News in brief ... सरेराह चलते चलते / रिपोर्ट स्पर्श देसाई।







News in brief ...सरेराह चलते चलते .../ रिपोर्ट स्पर्श देसाई दिनांक ; 13 - जूलाई.2020 .





★12वीं के परिणाम घोषित, CBSE वेबसाइट पर देश सकते है रिजल्ट, 12 वीं की परीक्षा में 88.78% छात्र पास, दिल्ली जोन में 94.39% छात्र पास हुए, दिल्ली जोन में 239870 छात्रों ने फॉर्म भरा था, दिल्ली में 237901 छात्र परीक्षा में बैठे थे, 224552 छात्र परीक्षा में पास हुए।



★दिल्ली- HC ने अंतरिम आदेशों की अवधि 31 अगस्त तक बढ़ाई, दिल्ली HC में भी कोरोना वायरस पहुंचा, HC के चीफ जस्टिस डीएन पटेल संक्रमित, टेस्टिंग कैंप में 4 से 5 स्टाफ को कोरोना मिला, HC के कर्मचारियों में अभी लक्षण नहीं उभरे थे।



★दिल्ली- AAP के सस्पेंड पार्षद ताहिर हुसैन को झटका, कड़कड़डूमा कोर्ट से ताहिर को बड़ा झटका, जमानत याचिका को कोर्ट ने खारिज किया IB अधिकारी हत्या मामले में जेल में बंद, क्राइम ब्रांच चार्जशीट दायर कर चुकी है, चार्जशीट में आगे जांच जारी होनी की भी बात।



★दिल्ली- चाकू से गोदकर हत्या का मामला, बाइक स्टंट का विरोध करने पर हत्या, आरोपी घर के सामने करते थे स्टंट, युवक ने घर के सामने स्टंट करने से रोका, युवक के रोकने पर दबंगों ने हत्या की, रघुवीर नगर का रहने वाला था युवक, पुलिस ने 3 नाबालिग आरोपियों को पकड़ा, पश्चिमी दिल्ली के रघुवीर नगर में हत्या।


★दिल्ली- CBSE के 12वीं के नतीजों का एलान, शिक्षा मंत्री निशंक ने ट्वीट कर जानकारी दी, मानव संसाधन मंत्री निशंक ने ट्वीट किया, CBSE वेबसाइट पर 12वीं के रिजल्ट अपलोड.

★लखनऊ - शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच के आदेश, सरकारी माध्यमिक शिक्षकों के लिए आदेश, सभी विद्यालयों के शिक्षकों की होगी जांच, ACS माध्यमिक शिक्षा ने दिए निर्देश, सभी जिलाधिकारियों को दिए निर्देश, जिला स्तर पर कमेटी गठित करने के निर्देश, प्रमाण पत्रों की विधिवत जांच के निर्देश, एडीएम, डीआईओएस कमेटी में शामिल होंगे, राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य शामिल होंगे, सहायता प्राप्त कॉलेज प्रधानाचार्य भी शामिल रहेंगे, मंडलीय उच्च शिक्षा निदेशक होंगे नोडल अफसर, जनपदों की कमेटी के नोडल अफसर होंगे।


★लखनऊ- KGMU ने जारी की कोरोना जांच रिपोर्ट, जांचे गए 4160 सैंपल में 242 पॉजिटिव, लखनऊ में 109 नए कोरोना संक्रमित मिले, मुरादाबाद में 49, संभल में 20 संक्रमित, हरदोई में 46, कन्नौज में 5 नए केस, गोरखपुर और अम्बेडकरनगर में 1-1 केस, शाहजहांपुर में 11 नए कोरोना पॉजिटिव मिले।



★लखनऊ- बिग बी की सलामती के लिए हवन पूजन, अमिताभ बच्चन के फैन हुए बेचैन, लॉकडाउन के चलते नहीं जा सके मंदिर, घरों में ही कर रहे हैं हवन पूजन, राम उग्रह शुक्ला ने अपने घर किया हवन, हवन में 108 आहुतियां देकर कामना की, बिग बी के स्वस्थ होने की कामना की।



★नोएडा- आर्ष कन्या गुरुकुल में छात्रा की मौत मामला, खबर चलने के बाद जागा पुलिस प्रशासन, छात्रा ने किया सुसाइड- स्थानीय पुलिस, परिवार में विवाद को लेकर सुसाइड-पुलिस, छात्रा का लिखा पुलिस नोट बरामद-पुलिस, किसी को मौत का जिम्मेदार नहीं बताया-पुलिस, 3 जुलाई को आर्ष कन्या गुरुकुल में मिला था शव, सेक्टर 49 थाना क्षेत्र का मामला।


★कानपूर - विकास दुबे के करीबियों की संपत्ति पर ईडी की नजर, ईडी ने लिखा था आईजी कानपुर को पत्र, ईडी की टीम आज आ सकती है कानपुर, जय बाजपेयी की संपत्ति की जांच करेगी ईडी, विकास के परिवार की संपत्ति की भी जांच, विकास और जय कई देशों की विदेश यात्राएं साथ कर चुके हैं।


★अमरोहा- भारत समाचार की खबर का बड़ा असर, जमीन के विवाद में फसल जोतने का मामला, पुलिस ने दबंगों के खिलाफ मुकदमा किया दर्ज , पुलिस ने कई दबंगों का किया चालान, जमीन पर स्टे के बावजूद की थी दबंगई, आदमपुर क्षेत्र के जेबड़ा मुस्तकम का मामला।



बाँदा - विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, 15 दिन पहले बच्चे को दिया था जन्म, महिला की मौत से परिजनों में कोहराम, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, बबेरू थाना इलाके के उमरी का मामला।


★बाँदा - ऑटो ड्राइवर की धारदार हथियार से हत्या, हत्या की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम, पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज किया, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, फतेहगंज के बलदेव पुरवा का मामवा।


★सीतापुर - चोरों ने मकान से की लाखों की चोरी, घर में रखे गहने,नगदी चोर लेकर फरार, पीड़ित परिवार ने दी पुलिस को सूचना, इमलिया सुल्तानपुर इलाके का मामला।





★दिल्ली- पीएम मोदी ने संदुर पिचाई से बात की,वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की,गूगल फॉर इंडिया डिजिटाइजेशन फंड का एलान,गूगल भारत में 75000 करोड़ रुपए निवेश करेगा,5 से 7 वर्षों में 75000 करोड़ रुपए का निवेश।

★दिल्ली- इस रक्षाबंधन पर चीन को करारा झटका,चीन को लगभग 4 हजार करोड़ का घाटा ,4 हजार करोड़ रुपये के व्यापार का घाटा ,व्यापार संगठन कैंट ने दी जानकारी,सीमा पर सैनिकों के लिए कैट देगा राखी
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को देगा 5000 राखियां,चीनी सामान के बहिष्कार के कैट का फैसला,जवानों के लिए 5 हजार देशी राखियां देगा कैट।


★दिल्ली- विकास दुबे मामले में कल होगी सुनवाई,सुप्रीम कोर्ट में कल मामले की सुनवाई,याचिका में जांच सीबीआई से कराने की मांग,कोर्ट की निगरानी में जांच कराने की मांग,सुप्रीम कोर्ट में 2 अलग-अलग याचिका दाखिल
CJI एसए बोबडे की बेंच करेगी सुनवाई,जस्टिस आर सुभाष रेड्डी बेंच में शामिल,जस्टिस ए बोपन्न करेंगे मामले की सुनवाई।


★दिल्ली- अमरनाथ यात्रा के आयोजन पर सुनवाई,सावधानियों पर फैसला सरकार का काम,सभी दिशा निर्देशों का पालन हो ,J&k अब केन्द्र शासित प्रदेश है,‘केन्द्र सरकार की गाइडलाइन लागू होती है’
इसलिए हम इसमें कोई दखल नहीं करेंगे ,यात्रा पर रोक की याचिका दाखिल हुई थी,सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी ,बर्फानी लंगर संगठन ने दायर की थी याचिका।

