Posts

अप्रैल से जून के दौरान सोने की जागतिक डिमांड 11℅ प्रश गिरकर 1015,7 टन की रही : वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल / रिपोर्ट स्पर्श देसाई

वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल ने हाल कम दिनों में जारी की गोल्ड डिमांड ट्रेंड्स नामक एक हेवाल में बताया हैं कि इस साल अप्रैल से जून की तिमाही में  कोरोना के कारण नियंत्रित और लाकडाउन के मदेनज़र सोने मैं  जागतिकं डिमांड पिछले साल की तुलना में इसी वक़्त के दौरान 1136.9 टन के सामने 1015.9 टन की रही थी । जागतिक बिमारी कोरोना के कारण संसार की आर्थिक वृद्धि पर विपरीत असर से सोने में सुरक्षा हेतु निवेश लक्षी डिमांड पिछले साल की इसी वक़्त की तुलना में 98 ℅ बढ़कर 582.9 टन की तह पर रही थी । इस कैटगरी में डिमांड प्रमुख तौर पर सोने के बार्स औऱ कोईन्स की डिमांड 32 ℅ गिरकर 148.8 टन की तह पर रही थी । जबकि ईटीएफ की डिमांड पिछले साल के इसी वक़्त के दौरान 76.1 टन के सामने 300 प्रश से बढ़कर 434.10 टन तह तक रही का हेवाल में बताया गया है औ । कोरोना के कारण सोने के लिए एक नया प्लेट फोर्म तैयार हुआ था । इस बिमारी की नेगेटिव असर को रोकने राष्ट्रीय कृत बैंक ने एलान किया स्टिम्युलस पैकेज, सरकारी बोन्ड़ पर निचले तह के व्याज़ दर और प्रवाहिता में वृद्धि होने से सोने की ईटीएफ फंडों में साल की पहली छमाही में ...

अभिनेता संजय दत्त अस्पताल में हूए भर्ती, सांस लेने की तकलीफ / रिपोर्ट स्पर्श देसाई

Image
Photo Courtesy Google अभिनेता संजय दत्त ने अस्पताल में भर्ती कराया गया  / रिपोर्ट स्पर्श देसाई इस संदर्भ  में संजय दत्त का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने कहा कि बॉलीवुड अभिनेता को एक गहन देखभाल अस...

धन निकासी पर नही देना होगा ATM चार्ज S B I ने शुरू की yono योजना अब मर्जी जितनी बार करें ATM का प्रयोग / रिपोर्ट स्पर्श देसाई 【 मुंबई / रिपोर्ट स्पर्श देसाई 】 बैंक सेपैसे निकालने के लिए आजकल सभी लोग ATM का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि अब बैंकों ने ATM से पैसे निकालने (ATM Transactions) की संख्या को भी लिमिटेड कर रखा है । अगर ग्राहक तय लिमिट से ज्यादा बार पैसे निकालते हैं तो उनको इस पर चार्ज देना होता है । SBI ने अपने ग्राहकों को इस शुल्क से बचने के लिए पैसे निकालने का एक नया तरीका सुझाया है । भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) के खाताधारक एटीएम से बिना कार्ड के भी योनो सुविधा के जरिये पैसे निकाल सकते हैं, उन्हें एटीएम लेनदेन के लिए कोई शुल्क नहीं देना होता है । योनो ऐप से कैसे निकाल सकते हैं पैसे SBI YONO ऐप से पैसे निकालने के लिए सबसे पहले पहले आपको yono ऐप डाउनलोड करना होगा । इसके बाद नेटबैकिंग यूजर आईडी और पासवर्ड डालें । एक्टिव यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करने के बाद दोबारा लॉगिन पर क्लिक कीजिए । अब आपको एसबीआई योनो डैशबोर्ड नजर आएगा, यहां पर अकाउंट की सारी जानकारी मिल जाएगी । अब कार्ड के बिना कैश निकालने के लिए वेबसाइट में नीचे की ओर 'माई रिवार्ड्स' सेक्शन में स्क्रॉल करें । यहां पर 6 आप्शन YONO Pay, YONO Cash, Bill Pay, Products, Shop, Book & Order जैसे विकल्प नजर आएंगे । इनमें से आपको YONO Cash टैब पर क्लिक करना है । यहां पर रोज के लेनदेन लिमिट की जानकारी मिलेगी । आप एक ट्रांजेक्शन में 500 रुपये से 10,000 रुपये तक निकाल सकते हैं । योनो के जरिए एसबीआई एटीएम से आप अधिकतम 20,000 रुपये निकाल सकते हैं । बिना डेबिट कार्ड या बिना योनो ऐप के जरिये यह ट्रांजेक्शन किया जा सकता है । ट्रांजेक्शन के लिए 6 अंकों का YONO कैश पिन दर्ज करके YONO वेबसाइट के जरिये नकद निकासी का प्रोसेस शुरू करे । इस सर्विस में दो तरह से पुष्टि की जाती है पहला 6 अंकों का नकद पिन, जिसे आपको वेबसाइट पर बनाना होगा । दूसरा आपके मोबाइल नंबर पर एसएमएस के जरिए 6-अंकों का रेफरेंस नंबर मिलेगा। ★रिपोर्ट स्पर्श देसाई √● Metro City Post● News Channel●

@

◆News in Brief ... सरेराह चलते चलते .../ रिपोर्ट स्पर्श देसाई दिनांक 15/ जूलाई 2020 ★जम्मू-कश्मीर- सरकारी नौकरियों में 100% आरक्षण मामला, वहां के लोगों को 100% आरक्षण का मामला, आरक्षण देने को चुनौती के मामले में सुनवाई, SC ने याचिका पर विचार से इनकार किया, SC ने याचिकाकर्ता को HC जाने को कहा. ★दिल्ली- आपसी झगड़े में युवक की बेरहमी से पिटाई, बल्ले से युवक की बेरहमी से पिटाई की गई, CCTV कैमरे में कैद हुई वारदात, गंभीर हालत में युवक अस्पताल में भर्ती, आदर्श नगर में युवक की बेरहमी से पिटाई। ★लखनऊ- KGMU ने जारी की कोरोना जांच रिपोर्ट, जांचे गए 3851 सैपल में 235 पॉजिटिव मिले, लखनऊ में 67 नए कोरोना संक्रमित, संभल में 46, मुरादाबाद में 28 नए केस, हरदोई में 19, कन्नौज में 10 नए केस, सुल्तानपुर,पीलीभीत में 1-1 नए मरीज, आजमगढ़ में 2, उन्नाव में 2 नए मरीज, अमेठी में एक, शाहजहांपुर में 21 नए केस, बाराबंकी में 18, अयोध्या में 19 नए केस मिले। ★लखनऊ- NHM ने कोरोना टेस्ट की आंकड़ा बताया, पहले 6 लाख टेस्ट 4 महीने में हुए, 24 जून तक 603390 टेस्ट हुए थे, बीते 20 दिन में 6.28 लाख टेस्ट हुए, यूपी में अब तक 12,31,939 टेस्ट हुए, यूपी में कोरोना टेस्ट की रफ्तार तेज हुई , हर दिन 50 हजार कोरोना टेस्ट का लक्ष्य। ★लखनऊ- नगर निगम में 50% स्टाफ के साथ काम, 50 % कर्मचारियों को बुलाने के निर्देश, समूह ग, घ कर्मचारियों को लेकर निर्देश, रोस्टर के हिसाब से बुलाए जाएंगे कर्मचारी, नगर आयुक्त इंद्रमणि त्रिपाठी ने दिए निर्देश। ★लखनऊ- लोहिया संस्थान के डॉयरेक्टर की शिकायत, सीएम पोर्टल पर डॉयरेक्टर की शिकायत, डॉयरेक्टर नुजहत हुसैन की शिकायत की , गैर-शैक्षणिक पदों की भर्ती को लेकर शिकायत, डॉयरेक्टर नुजहत हुसैन पर गंभीर आरोप। ★बलरामपुर- सैन्य अधिकारी का अभी तक नहीं लगा पता, सांसद दानिश अली,रिजवान जहीर ने लिखा पत्र, रक्षा मंत्री को पत्र लिखकर ढूंढने की मांग, सेकंड कमांड अफसर सुबहान 24 दिन से लापता, चीन सीमा पर सड़क निर्माण करा रहे थे सुबहान, लद्दाख से कार से लौटते समय हादसे की आशंका। ★बरेली- कोरोना पॉजिटिव व्यापारी नेता भूख हड़ताल पर, शोभित सक्सेना अस्पताल में भूख हड़ताल पर, अस्पताल प्रशासन पर बदइंतजामी के आरोप, अपने खर्चे पर SRMS मेडिकल कॉलेज में भर्ती, कोविड 19 लेवल 2 हॉस्पिटल में है भर्ती, रुपए खर्च के बावजूद नहीं मिलता खाना,नाश्ता, अनिश्चित कालीन हड़ताल पर बैठे व्यापारी नेता, दो दिन पहले पॉजिटिव आये थे व्यापारी नेता। ★गोंडा- युवक की निर्मम हत्या से इलाके में सनसनी, मछली मारने के विवाद में की गई हत्या, कल साथियों संग तालाब मछली मारने गया था, छपिया पुलिस ने युवक का शव कब्जे में लिया, परिजनों से जानकारी पूछताछ में जुटी पुलिस, छपिया थाना क्षेत्र के विश्नोहरपुर का मामला। ★कौशाम्बी- चायल तहसील के भरवारी में बनेगा बस स्टॉप, 5 करोड़ 81 लाख की लागत से बनेगा बस स्टॉप, कल सीएम योगी ऑनलाइन करेंगे शिलान्यास, डीएम सीडीओ ने तैयारियों का लिया जायजा, सीएम ने पिछले साल की थी घोषणा।।। ★सीतापुर- ब्रांच मैनेजर भी निकली कोरोना पॉजिटिव, बैंक आफ इंडिया हरगांव की मैनेजर पॉजिटिव, लखीमपुर से प्रतिदिन करती थी अपडाउन, पति के पॉजिटिव आने के बाद कराई थी जांच, CMO आलोक वर्मा ने की पुष्टि। ★कौशाम्बी- चायल तहसील के भरवारी में बनेगा बस स्टॉप, 5 करोड़ 81 लाख की लागत से बनेगा बस स्टॉप, कल सीएम योगी ऑनलाइन करेंगे शिलान्यास, डीएम सीडीओ ने तैयारियों का लिया जायजा, सीएम ने पिछले साल की थी घोषणा। ★अयोध्या- बब्लू खान ने हनुमान का पाठ किया , भव्य राम मंदिर समर्थक हैं बब्लू खान, भव्य राम मंदिर निर्माण के लेकर पाठ, विशालतम मंदिर निर्माण के लिए पाठ, 108 बार हुआ हनुमान चालीसा का पाठ, बब्लू खान और परमहंस दास की किया पाठ। ★कानपुर- अपहरण और कथित फिरौती का मामला, ऑडियो में अपहरण कर्ता मांग रहा फिरौती, अपहरण कर्ता का ऑडियो हुआ वायरल, अपहृत युवक के पिता का ऑडियो वायरल, अपहरण कर्ता पीड़ित पिता को दे रहा धमकी, बर्रा पुलिस आरोपियों को नहीं पकड़ पाई, बर्रा इंस्पेक्टर बड़ी वापरवाही आई सामने। ★कानपुर- ऑनलाइन क्लासेज में टीचर ने दी धमकी, व्हाट्सएप ग्रुप पर बच्चों को धमकी दी, धमकी का ऑडियो हो रहा वायरल, बिठूर के सेंट जेवियर्स स्कूल का मामला। ★बाराबंकी- सपा पार्टी कार्यकर्ताओं का अनोखा विरोध, सड़क में हो रहे बड़े बड़े गड्ढों पर विरोध, बड़े-बड़े गड्ढों में धान की बुवाई की, जहांगीराबाद में सपा पार्टी का विरोध।

This is Metro City Post News Channel's Blood Spot..

दिव्यांग भी अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को दिए गए लाभों के समान हकदार हैं  : सुप्रीम कोर्ट  / रिपोर्ट स्पर्श देसाई

Image
         .【मुंबई / रिपोर्ट स्पर्श देसाई 】 सुप्रीमकोर्ट ने कहा है कि दिव्यांग लोग भी सामाजिक रूप से पिछड़े हैं और इस प्रकार वो अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को दिए गए लाभों के समान योग्य हैं।  पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ अपील पर विचार करते हुए *न्यायमूर्ति रोहिंटन फली नरीमन की अध्यक्षता  वाली पीठ ने कहा कि यह पिता /प्राकृतिक संरक्षक के माध्यम से अनमोल भंडारी (नाबालिग ) बनाम दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी 2012 (131) DRJ 583* मामले में दिल्ली उच्च न्यायालय के फैसले में निर्धारित सिद्धांत का 'अनुसरण' कर रही है। याचिकाकर्ता, जो दिमागी रूप से 50% की सीमा तक अक्षम है, उसने शारीरिक / मानसिक रूप से विकलांग छात्रों के लिए फाइन आर्ट में डिप्लोमा कोर्स के लिए आवेदन किया था। उन्होंने कॉलेज द्वारा जारी प्रॉस्पेक्टस के कुछ प्रावधानों को चुनौती देते हुए एक रिट याचिका दायर की, जिसमें कहा गया था कि शारीरिक रूप से विकलांग छात्रों और मानसिक / बौद्धिक रूप से विकलांग छात्रों के बीच कुल उपलब्ध सीटों का द्विभाजन होना चाहिए।  उन्होंने यह भी प्रार्थना ...

News in brief ... सरेराह चलते चलते / रिपोर्ट स्पर्श देसाई।

Image
■   Metrocitypost1@gmail.com News in brief ...सरेराह चलते चलते .../ रिपोर्ट स्पर्श देसाई दिनांक ; 13 - जूलाई.2020 . ★12वीं के परिणाम घोषित, CBSE वेबसाइट पर देश सकते है रिजल्ट, 12 वीं की परीक्षा में 88.78% छात्र पास, दिल्ली जोन में 94.39% छात्र पास हुए, दिल्ली जोन में 239870 छात्रों ने फॉर्म भरा था, दिल्ली में 237901 छात्र परीक्षा में बैठे थे, 224552 छात्र परीक्षा में पास हुए। ★दिल्ली- HC ने अंतरिम आदेशों की अवधि 31 अगस्त तक बढ़ाई, दिल्ली HC में भी कोरोना वायरस पहुंचा, HC के चीफ जस्टिस डीएन पटेल संक्रमित, टेस्टिंग कैंप में 4 से 5 स्टाफ को कोरोना मिला, HC के कर्मचारियों में अभी लक्षण नहीं उभरे थे। ★दिल्ली- AAP के सस्पेंड पार्षद ताहिर हुसैन को झटका, कड़कड़डूमा कोर्ट से ताहिर को बड़ा झटका, जमानत याचिका को कोर्ट ने खारिज किया IB अधिकारी हत्या मामले में जेल में बंद, क्राइम ब्रांच चार्जशीट दायर कर चुकी है, चार्जशीट में आगे जांच जारी होनी की भी बात। ★दिल्ली- चाकू से गोदकर हत्या का मामला, बाइक स्टंट का विरोध करने पर हत्या, आरोपी घर के सामने करते थे स्टंट, युवक ने घर के सामने...

क्या आपको पता है घरेलू गैस सिलेंडर से दुर्घटना होने पर मिलता है 6 लाख का मुआवजा / रिपोर्ट स्पर्श देसाई

Image
गैस सिलिंडर तो सबके घर मे होता है लेकिन आपके गैस सिलिंडर पर 6 लाख का बिमा कवर होता है ये काफी कम लोगो को पता होता है। दरअसल आपको बता दे की गैस सिलिंडर के कारन कोई दुर्घटना होती है तो उसपर 6 लाख का बिमा कवर गैस कम्पनिया आपको देती है। घर मे अगर गैस सिलिंडर ब्लास्ट हो जाता है तो गैस कंपनी को इस बात की जानकारी देनी पड़ती है जिक्से बाद बिमा कंपनी आपको क्लेम देती है। सबसे बड़ी आपको इसके लिए कही प्रीमियम देना नहीं पड़ता नाकि कही रजिस्ट्रेशन करना पड़ता है ये बिमा कवर आपको आपके नए गैस कनेक्शन के दिन ही मिल जाता है। गैस सिलिंडर दुर्घटना के बाद इस तरह से मिलता है 6 लाख का कवर लाभ : घर मे गैस सिलिंडर दुर्घटना होने के बाद आपको सबसे पहले आपके LPG गैस वितरक को इसके बारे मे जानकारी देनी होती है। इसके बाद LPG वितरक आयल मार्केटिंग के बिमा कंपनी को इस बारे मे जानकारी देगा , तुरंत बाद बिमा कंपनी दुर्घटना की जाँच करेगी और बिमा कवर के तहत मिलने वाले कवरेज राशि को तय करेगी। इस समय बिमा कंपनी आपसे पूछतज और FIR भी मांग सकती है। इसके बात मिला हुआ मुआवजा आयल मार्केटिंग कंपनी एरिया के LPG वितरक को दे...

अपराधी विकास दुबे अपडेट्स : चार बड़े कारोबारी, 11 विधायक-मंत्री, पांच अफसरों से थे विकास के संबंध, एसटीएफ ने सौंपी सीडी / रिपोर्ट स्पर्श देसाई

Image
           【मुंबई / रिपोर्ट स्पर्श देसाई】 कुख्यात विकास दुबे के उज्जैन से कानपुर आने तक हुई पूछताछ और बयानों की सीडी बनाकर एसटीएफ ने शासन और प्रवर्तन निदेशालय को सौंपी है। इसमें उससे 50 से ज्यादा सवाल पूछे गए हैैं। पूछताछ में विकास ने उससे संबंध रखने वाले कई लोगों के नाम बताए, जिसमें कारोबारी, विधायक-मंत्री और बड़े अफसर शामिल हैं। रास्ते में विकास सोया नहीं, कुछ देर के लिए सीट पर सिर टिका आंख जरूर बंद लेता था। सूत्रों ने बताया कि विकास दुबे ने दो जुलाई को वारदात वाली रात से लेकर उज्जैन में गिरफ्तार होने तक की पूरी कहानी बताई और मदद करने वालों के नाम बताए हैैं। अपने चार बड़े करीबी कारोबारियों, 11 विधायकों-मंत्रियों और पांच उच्च पदों पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों से मित्रता होने की जानकारी दी है। उसने यह भी बताया कि उसकी संपत्तियां कहां और किसके नाम पर हैैं ? अवैध रूप से जुटाई गई रकम का इन्वेस्टमेंट और अन्य खर्चों के बारे में भी बताया है। एसटीएफ ने उसके बयान का वीडियो भी बनाया है। फोन करके करा देता था पोस्टिंग विकास ने बताया कि सरकार और शासन में पकड़ होने के कारण ही वह फोन ...

60 वर्ष के पूर्व हुई मृत्यु पर भी देय होगा ग्रेज्युइटी का लाभ : इलाहबाद हाइकोर्ट / रिपोर्ट स्पर्श देसाई

Image
    ◆Photo Courtesy Google ◆         【मुंबई / रिपोर्ट स्पर्श देसाई】 इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) ने मृत कर्मचारी के ग्रेच्युटी भुगतान (Gratuity Payment) को लेकर अहम आदेश दिया है. हाईकोर्ट ने कहा है कि सहायक अध्यापक की पेंशन, ग्रेच्यूटी आदि भुगतान के संबंध में 16 सित॔बर 2009 को जारी शासनादेश 60 साल की आयु से पहले मृत्यु की दशा में ग्रेच्यूटी भुगतान पर रोक नहीं लगाता. बल्कि इसके क्लाज 5 में साफ लिखा है कि 60 साल या मृत्यु की दशा में ग्रेच्यूटी भुगतान किया जाएगा. कोर्ट ने 60 साल का विकल्प न देने के आधार पर विधवा याची को ग्रेच्यूटी का भुगतान करने से इंकार करने के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कन्नौज के 3 मार्च 20 के आदेश को रद्द कर दिया है. साथ ही उषारानी केस के फैसले के तहत नए सिरे से निर्णय लेने का निर्देश दिया है. इस केस में कोर्ट ने भुगतान में देरी के लिए 8 फीसदी ब्याज देने का भी आदेश दिया है. यह आदेश जस्टिस एमसी त्रिपाठी ने प्रेम कुमारी की याचिका की स्वीकार करते हुए दिया है. याचिका पर अधिवक्ता कमल कुमार केशरवानी ने बहस की. गौरतलब है कि याची के पति सुरवेन्द्र सिंह ग्राम्य शिक्ष...

बने आप भी मालदार करें शुरू अपना बिजनेस, खास आपके लिए ,जानिये 10नए बिजनेस आइडियाज के बारे मे / रिपोर्ट स्पर्श देसाई

Image
      ●Photo Courtesy Google●         【मुंबई  / रिपोर्ट स्पर्श  देसाई】 अगर आप एक नया बिजनेस शुरू करने की सोच रहे हैं तो यह स्माल बिज़नेस आइडियाज (small business ideas) आपके लिए मददगार साबित होंगे। बस एक बात का ध्यान रखें कि किसी भी बिजनेस को सेटल (settle) होने में कुछ समय का वक़्त जरूर लगता है और वहीँ अगर कोई बिजनेस अच्छी तरीके से सेटल हो जाता है तो आपको ढेर सारा मुनाफा देता है। ऐसे में आपको अपने बिजनेस पर अच्छा वक्त देना चाहिए। तो फिर आप ही के लिए है ये खास 10 बिजनेस आइडिया 1. किराना की दुकान (Grocery shop) दुकान हमेशा से ही एक अच्छा बिजनेस का विकल्प रहा है। इस बिजनेस के सबसे खास बात है कि इसके लिए आप को किसी स्पेशल टैलेंट की जरूरत नहीं पड़ती है। बस आपको थोड़ा सा इनवेस्टमेंट करने की जरूरत है और सब कुछ सही रहा तो आपका या बिजनेस अच्छे तरीके से ग्रो करेगा। 2. रियल एस्टेट सर्विसेज (Real estate services) आजकल हर व्यक्ति अपने खुद का घर खरीदना चाहता है या फिर एक अच्छे से प्लॉट देख कर उस पर घर बनाना चाहता है। ऐसे में आप रियल एस्टेट एजेंसी खोल कर इन कामों में उसकी मदद कर सकते हैं। रियल ...

Big B के बाद अनूपम खेर का परिवार कोरोनाग्रस्त / रिपोर्ट स्पर्श देसाई

Image
ः           ◆Photos by Agency◆          【मुंबई / रिपोर्ट स्पर्श देसाई 】 अनुपम खेर के परिवार को हुआ कोरोना वायरस, एक्टर की रिपोर्ट आई निगेटिव । अनुपम खेर की मां, भाई राजू खेर, भाभी और भतीजी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गइ हैं ।अनुपम खेर के परिवार को हुआ कोरोना । अनुपम खेर की मां, भाई राजू खेर, भाभी और भतीजी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। उनकी मां को कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अनुपम ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है। जबकि अनुपम की कोविड-19 रिपोर्ट निगेटिव आई है। अनुपम खेर ने वीडियो शेयर कर इसकी जानकारी दी है। गौरतलब हैं कि इससे पहले बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन भी कोविड 19 से संक्रमित हो गए हैं। जबकि जया, ऐश्वर्या और आराध्या की रिपोर्ट निगेटिव आई है। इसी तरह हाल के दिनों में बोलीवुड़ में यह दूसरा परिवार हैं । जो सकोरोना ग्रस्त हुआ हैं ।  ●MCP● ब्यूरो  रिपोर्ट  स्पर्श देसाई √●Metro City Post ●News Channel ●

447 में लीजिए कोरोना बीमा, पाईये पूरा क्लेम :बाजार में जारी हुई कोरोना पॉलिसी / रिपोर्ट स्पर्श देसाई

Image
     【मुंबई / रिपोर्ट स्पर्श देसाई】      ◆Photo/s Courtesy Google◆ इरडा के निर्देश पर शुक्रवार 10 जूलाई को कई बीमा कंपनियों ने कोरोना कवच पॉलिसी बाजार में उतार दी है। 50 हजार से 5 लाख रुपये वाली इस पॉलिसी का प्रीमियम 447 रुपये से शुरू हो रहा है। बीमा नियामक इरडा ने सभी कंपनियों को कोविड-19 से इलाज के लिए विशेष बीमा पॉलिसी लाने का निर्देश दिया था। इसकी अवधि 3.5 महीने से 9.5 महीने तक होगी और संक्रमित व्यक्ति को घर पर इलाज में हुए कर्ज का भी क्लेम दिया जाएगा।   एचडीएफसी एर्गो ने बताया कि सरकारी केंद्रों पर जांच में संक्रमित पाए गए व्यक्ति के अस्पताल का खर्च इस पॉलिसी में शामिल होगा। संक्रमण से प्रभावी अन्य बीमारियों और एंबुलेंस का खर्च भी शामिल रहेगा, जिसमें 14 दिन तक घर पर इलाज की सुविधा होगी।   बजाज आलियांज ने बताया कि प्रीमियम 447 रुपये से लेकर 5,630 रुपये और जीएसटी होगा। इसमें अस्पताल के रोजाना नकद खर्च का वैकल्पिक कवर भी होगा जिसका प्रीमियम 3 रुपये से 620 रुपये और जीएसटी रहेगा। 35 साल तक उम्र के व्यक्ति को 50 हजार तक की पॉलिसी 447 रुपये और जीएसट...

समन, नोटिस और तामील【 बजवणी 】 अब whatsapp, E mail सरीखे प्लेटफार्म पर भी भेजे जा सकेगे, मिलेगी मान्यता : कहा सुप्रीम कोर्ट ने / ,रिपोर्ट स्पर्श देसाई

Image
     【मुंबई / रिपोर्ट स्पर्श देसाई】    ●Photo/ s Courtesy Google● उच्चतम न्यायालय ने शुक्रवार 10 जूलाई को मौजूदा कोविड-19 के हालात को देखते हुए न्यायिक कार्यवाही में प्रौद्योगिकी का और अधिक उपयोग करने का फैसला किया और निर्देश दिया कि अब अदालत के सम्मन तथा नोटिस लोगों को 'ईमेल, फैक्स और वॉट्सऐप जैसे एप्लीकेशन' के माध्यम से भेजे जा सकते हैं। शीर्ष अदालत ने इससे पहले वकीलों और वादियों को लॉकडाउन के दौरान आ रही मुश्किलों का स्वत: संज्ञान लिया था और मध्यस्थता कार्यवाही शुरू करने तथा चैक बाउंस होने के मामलों के लिए कानून के तहत निर्दिष्ट समयसीमा की अवधि 15 मार्च से अगले आदेश तक बढ़ाने का फैसला किया था। प्रधान न्यायाधीश एस ए बोबडे और न्यायमूर्ति आर सुभाष रेड्डी तथा न्यायमूर्ति ए एस बोपन्ना की पीठ ने मामले में अटॉर्नी जनरल के के वेणुगोपाल की याचिका पर आदेश जारी किया। पीठ ने कहा ''नोटिस और सम्मन जारी करने में देखा गया है कि लॉकडाउन के दौरान डाकघरों में जाना संभव नहीं है। हम निर्देश देते हैं कि इस तरह की सेवाएं ईमेल, फैक्स या इन्स्टेंट मैसेंजर सर्विस के माध्यम से की जा सकती हैं...

कुख्यात गुंडे विकास दुबे के दो साथियों को ठाणे में गिरफ्तार, दया नायक ने दोनों को पकड़ा / रिपोर्ट स्पर्श देसाई

Image
 कुख्यात गुंडे विकास दुबे के दो साथियों को ठाणे में गिरफ्तार, दया नायक ने दोनों को पकड़ा / रिपोर्ट स्पर्श देसाई .          【मुंबई / रिपोर्ट स्पर्श देसाई】              ●Photo by Agency● महाराष्ट्र एटीएस ने किया शिकंजा, कुख्यात गुंडे विकास दुबे के दो साथियों को ठाणे में गिरफ्तार किया गया है। कुख्यात गुंडे विकास दुबे शुक्रवार 10 जूलाई सुबह पुलिस मुठभेड़ में मारे गए। अब विकास दुबे के दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। अरविंद उर्फ ​​गुडन त्रिवेदी और उनके ड्राइवर सोनू त्रिवेदी को ठाणे से गिरफ्तार किया गया है। महाराष्ट्र एटीएस के पुलिस निरीक्षक दया नायक ने यह कार्रवाई की है। विकास दुबे उत्तर प्रदेश के कानपुर में आठ पुलिस कर्मियों की हत्या में सबसे वांछित था। यह एक मुठभेड़ में समाप्त हुआ। घटना के बाद उसके साथी भाग गए थे। दया नायक को जानकारी मिली थी कि उनमें से दो ठाणे में छिपे थे। जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। ★ब्यूरो रिपोर्ट स्पर्श देसाई √●Metro City Post● News●

WHO ने माना कि हवा से कोरोना फैल सकता हैं , फौरन नई गाइड लाइस जारी की / रिपोर्ट स्पर्श देसाई

title वैज्ञानिकों के द्वारा दिए गए सबूतों के आधार पर विश्व स्वास्थ्य संगठन से इस बात को माना कि हवा के जरिए भी कोरोना वायरस फैल सकता है।  हाल में ही 32 देशों के 239 वैज्ञानिकों से इस बात का दावा किया था कि कोरोना हवा से फैल सकता है। इस दावे को उन्होंने विश्व स्वास्थ्य संगठन और  सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) को पत्र लिखकर पेश किया था। इसके साथ रही वैज्ञानिकों ने अपने पत्र में संगठन क द्वारा बनाए गए दिशा -निर्देशों को बदलने की भी मांग की है।  जिसके साथ ही विश्व स्वास्थ्य संगठन ने नई गाइडलाइन जारी कर दी है। जानिए इनके बारे में विस्तार से।  विश्व स्वास्थ्य संगठन की टेक्निकल लीड मारिया वान केरखोव का इस बारे में कहना है कि हम एयरबोर्न ट्रांसमिशन और एयरोसोल ट्रांसमिशन की संभावना से इनकार नहीं कर सकते हैं। आपको बता दें कि विश्व स्वास्थ्य संगठन से पहले कहा कि कोरोना वायरस का संक्रमण नाक और मुंह से फैलता है। इसके अलावा संक्रमित जगह को छुने से फैलता है। डब्ल्यूएचओ ने माना- कोरोनावायरस के हवा से फैलने के सबूत हैं । जानिए ,यह कैसे डालेगा शरीर पर प्रभाव, ...

नहीं रहे शोले के सूरमा भोपाली अभिनेता जगदीप का 81 की उम्र में निधन / रिपोर्ट स्पर्श देसाई

Image
मुंबई-बॉलीवुड के लेजेंडरी एक्टर और कॉमेडियन जगदीप का 81 साल की उम्र में निधन हो गया है बढ़ती उम्र से होने वाली दिक्कतों के चलते उन्होंने अपने प्राण त्याग दिए उनका असली नाम सैयद इश्तियाक अहमद जाफरी था. उनका जन्म 29 मार्च 1929 को हुआ था जगदीप ने 400 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था,वे साल 1975 में आई मशहूर फिल्म शोले में सूरमा भोपाली के किरदार से काफी चर्चा बटोरने में कामयाब रहे थे.इसके अलावा फिल्म पुराना मंदिर में मच्छर के किरदार और अंदाज अपना अपना में सलमान खान के पिता के रोल में भी उन्होंने दर्शकों का जबरदस्त मनोरंजन किया था उन्होंने एक फिल्म का निर्देशन किया था जिसका नाम सूरमा भोपाली था। इस फिल्म में लीड किरदार भी उन्होंने खुद निभाया था.जगदीप ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत 1951 में बी आर चोपड़ा की फिल्म 'अफसाना' से की थी इस फिल्म में जगदीप ने बतौर बाल कलाकार काम किया था.इसके बाद भी उन्होंने कई फिल्मों में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया जिनमें गुरू दत्त की आर पार, बिमल रॉय की दो बीघा जमीन जैसी बेहतरीन फिल्में शामिल हैं ।   गौरतलब है कि पिछले तीन महीनों में बॉलीवुड...

अब निजी कंपनियां चला सकेंगी पैसेंजर ट्रेनें, देश के 109 रूटों पर होगा संचालन / रिपोर्ट स्पर्श देसाई

Image
      ◆Photo Courtesy Google◆     【मुंबई / रिपोर्ट स्पर्श देसाई 】 रेलवे ने पैसेंजर ट्रेन सर्विस ऑपरेट करने के लिए प्राइवेट पार्टी के लिए दरवाजे खोल दिए हैं । देश में 109 डेस्टिनेशन रूट पर प्राइवेट कंपनियां ट्रेन ऑपरेट कर पायेगी  । इसमें 30 हजार करोड़ रुपये के इनवेस्टमेंट की संभावना है पैसेंजर ट्रेन संचालन के लिए पहली बार भारतीय रेलवे ने प्राइवेट इनवेस्टमेंट का रास्ता साफ कर दिया है । देश में 109 स्थानों के लिए चलाई जाने वालीं इन सभी ट्रेनों में कम से कम 16 कोच होंगे । इनकी अधिकतम रफ़्तार 160 किलोमीटर प्रति घंटा होगी भारतीय रेलवे का यह प्रोजेक्ट 35 साल के लिए है. प्राइवेट पार्टी को एनर्जी और हौलेज चार्ज खपत के हिसाब से देना होगा । यह सभी ट्रेनें भारतीय रेलवे के ड्राइवर और गार्ड ऑपरेट करेंगे। ★ब्यूरो रिपोर्ट स्पर्श देसाई √●Metro  Post●

अब निजी कंपनियां चला सकेंगी पैसेंजर ट्रेनें, देश के 109 रूटों पर होगा संचालन / रिपोर्ट स्पर्श देसाई

Image
      ◆Photo Courtesy Google◆     【मुंबई / रिपोर्ट स्पर्श देसाई 】 रेलवे ने पैसेंजर ट्रेन सर्विस ऑपरेट करने के लिए प्राइवेट पार्टी के लिए दरवाजे खोल दिए हैं । देश में 109 डेस्टिनेशन रूट पर प्राइवेट कंपनियां ट्रेन ऑपरेट कर पाएंगी । इसमें 30 हजार करोड़ रुपये के इनवेस्टमेंट की संभावना है पैसेंजर ट्रेन संचालन के लिए पहली बार भारतीय रेलवे ने प्राइवेट इनवेस्टमेंट का रास्ता साफ कर दिया है । देश में 109 स्थानों के लिए चलाई जाने वालीं इन सभी ट्रेनों में कम से कम 16 कोच होंगे । इनकी अधिकतम रफ़्तार 160 किलोमीटर प्रति घंटा होगी भारतीय रेलवे का यह प्रोजेक्ट 35 साल के लिए है. प्राइवेट पार्टी को एनर्जी और हौलेज चार्ज खपत के हिसाब से देना होगा. यह सभी ट्रेनें भारतीय रेलवे के ड्राइवर और गार्ड ऑपरेट करेंगे

कौन था भारतीय सेना सबसे बड़ा राजदार ? पूरा लेख दिलचस्पी से पढ़े / रिपोर्ट स्पर्श देसाई

Image
        ◆ Photo by Agency◆        【मुंबई / रिपोर्ट स्पर्श देसाई】 इस लेख के साथ दिए गये फोटो में जो वृद्ध गड़रिया है । वास्तव में ये सेना का सबसे बड़ा राजदार था । पूरी पोस्ट पढ़ो, इनके चरणों में आपका सर अपने आप झुक जाएगा ।  साल 2008 फील्ड मार्शल मानेक शां वालिंगटन अस्पताल, तामिलनाडु में भर्ती थे। गम्भीर अस्वस्थता तथा अर्धमूर्छा में वे एक नाम अक्सर लेते थे - पागी-पागी!  डाक्टरों ने एक दिन पूछ दिया ,“Sir, who is this Paagi?” सैम साहब ने खुद ही brief किया... साल 1971 भारत युद्ध जीत चुका था, जनरल मानेक शॉ ढाका में थे। आदेश दिया कि पागी को बुलवाओ, dinner आज उसके साथ करूँगा! हेलिकॉप्टर भेजा गया। हेलिकॉप्टर पर सवार होते समय पागी की एक थैली नीचे रह गई, जिसे उठाने के लिए हेलिकॉप्टर वापस उतारा गया था। अधिकारियों ने नियमानुसार हेलिकॉप्टर में रखने से पहले थैली खोलकर देखी तो दंग रह गए, क्योंकि उसमें दो रोटी, प्याज तथा बेसन का एक पकवान (गाठिया) भर था। Dinner में एक रोटी सैम साहब ने खाई एवं दूसरी पागी ने। उत्तर गुजरात  के  सुईगाँव  अन्तर्राष्ट्रीय सीमा क्षेत्र की एक border post को  रणछोड़दास post नाम दि...

छोटे निजी स्कूलों की समस्यों के लिए शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड से मिले आमदार अबू  आजमी / रिपोर्ट स्पर्श देसाई

Image
     ◆Photo Courtesy Google◆        【मुंबई / रिपोर्ट : स्पर्श देसाई 】 निजी शिक्षा  संस्थाओं की छोटे स्कूलों के टीचर और कर्मचारियों के तन्खा की समस्या के साथ निजी छोटे स्कूलों की अन्य समस्याओं के बारे में 30 जून मंगल वार को विधायक अबू आसिम आज़मी के नेतृत्व में विधायक रईस शेख, नगरसेविका रुक्साना सिद्दीकी और नगरसेविका सायरा फहाद आज़मी इन्होंने शिक्षा मंत्री श्रीमती वर्षा गायकवाड की उनके निवास्थान पर मुलाकात करके छोटे निजी स्कूलों की समस्याओं का निवेदन देकर जानकारी दी । निजी स्कूलों की समस्या जानने के बाद शिक्षा मंत्री ने इसपर उचित कदम उठाकर समस्याओं को हल करने का आश्वासन देने के साथ ही शिवाजीनगर में महानगरपालिका स्कूलों को मुलाकात देने का आश्वासन दिया । फिलहाल कोरोना के कहर की वजह से पिछले तिन महीनों से सब तरफ लॉक डाउन किया गया था जिसमे बहोत से व्यापार और काम बंद होने के वजह से शुरू होनेवाले स्कूलों में विद्यार्थियों की तरफ से फ़ीस ना लिया जाए और फ़ीस के लिए बच्चों के माता – पिता पर दबाव ना डाला जाए यह निर्देश दिए गए थे ।इस विषय पर बोलते हुए अबू आज़मी ने कहा के, हम सरकार के निर्देश का स्वागत क...