*दुनिया का सबसे शांत कमरा जहां आजतक 1 घंटा भी कोई नहीं बिता सका, यहां रगों में बहने वाले खून की आवाज तक सुनाई देती है*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई
*दुनिया का सबसे शांत कमरा जहां आजतक 1 घंटा भी कोई नहीं बिता सका, यहां रगों में बहने वाले खून की आवाज तक सुनाई देती है*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई
(मुंबई/रिपोर्ट स्पर्श देसाई)आप यहां की शांति का अंदाजा इसी बात से लगा सकते है कि एक शांत कमरे में 10 डेसीबल पर ही हमें अपनी सांसें सुनाई देने लगती हैं पर माइक्रोसॉफ्ट के इस कमरे में माइनस 20.3 डेसीबल की शांति होती है। वॉशिंगटन में एक बिल्डिंग के अंदर ऐसा कमरा मौजूद है जिसे दुनिया का सबसे शांत कमरा (Quietest room in the world) कहा जाता है। ये इतना ज्यादा शांत है कि यहां कोई आजतक 1 घंटे से ज्यादा नहीं ठहर पाया क्योंकि जिसने भी ज्यादा समय बितानी की कोशिश की वो डर की वजह से यहां से भाग निकला। गिनीज बुक ने इस कमरे को दुनिया का सबसे शांत कमरा भी घोषित कर दिया है।
*ज्यादा देर रुके तो हो सकते हैं पागल*
दरअसल रेडमंड स्थित माइक्रोसॉफ्ट हेडक्वार्टर में बने इस एको चैंबर में इतनी शांति होती है कि दिल की धड़कन तो छोड़िए आपको अपनी रगों में बहता खून भी सुनाई देने लगेगा। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के मुताबिक इस चैंबर में बैकग्राउंड नॉइस इंसानों की सुनने की क्षमता से 20 डेसीबल तक कम है। दावा किया जाता है कि कुछ देर में लोग यहां आपा खो बैठते हैं, यहां किसी भी आवाज की गूंज की कोई संभावना नहीं है। ऐसे में यहां इतनी ज्यादा शांति होती है कि आपको दिल की धड़कन, रगों में खून बहना और अपनी हड्डियां की आवाजें तक जोर-जोर से सुनाई देने लगती हैं।
*इस वजह से बनाया गया था ये कमरा*
आप यहां की शांति का अंदाजा इसी बात से लगा सकते है कि एक शांत कमरे में 10 डेसीबल पर ही हमें अपनी सांसें सुनाई देने लगती हैं पर माइक्रोसॉफ्ट के इस कमरे में माइनस 20.3 डेसीबल की शांति होती है। इस चैंबर को माइक्रोसॉफ्ट के लिए 2015 में हुंडराज गोपाल ने बनाया था। उनके मुताबिक इस चैंबर को कॉन्क्रीट और स्टील की 6 दीवारों को मिलाकर बनाया है । जिससे ये पूरी दुनिया अलग एक बंकर जैसा बन जाता है। इसे कई साउंड उपकरणों को टेस्ट करने के लिए बनाया गया था। इस कमरे के अंदर किसी ने अधिकतम समय गुजारा है वो है 55 मिनट। (Photo by MCP)
~ब्यूरो रिपोर्ट स्पर्श देसाई √•Metro City Post•News Channel•#कमरा#शांति
Comments