★लखनऊ- CMS छात्र-छात्राओं को करेगा सम्मानित,ICSE और ISC बोर्ड के टॉपर्स का सम्मान,कल 26 लाख कैश पुरस्कार बांटा जाएगा,CMS गोमती नगर में 1.15 बजे कार्यक्रम।

★आगरा - 25 हजार का इनामी पुलिस के हत्थे चढ़ा,बेरोजगार युवकों को नौकरी का देता था झांसा,आर्मी में नौकरी के नाम पर ठगी का आरोप,आरोपी से सेना भर्ती से संबंधित दस्तावेज मिले,सैकड़ों युवकों से करोड़ों की कर चुका है ठगी ,गिरोह के 6 सदस्य पहले जा चुके है जेल।
★आगरा- डोर टू डोर कूड़ा उठाने के नाम पर घोटाला, 2.82 करोड़ रुपए का घोटाला आया सामने, स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत उठ रहा था कूड़ा, फर्मों ने फर्जीवाड़ा करके रकम का किया गबन, वसूली के बाद निगम कोष में नहीं किया जमा, कमेटी बनाकर जांच कराने पर धोखाधड़ी का खुलासा, नोटिस देकर रकम जमा कराने का आदेश, पर्यावरण अभियंता ने फर्म पर केस दर्ज कराया, हरीपर्वत थाने में चारों फर्मों पर कराया केस दर्ज।
★प्रयागराज- कानपुर विकास दुबे एनकाउंटर का मामला, ज्यूडिशियल इंक्वायरी की मांग को लेकर जनहित याचिका, जनहित याचिका में कोर्ट से मॉनिटरिंग की भी मांग, चीफ जस्टिस गोविंद माथुर ने सुनवाई की दी सहमति, 15 जुलाई को जनहित याचिका पर होगी सुनवाई, हाईकोर्ट बार एसोसिएशन महासचिव ने दाखिल की है।


★फर्रूखाबाद- 5 दिन से गायब महिला का मिला शव, महिला का शव गांव के तालाब से मिला, पुलिस ने महिला के शव को निकाला, हत्या कर शव फेंके जाने का पति पर आरोप, कमालगंज क्षेत्र के देवरानपुर गांव का मामला।



★हापुड़- करोड़ों की ठगी करने वाला शातिर गैंग गिरफ्तार, करोड़ों की ठगी करने वाले ठग को किया गिरफ्तार, लाटरी बचत योजना के नाम पर जनता से ठगी, नगर कोतवाली पुलिस ने की गिरफ्तारी।



★संभल - संभल में 2 और कोरोना मरीजों की मौत,बुजुर्ग महिला और पुरुष की कोरोना से मौत,संभल में कोरोना से अबतक 12 मौतें हुई,जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 540 ,नोडल अधिकारी मनोज कुमार ने की पुष्टि ।



★हरदोई- कोविड हॉस्पिटल में गंदगी का मामला,सफाई कर्मियों को निलंबित किया गया,मामले में सफाई कर्मियों पर होगी FIR,जिम्मेदार अधिकारियों से जवाब तलब,मलिहामऊ में है कोविड 19 का हॉस्पिटल, अव्यस्था का वीडियो हुआ था वायरल।


★बुलंदशहर - विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत,ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का लगा आरोप,9 महीने की गर्भवती बताई जा रही मृतक,ससुराल पक्ष के लोग घर से हुए फरार,बुलंदशहर के ककोड़ थाना क्षेत्र की घटना।


★बुलंदशहर - पुलिस और 4 शातिर बदमाशों से मुठभेड़,चेन स्नेचिंग गैंग के 4 शातिर गिरफ्तार,4 सोने की चेन, दो बाइक,दो तमंचे किए बरामद ,कलवा उर्फ इमरान पर 26, मोनिस पर 9 मामले,कदीम पर 6, सुफियान पर 3 मामले दर्ज हैं,क्राइम ब्रांच,कोतवाली देहात पुलिस ने पकड़ा,गंगेरुवा के पास हाईवे से किया गिरफ्तार।

★कानपुर- बिकरू में रिटायर्ड जस्टिस अग्रवाल ने की जांच,रिटायर्ड जस्टिस शशिकांत अग्रवाल ने जांच की,जस्टिस अग्रवाल ने गांव वालों से जानकारी ली,आतंक से पीड़ित ग्रामीण अब आ रहे हैं सामने,राजस्व विभाग की टीम ने गांव में कैम्प किया,ग्रामीणों की जमीनों,सम्पत्तियों की जांच हो रही,घायल एसओ कौशलेंद्र प्रताप सिंह डिस्चार्ज हुए,मुठभेड़ में घायल हो गए थे कौशलेंद्र प्रताप सिंह।

★अमरोहा- घूसखोर जेई का रिश्वत लेते वीडियो वायरल,फाइलों को पास कराने के नाम पर ली रिश्वत,5 हजार रुपए रिश्वत लेते वीडियो हुआ वायरल,अधिकारी अरविंद मित्तल पर पहले लग चुके आरोप,जोया में तैनात है घूसखोर जेई अरविंद मित्तल।

★एटा - एटा में दबंगों का कहर ग्रामीणों पर भारी ,पीड़ित परिवार पलायन को हुआ मजबूर,डेढ़ महीने पहले दबंगों ने परिवार को पीटा था,घर में घुसकर दबंगों ने की थी बर्बरता,दबंगों पर संगीन धाराओं में दर्ज है मुकदमा,राजनीतिक सरंक्षण में दबंगों के हौंसले बुलंद,आरोपियों की अबतक नहीं हुई गिरफ्तारी,खुलेआम घूम रहे दबंग दे रहा पीड़ित को धमकी,अवागढ़ थाना क्षेत्र के मीसा खुर्द का मामला।

★अमेठी- सांसद आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन,अमेठी में लगी सांसद स्मृति ईरानी की चौपाल,वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लोगों से संवाद,सांसद ने जानी लोगों की समस्याएं,समस्याओं के निस्तारण के अफसरों को निर्देश।

★संतकबीरनगर- विकास भवन के गेट पर बैठा विषैला सांप,सांप को देखकर हर तरफ अफरा-तफरी मची,घंटों तक डरे सहमे रहे विकास भवन कर्मी,काफी मुश्किलों बाद गेट से उतरा सांप,फरियादियों, कर्मियों ने ली राहत की सांस।


★आगरा- आगरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता,अलग-अलग थाना क्षेत्रों से वांछित अरेस्ट,खैरागढ़ से 15 हजार इनामी दिनेश अरेस्ट,सिकंदरा ने 20 हजार का इनामी तस्कर अरेस्ट,मलपुरा से 25 हजार का इनामी विपिन अरेस्ट,हरीपर्वत पुलिस ने 3 गांजा तस्करों को पकड़ा।
★मेरठ- कोरोना ने रोकी गरीब बेटियों की शादियां,इस साल CM सामूहिक विवाह अनुदान नहीं,हजारों गरीब बेटियों के हाथ पीले होने से रूके,साल के 7 महीने बीते नहीं आया सरकारी बजट,CM सामूहिक विवाह संक्रमण की वजह से बंद,विवाह अनुदान के लिए नहीं लिए जा रहे आवेदन,बजट नहीं आया तो अफसरों ने बंद किए आवेदन,कई जिलों में योजना की वेबसाइट महीनों से बंद,तानाशाही का शिकार बन रही बेटियों की खुशियां,समाज कल्याण अफसर नहीं दिखा रहे दिल ।



==== The end ====

Comments

Popular posts from this blog

*मुंबई में अगले तीन दिन भारी बारिश, कल जल प्रलय हो सकता है मुंबई में भारी बारिश का अनुमान, बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*तेलंगाना में 300 करोड़ रुपये का 200 किलो सोना और 105.58 करोड़ की नकदी जब्त*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*संचार के द्वारपाल: समाचारों को प्राथमिकता देने में पत्रकार की महत्वपूर्ण भूमिका*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई