*आरबीआई ने आज से प्रायोगिक आधार पर खुदरा डिजिटल रुपया शुरू करने की घोषणा की*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई
*आरबीआई ने आज से प्रायोगिक आधार पर खुदरा डिजिटल रुपया शुरू करने की घोषणा की*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई
【मुंंबई/रिपोर्ट स्पर्श देसाई】 भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने आज से प्रायोगिक आधार पर खुदरा डिजिटल रुपया शुरू करने की घोषणा की है। डिजिटल रुपया, डिजिटल टोकन के रूप में होगा और उसकी कानूनी वैधता होगी।
डिजिटल मुद्रा चुनिंदा स्थानों में ग्राहकों और व्यापारियों के सीमित उपभोक्ता समूह पर उपलब्ध रहेगा। इसका मूल्य कागजी मुद्रा और सिक्कों के मूल्य वर्ग के समान होगा जिसे मध्यस्थ बैंकों और भुगतानकर्ताओं के माध्यम से परिचालित किया जाएगा। इसके लिए आठ बैंकों की पहचान की गई है। पहले चरण में इसकी शुरूआत चार शहरों – मुम्बई, नई दिल्ली, बेंगलूरू और भुवनेश्वर में की जाएगी। बाद में इसका विस्तार अहमदाबाद, गंगटोक, गुवाहाटी, हैदराबाद, इंदौर, कोच्चि, लखनऊ, पटना और शिमला तक किया जाएगा।
रिजर्व बैंक ने कहा है कि उपयोगकर्ता मोबाइल फोन पर बैंक द्वारा उपलब्ध कराये गये डिजिटल वॉलेट के माध्यम से डिजिटल रुपये का लेन-देन कर सकेंगे। डिजिटल रूपया रिजर्व बैंक द्वारा जारी किए गए मुद्रा नोट का ही डिजिटल स्वरूप है। जिसका प्रयोग संपर्क रहित लेन-देन में किया जा सकेगा। रिजर्व बैंक के अनुसार इसके लिए आठ बैंकों की पहचान की गई है।【Photo & News Courtesy insamachar】
★ब्यूरो रिपोर्ट स्पर्श देसाई√•Metro City Post•News Channel•#आरबीआई#डिजिटल करन्सी
Comments