*अगर 5 लाख से 100 रुपये भी पार हुई आय तो होगा भारी नुकसान,ऐसे बचा सकते हैं इनकम टैक्‍स*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

 *अगर 5 लाख से 100 रुपये भी पार हुई आय तो होगा भारी नुकसान,ऐसे बचा सकते हैं इनकम टैक्‍स*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

【मुंबई/रिपोर्ट स्पर्श देसाई】अगर आप सालाना 5 लाख रुपये तक कमाते है तो आपको इनकम टैक्स  नहीं देना होगा हालांकि इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करना अनिवार्य है अगर वित्त वर्ष 2022-23 में आपकी इनकम सालाना 5 लाख रुपये या इससे कम है तो आपको कोई टैक्स नहीं देना होगा । दरअसल करमुक्‍त आय (Non-taxable Income) की सीमा 5 लाख रुपये करने के लिए इनकम टैक्‍स की धारा-87ए के तहत रिबेट को बढ़ाकर 12,500 रुपये कर दिया गया था। ध्यान रहे कि बेसिक छूट योग्य आय 250000 ही है और उसके ऊपर की आय पर 5% की दर से कर लगता है । जो 5 लाख पर 12500 होता है । यही छूट आपको आपकी आमदनी 5 लाख के भीतर होने पर प्राप्त होती है लेकिन यहां ये ध्‍यान रखना है कि अगर आपकी आय 5 लाख रुपये की रिबेट की सीमा से ऊपर गई तो हर 100 रुपये पर आपको भारी नुकसान उठाना पड़ेगा ।

*हर 100 रुपये पर ऐसे बढ़ती जाएगी आपकी टैक्‍स देनदारी*
टैक्‍स विशेषज्ञ इसके लिए कहते है कि अगर किसी करदाता की आय 5,00,000 की रिबेट सीमा के भीतर रहती है तो उसे एक पैसा भी टैक्‍स नहीं चुकाना होता है।
वहीं जैसे ही उसकी आय 5,00,100 रुपये होती तो उसकी टैक्‍स देनदारी शून्‍य से अचानक बढ़कर 13,021 रुपये हो जाती है । आसान शब्‍दों में समझें तो छूट की सीमा से 100 रुपये अतिरिक्‍त आय पर करदाता को सीधे-सीधे 13,021 रुपये की चपत लगती है । वहीं अगर अतिरिक्‍त आय 500 रुपये है तो टैक्‍स देनदारी 13,104 रुपये, 1000 रुपये ज्‍यादा है तो 13,208 रुपये और 2000 रुपये ज्‍यादा आय है तो टैक्‍स देनदारी 13,416 रुपये हो जाती है ।

*क्या है टैक्‍स सेविंग स्‍कीम में निवेश की अंतिम तिथि ? *अब सवाल ये उठता है कि 100 से लेकर 2,000 रुपये तक की अतिरिक्‍त आय पर भारी-भरकम इनकम टैक्‍स के झंझट से निजात कैसे पाई जा सकती है ? इस पर टैक्‍स विशेषज्ञ कहते हैं कि सरकार ने वित्‍त वर्ष 2022-23 के लिए टैक्‍स सेविंग स्‍कीम्‍स (Tax Saving Schemes) में निवेश की समयसीमा 31 मार्च 23 है । अब कोई भी करदाता 31 मार्च तक टैक्‍स सेविंग स्‍कीम्‍स में निवेश कर वित्‍त 2022-23 के लिए टैक्‍स छूट (Tax Deduction) का लाभ ले सकता है । निवेश तथा खर्चों के लिए छूट पाने के संबंधित धाराएं 80C 80CCA 80CCB 80CCC  80CCD 80D 80DD 80DDB 80G 80GG 80GGA 80GGC 80TTA 80TTB ।अब मान लीजिए कि आप ज्‍यादातर टैक्‍स सेविंग स्‍कीम्‍स में थोड़ा-थोड़ा निवेश कर चुके हैं तो क्‍या करें?

*पीएम केयर्स में दान कर बचा सकते हैं इनकम टैक्‍स*
संबंधित धाराएं 80G 80GGA 80GGC
टैक्स विषेशज्ञ कहते हैं कि आप पीएम केयर्स फंड में अपनी अतिरिक्‍त आय के बराबर दान कर अपनी भारी-भरकम टैक्‍स देनदारी से निजात पा सकते हैं । आसान शब्‍दों में समझें तो अगर आपने पीएम केयर्स फंड में अपनी अतिरिक्‍त आय के 100, 500, 1000 या 2000 रुपये जमा कर दिए तो अपनी पूरी टैक्‍स देनदारी से बच सकते हैं । वहीं राजनैतिक दलो को चंदा या रिसर्च सेंटर को वित्तीय सहयोग दिए जाने पर भी आयकर में अतिरिक्त छूट प्राप्त की जा सकती है।【Photo Courtesy Google】

★ब्यूरो रिपोर्ट स्पर्श देसाई√•Metro City Post•News Channel •#इन्कमटैक्स

Comments

Popular posts from this blog

*मुंबई में अगले तीन दिन भारी बारिश, कल जल प्रलय हो सकता है मुंबई में भारी बारिश का अनुमान, बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*तेलंगाना में 300 करोड़ रुपये का 200 किलो सोना और 105.58 करोड़ की नकदी जब्त*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*संचार के द्वारपाल: समाचारों को प्राथमिकता देने में पत्रकार की महत्वपूर्ण भूमिका*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई