Big B के बाद अनूपम खेर का परिवार कोरोनाग्रस्त / रिपोर्ट स्पर्श देसाई
ः
◆Photos by Agency◆
【मुंबई / रिपोर्ट स्पर्श देसाई 】
अनुपम खेर के परिवार को हुआ कोरोना वायरस, एक्टर की रिपोर्ट आई निगेटिव । अनुपम खेर की मां, भाई राजू खेर, भाभी और भतीजी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गइ हैं ।अनुपम खेर के परिवार को हुआ कोरोना । अनुपम खेर की मां, भाई राजू खेर, भाभी और भतीजी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। उनकी मां को कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अनुपम ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है। जबकि अनुपम की कोविड-19 रिपोर्ट निगेटिव आई है। अनुपम खेर ने वीडियो शेयर कर इसकी जानकारी दी है। गौरतलब हैं कि इससे पहले बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन भी कोविड 19 से संक्रमित हो गए हैं। जबकि जया, ऐश्वर्या और आराध्या की रिपोर्ट निगेटिव आई है। इसी तरह हाल के दिनों में बोलीवुड़ में यह दूसरा परिवार हैं । जो सकोरोना ग्रस्त हुआ हैं ।
●MCP●
ब्यूरो रिपोर्ट स्पर्श देसाई √●Metro City Post ●News Channel ●
Comments