बने आप भी मालदार करें शुरू अपना बिजनेस, खास आपके लिए ,जानिये 10नए बिजनेस आइडियाज के बारे मे / रिपोर्ट स्पर्श देसाई



      ●Photo Courtesy Google●

        【मुंबई  / रिपोर्ट स्पर्श  देसाई】


अगर आप एक नया बिजनेस शुरू करने की सोच रहे हैं तो यह स्माल बिज़नेस आइडियाज (small business ideas) आपके लिए मददगार साबित होंगे। बस एक बात का ध्यान रखें कि किसी भी बिजनेस को सेटल (settle) होने में कुछ समय का वक़्त जरूर लगता है और वहीँ अगर कोई बिजनेस अच्छी तरीके से सेटल हो जाता है तो आपको ढेर सारा मुनाफा देता है। ऐसे में आपको अपने बिजनेस पर अच्छा वक्त देना चाहिए। तो फिर आप ही के लिए है ये खास 10 बिजनेस आइडिया

1. किराना की दुकान (Grocery shop)
दुकान हमेशा से ही एक अच्छा बिजनेस का विकल्प रहा है। इस बिजनेस के सबसे खास बात है कि इसके लिए आप को किसी स्पेशल टैलेंट की जरूरत नहीं पड़ती है। बस आपको थोड़ा सा इनवेस्टमेंट करने की जरूरत है और सब कुछ सही रहा तो आपका या बिजनेस अच्छे तरीके से ग्रो करेगा।

2. रियल एस्टेट सर्विसेज (Real estate services)
आजकल हर व्यक्ति अपने खुद का घर खरीदना चाहता है या फिर एक अच्छे से प्लॉट देख कर उस पर घर बनाना चाहता है। ऐसे में आप रियल एस्टेट एजेंसी खोल कर इन कामों में उसकी मदद कर सकते हैं। रियल स्टेट एजेंट्स का काम होता है कि वह अपने ग्राहक को उसकी प्रॉपर्टी चुनने में मदद करता है और कमीशन के द्वारा पर उससे एक से दो पर्सेंट कमीशन लेता है। इसके लिए आपको बस सभी प्रकार के प्रॉपर्टी और प्लॉट की डिटेल्स निकाल कर जमा करनी होगी और फिर प्रॉपर्टी ओनर से संपर्क बनाए रखना होगा। इसके बाद अगर किसी कस्टमर को प्लॉट या जमीन चाहिए होगी तो वह आप से संपर्क करेगा।

3. जिम एवं हेल्थ क्लब का बिजनेस (Gym & health club)
आजकल चाहे महिला हो या पुरुष हर कोई स्वस्थ रहना चाहता है। जिसके लिए वह हेल्थ क्लब या जिम जाते हैं। आप भी किसी अच्छे से एरिया में हेल्थ क्लब या जिम खोलकर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। इसके लिए आप छोटे स्तर पर शुरुआत कर सकते हैं व धीरे धीरे इसे बड़ा बना सकते हैं।

4. प्रोफेशनल फ्रीलांस (Professional freelance)
फ्रीलांसिंग का मतलब होता है किसी और के लिए कोई काम करना जिसके लिए वह आपको पे करता है अगर आपके पास वेब डिजाइनिंग, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, राइटिंग, फोटो एडिटिंग, ट्रांसलेशन इत्यादि या अन्य कोई टैलेंट है तो आप आसानी से प्रोफेशनल फ्रीलांसर्स बन कर पैसे कमा सकते हैं। आपको ऐसी बहुत सी साइट्स मिल जाएँगी जहाँ आप अपनी सर्विसेज को बेच सकते हैं।

5. इंटीरियर डेकोरेटर (Interior decorator)
आजकल हर कोई अपने घर को सुंदर दिखाना चाहता है जिससे उसके घर पर आने वाले लोगों पर अच्छा इंप्रेशन पड़े। इसके लिए अक्सर लोग इंटीरियर डेकोरेटर्स को हायर करते हैं। ऐसे में यह आपके लिए एक अच्छा विकल्प बन जाता है। अगर आपके पास टैलेंट है तो आप इंटीरियर डिजाइनिंग का बिजनेस शुरू कर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।

6. बेकरी बिजनेस (Bakery business)
बेकरी भी एक बहुत ही अच्छा और लम्बा चलने वाला(long-term) बिजनेस है। बेकरी की शुरुआत करने के लिए आपको ज्यादा इनवेस्टमेंट करने की जरूरत नहीं होती है। बेक्री की शुरुआत आप आसानी से कर सकते हैं तथा इसमें आप कई तरह के सामान जैसे कि टोस्ट, बिस्किट्स इत्यादि बनाकर अपने पास के मार्केट में सप्लाई करके आसानी से पैसे कमा सकत हैं।

7. मोमबत्ती बनाने का व्यवसाय (Candle making)
आजकल मार्केट में मोमबत्ती की बहुत ज्यादा डिमांड है। आजकल शादि, पार्टी, फेस्टिवल आदि में लोग मोमबत्ती का इस्तेमाल डेकोरेशन के लिए करते हैं। ऐसे में यह आपके लिए एक अच्छा विकल्प बन जाता है। मोमबत्ती बनाने की बिजनेस की शुरुआत आप बहुत ही कम इन्वेस्टमेंट के साथ कर सकते हैं।

8. अगरबत्ती बनाने का बिजनेस (Incense stick making)
यह बिजनेस बहुत ही कम लागत में अधिक लाभ देने वाला बिजनेस आइडिया (low investment high return business idea) है क्योंकि अगरबत्ती का इस्तेमाल लगभग सभी लोग करते हैं। ऐसे में यह आपके लिए एक अच्छा विकल्प बन जाता है। आप अगरबत्ती बनाने के तरीके को आराम से इंटरनेट से सीख सकते हैं और इस बिजनेस की शुरुआत छोटी इन्वेस्टमेंट के साथ कर सकते हैं।

9. कार्ड छपाई का व्यापार (Card printing)
आजकल लगभग सभी लोग छोटे से छोटे या बड़े से बड़े कार्यक्रम के लिए इनविटेशन कार्ड (Invitation card) जरूर छपवाते हैं। ऐसे में यह व्यापार आजकल बहुत ज्यादा ट्रेंडी हो चुका है। ऐसे में अगर आपको प्रिंटिंग मशीन और डिजाइनिंग के बारे में आईडिया है तो यह व्यापार आपके लिए अच्छा विकल्प है जिसकी मदद से आप बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं।

10. छोटा फास्ट फूड का व्यापार (Fast food)
आज के समय में यह व्यापार बहुत ही तेजी से आगे बढ़ रहा है। अगर आप खाने बनाने में एक्सपर्ट है तो यह आपके लिए अच्छा विकल्प है। आप अपने एरिया में फूड आइटम्स जैसे कि बर्गर एग रोल, नूडल्स, मंचूरियन इत्यादि बनाकर बेच के अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। बस आपको फास्ट फूड बनाने के लिए एक छोटे से शॉप और इनग्रेडिएंट्स(ingridients) की जरूरत पड़ेगी जिसके बाद आप इस बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं।

◆ ब्यूरो रिपोर्ट स्पर्श देसाई √●Metro City Post● News Channel●

Comments

Popular posts from this blog

*मुंबई में अगले तीन दिन भारी बारिश, कल जल प्रलय हो सकता है मुंबई में भारी बारिश का अनुमान, बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*तेलंगाना में 300 करोड़ रुपये का 200 किलो सोना और 105.58 करोड़ की नकदी जब्त*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*संचार के द्वारपाल: समाचारों को प्राथमिकता देने में पत्रकार की महत्वपूर्ण भूमिका*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई