◆News in Brief ... सरेराह चलते चलते .../ रिपोर्ट स्पर्श देसाई दिनांक 15/ जूलाई 2020 ★जम्मू-कश्मीर- सरकारी नौकरियों में 100% आरक्षण मामला, वहां के लोगों को 100% आरक्षण का मामला, आरक्षण देने को चुनौती के मामले में सुनवाई, SC ने याचिका पर विचार से इनकार किया, SC ने याचिकाकर्ता को HC जाने को कहा. ★दिल्ली- आपसी झगड़े में युवक की बेरहमी से पिटाई, बल्ले से युवक की बेरहमी से पिटाई की गई, CCTV कैमरे में कैद हुई वारदात, गंभीर हालत में युवक अस्पताल में भर्ती, आदर्श नगर में युवक की बेरहमी से पिटाई। ★लखनऊ- KGMU ने जारी की कोरोना जांच रिपोर्ट, जांचे गए 3851 सैपल में 235 पॉजिटिव मिले, लखनऊ में 67 नए कोरोना संक्रमित, संभल में 46, मुरादाबाद में 28 नए केस, हरदोई में 19, कन्नौज में 10 नए केस, सुल्तानपुर,पीलीभीत में 1-1 नए मरीज, आजमगढ़ में 2, उन्नाव में 2 नए मरीज, अमेठी में एक, शाहजहांपुर में 21 नए केस, बाराबंकी में 18, अयोध्या में 19 नए केस मिले। ★लखनऊ- NHM ने कोरोना टेस्ट की आंकड़ा बताया, पहले 6 लाख टेस्ट 4 महीने में हुए, 24 जून तक 603390 टेस्ट हुए थे, बीते 20 दिन में 6.28 लाख टेस्ट हुए, यूपी में अब तक 12,31,939 टेस्ट हुए, यूपी में कोरोना टेस्ट की रफ्तार तेज हुई , हर दिन 50 हजार कोरोना टेस्ट का लक्ष्य। ★लखनऊ- नगर निगम में 50% स्टाफ के साथ काम, 50 % कर्मचारियों को बुलाने के निर्देश, समूह ग, घ कर्मचारियों को लेकर निर्देश, रोस्टर के हिसाब से बुलाए जाएंगे कर्मचारी, नगर आयुक्त इंद्रमणि त्रिपाठी ने दिए निर्देश। ★लखनऊ- लोहिया संस्थान के डॉयरेक्टर की शिकायत, सीएम पोर्टल पर डॉयरेक्टर की शिकायत, डॉयरेक्टर नुजहत हुसैन की शिकायत की , गैर-शैक्षणिक पदों की भर्ती को लेकर शिकायत, डॉयरेक्टर नुजहत हुसैन पर गंभीर आरोप। ★बलरामपुर- सैन्य अधिकारी का अभी तक नहीं लगा पता, सांसद दानिश अली,रिजवान जहीर ने लिखा पत्र, रक्षा मंत्री को पत्र लिखकर ढूंढने की मांग, सेकंड कमांड अफसर सुबहान 24 दिन से लापता, चीन सीमा पर सड़क निर्माण करा रहे थे सुबहान, लद्दाख से कार से लौटते समय हादसे की आशंका। ★बरेली- कोरोना पॉजिटिव व्यापारी नेता भूख हड़ताल पर, शोभित सक्सेना अस्पताल में भूख हड़ताल पर, अस्पताल प्रशासन पर बदइंतजामी के आरोप, अपने खर्चे पर SRMS मेडिकल कॉलेज में भर्ती, कोविड 19 लेवल 2 हॉस्पिटल में है भर्ती, रुपए खर्च के बावजूद नहीं मिलता खाना,नाश्ता, अनिश्चित कालीन हड़ताल पर बैठे व्यापारी नेता, दो दिन पहले पॉजिटिव आये थे व्यापारी नेता। ★गोंडा- युवक की निर्मम हत्या से इलाके में सनसनी, मछली मारने के विवाद में की गई हत्या, कल साथियों संग तालाब मछली मारने गया था, छपिया पुलिस ने युवक का शव कब्जे में लिया, परिजनों से जानकारी पूछताछ में जुटी पुलिस, छपिया थाना क्षेत्र के विश्नोहरपुर का मामला। ★कौशाम्बी- चायल तहसील के भरवारी में बनेगा बस स्टॉप, 5 करोड़ 81 लाख की लागत से बनेगा बस स्टॉप, कल सीएम योगी ऑनलाइन करेंगे शिलान्यास, डीएम सीडीओ ने तैयारियों का लिया जायजा, सीएम ने पिछले साल की थी घोषणा।।। ★सीतापुर- ब्रांच मैनेजर भी निकली कोरोना पॉजिटिव, बैंक आफ इंडिया हरगांव की मैनेजर पॉजिटिव, लखीमपुर से प्रतिदिन करती थी अपडाउन, पति के पॉजिटिव आने के बाद कराई थी जांच, CMO आलोक वर्मा ने की पुष्टि। ★कौशाम्बी- चायल तहसील के भरवारी में बनेगा बस स्टॉप, 5 करोड़ 81 लाख की लागत से बनेगा बस स्टॉप, कल सीएम योगी ऑनलाइन करेंगे शिलान्यास, डीएम सीडीओ ने तैयारियों का लिया जायजा, सीएम ने पिछले साल की थी घोषणा। ★अयोध्या- बब्लू खान ने हनुमान का पाठ किया , भव्य राम मंदिर समर्थक हैं बब्लू खान, भव्य राम मंदिर निर्माण के लेकर पाठ, विशालतम मंदिर निर्माण के लिए पाठ, 108 बार हुआ हनुमान चालीसा का पाठ, बब्लू खान और परमहंस दास की किया पाठ। ★कानपुर- अपहरण और कथित फिरौती का मामला, ऑडियो में अपहरण कर्ता मांग रहा फिरौती, अपहरण कर्ता का ऑडियो हुआ वायरल, अपहृत युवक के पिता का ऑडियो वायरल, अपहरण कर्ता पीड़ित पिता को दे रहा धमकी, बर्रा पुलिस आरोपियों को नहीं पकड़ पाई, बर्रा इंस्पेक्टर बड़ी वापरवाही आई सामने। ★कानपुर- ऑनलाइन क्लासेज में टीचर ने दी धमकी, व्हाट्सएप ग्रुप पर बच्चों को धमकी दी, धमकी का ऑडियो हो रहा वायरल, बिठूर के सेंट जेवियर्स स्कूल का मामला। ★बाराबंकी- सपा पार्टी कार्यकर्ताओं का अनोखा विरोध, सड़क में हो रहे बड़े बड़े गड्ढों पर विरोध, बड़े-बड़े गड्ढों में धान की बुवाई की, जहांगीराबाद में सपा पार्टी का विरोध।
This is Metro City Post News Channel's Blood Spot..
Comments