*मुंबई कांग्रेस कार्यालय राजीव गांधी भवन में कॉन्फ्रेंस सभागृह का नवीनीकरण,महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण के हाथों इस सभागृह का हुआ उद्घाटन*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*मुंबई कांग्रेस कार्यालय राजीव गांधी भवन में कॉन्फ्रेंस सभागृह का नवीनीकरण,महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण के हाथों इस सभागृह का हुआ उद्घाटन*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

【मुंबई/रिपोर्ट स्पर्श देसाई】महानगर मुंबई में आजाद मैदान स्थित मुंबई कांग्रेस कार्यालय यानि "राजीव गांधी भवन" में कॉन्फ्रेंस सभागृह का नवीनीकरण होने पर पहली दिसंबर गुरुवार को महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक चव्हाण के हाथों इस सभागृह का उद्घाटन हुआ था । 

इस मौके पर मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष भाई जगताप,कार्यकारी अध्यक्ष चरण सिंह सप्रा,मुंबई कांग्रेस के उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक मधु चव्हाण,पूर्व विधायक अशोकभाऊ जाधव,मुंबई मनपा में पूर्व विपक्ष के नेता रवि राजा,मुंबई कांग्रेस के कोषाध्यक्ष भूषण पाटिल, महासचिव संदेश कोंडविलकर,संयुक्त कोषाध्यक्ष अतुल बर्वे और मुंबई कांग्रेस विचार विभाग के अध्यक्ष राकेश यादव,दीपक तलवार,दीनानाथ पाटकर ईरशाद खान व दूसरे पदाधिकारी,सेवा दल के वरिष्ठ नेता गण,पर्यावरण विभाग की नेताओं की टीम के साथ कई पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं लोग उपस्थित रहे थे।

 दौरान नवनिर्मित सम्मेलन कक्ष के लिए तैयार हुए वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए से इस मौके पर कांग्रेस के महाराष्ट्र प्रभारी एच.के.पाटिल साहब ने भाई जगताप और पूरी मुंबई कांग्रेस की तारिफ कर उन्हें शुभकामनाएं दी थी। बाद में हुई पत्रकार परिषद में सवालों के जवाब दिए गए थे ।

कार्यक्रम के प्रारंभ में माननीय अशोक राव चव्हाण, भाई जगताप और चरणजीत सप्रा जी का स्वागत मुंबई कांग्रेस की महिलाओं ने उनकी आरती उतारकर, कुंकुम टिका लगा कर किया था ।  उदधाटन करते वक़्त अशोकरावजी ने कहा था इस कॉन्फ्रेंस सभागृह का उदधाटन साल 2010 या 2011 में हमारी माननीय सोनिया जी किया था, इसके नूतनीकरण  का उदधाटन मैं औपचारिक तरिके से कर रहा हूं। कह कर उन्होंने अपनी बात समाप्त की थी।【Photo Courtesy Google】

★ब्यूरो रिपोर्ट स्पर्श देसाई√•Metro City Post•News Channel•#कांग्रेस#उदधाटन

*ताजा खबर के लिए टैलिग्राम पर हमारा एकाउंट के सदस्य बने...*
 https://t.me/+Ra_str26Xc5mZDg1

Comments

Popular posts from this blog

*मुंबई में अगले तीन दिन भारी बारिश, कल जल प्रलय हो सकता है मुंबई में भारी बारिश का अनुमान, बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*तेलंगाना में 300 करोड़ रुपये का 200 किलो सोना और 105.58 करोड़ की नकदी जब्त*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*संचार के द्वारपाल: समाचारों को प्राथमिकता देने में पत्रकार की महत्वपूर्ण भूमिका*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई