजी नवयुवक मंडल पाईधुनी,श्री पार्श्वनाथ नवयुवक मंडल गुलालवाडी,वीर तत्व युवा मंडल,,-नारायण सेवा संस्था शाखा भायंदर-युथ क्लब संस्था मोरसीम-महावीर मानव सेवा ग्रुप शाखा अंधेरी,पाबल ग्रुप,मानव सेवा ग्रुप लालबाग,का बहुमान महावीर मानव सेवा द्वारा किया गया। एवं वार्षिक लाभार्थी मागीलालजी फुलाजी धुम्बडीया सोना ग्रुप,मुकेश जी कटारिया,दिनेश भाई,श्री वरकाणा जैन मित्र मण्डल, राकेश भाई,दिपक भाई सायला,योगी भाई मेंगलवा, का बहुमान किया गया।व्यावस के लाभार्थी भुपेंद्र भाई पानीपत की भी अनूमोदना की गई।
और विक्रम कुशलराजजी सुराणा ने बताया कि 1800 से ज्यादा कम्बल वितरण का कार्यक्रम मुम्बई पाईधुनी गोडीजी मंदिर के सामने शुभारंभ हुआ । जो कि आगे मुम्बई,पाईधुनी,फोर्ट, मरिन लाईन ग्राटरोड मुम्बई सेंट्रल आदि स्थानों पर होगा । जिसके तहत रात्रि कम्बल वितरण कार्यक्रम एवं मुम्बई के बाहर बांद्रा,अंधेरी कांदिवली,भाईदर,विरार भायखला,लालबाग,मोना, टिटवाला,पालितणा,समेतशिखरमोहनखेड़ा, अहमदाबाद, सांचोर, वरकाणा सोनाणा,फालना, पाली नाडोल,मारवाड़ जंक्शन,सायला, बागोड़ा,गोल, जोधपुर,आदि स्थानों पर महावीर मानव सेवा ग्रुप मुंबई के सदस्यगण करेंगे कम्बल वितरण। इस समय तत्काल समाचार के संपादक सुरेश माली, कमलेश भाई गांधी,रमेश जी,मुकेश जी सेठिया,करण महेता,राजुजी भंसाली,अक्षय भाई, आकाश भाई,मनिष भाई,प्रदिप भाई,प्रकाश भाई, कुमार भाई,कोशल भाई,भावेश भाई, विपिन जी कोठारी,किरण महेता,दिलिप भाई,विपुल भाई,भरत भाई,विशाल भाई , राकेश भाई,किशोर भाई, बाबुलालजी गोल्ड जैन आदी महानुभावों की उपस्थिति रही थी ।
रिपोर्ट स्पर्श देसाई √●Metro City Post # MCP● News Channel ● के लिए...
Comments