*बीकानेर की घटना : राहुल गांधी की सुरक्षा हेतु आए पुलिस के जवानों पर हुआ हमला, एक पुलिसवाले की हालत गंभीर*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई
*बीकानेर की घटना : राहुल गांधी की सुरक्षा हेतु आए पुलिस के जवानों पर हुआ हमला, एक पुलिसवाले की हालत गंभीर*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई
【मुंबई/रिपोर्ट स्पर्श देसाई】कांग्रेस के पूर्वाध्यक्ष राहुल गांधी की "भारत जोड़ो यात्रा" की सुरक्षा हेतु अलवर से भेजे गए बीकानेर जिले के एक पुलिस दल पर कुछ बदमाशों ने हमला बोल दिया था। ये पुलिस दल के जवानों आंबेडकर नगर स्थित सामुदायिक भवन में रुके हुए थे । इस हमले में पुलिस दल के जवानों को चोटें आईं हैं । खास कर हेड कांस्टेबल मोहम्मद यूनुस गंभीर रूप से घायल हो गया हैं। जिसे जयपुर रेफर किया गया है । तीन अन्य पुलिस दल के जवानों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है । बदमाशों के डर की वजह से बाद में रात को ही आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर सभी पुलिस दल के जवानों को सामुदायिक भवन से दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया था। इस घटना के बाद अलवर के एनईबी पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है ।
मिली हुई जानकारी के मुताबिक यह घटना सोमवार देर रात को हुई थी लेकिन राहुल गांधी के दौरे और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के अलवर जिले में होने के कारण पुलिस ने इस पूरे मामले को गुप्त रखा गया था फिर भी दूसरे दिन मंगलवार को यह मामला लोगों के सामने आ गया था। उसके बाद भी अलवर पुलिस इस मामले में खामोश रही थी। राहुल गांधी की यात्रा के लिए ड्यूटी पर आए बीकानेर के करीब 60 पुलिस के जवान जो अलवर शहर के एनईबी पुलिस थाना इलाके के आंबेडकर नगर स्थित सामुदायिक भवन में रुके हुए थे । इनमें से एक पुलिस का जवान रात को करीब 9 बजे खाना लेने गया था । दौरान 40-50 लोगों ने रात को अचानक हमला बोल दिया था।
दरअसल सामुदायिक भवन के समीप एक ई-रिक्शे वाले से एक युवक झगड़ा कर रहा था। पुलिस दल के जवानों ने अपना धर्म निभाते हुए उसे बचाने की कोशिश की थी। उस युवक ने रिक्शेवाले को छोड़ दिया और पुलिसवालों से मारपीट शुरू कर दी थी। बाद में दोनों में कहासुनी हो गई थी । इसके बाद वह बदमाश अपने साथ करीब 40-50 लोगों को लेकर आया था। उनके हाथों में लाठियां सहित दूसरे हथियार भी थे । दौरान उन्होंने पुलिस जवान युनूस के साथ जबरदस्त मारपीट की थी । जिस की वजह से वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। कहा जाता हैं कि इन हमलावरों में एक हिस्ट्रीशीटर भी शामिल था। बदमाशों ने सामुदायिक भवन में बुरी तरह से तोड़फोड़ की थी। वहां के शीशे तोड़ दिए गए थे । इस दौरान अपने साथी को बचाने आए पुलिस दल के जवानों पर भी इन हमलावरों ने हमला कर दिया था। सूचना के बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक हमलावर वहां से फरार चुके थे । हमला करने वालो में एक एनईबी थाने का हिस्ट्रीशीटर भी शामिल था । उसका नाम मूवीन ऊर्फ लंगड़ा, जो बेलाका का निवासी बताया जा रहा है । इस हमले के बाद अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई हुई हैं। पुलिस अधीक्षक ने इस घटना की पुष्टि की थी।
पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सोमवार देर रात को बीकानेर से आई पुलिस की टीम पर आंबेडकर नगर के सामुदायिक भवन में सोते समय हमला किया गया है । इस संबंध में एनईबी थाने में मामला दर्ज किया है । आरोपियों की शिनाख्त हो गई है । सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा । जयपुर रेफर किया गया पुलिस दल का जवान अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है । पुलिस आगे की कार्यवाही करने में जूटी हैं ।【Photo Courtesy Google】
★ब्यूरो रिपोर्ट स्पर्श देसाई√•Metro City Post•News Channel•#हमला#पुलिस
Comments