*चोरी छिपे किसने क्या देखा आपके स्मार्टफोन में, एक कोड डालते ही सामने आ जाएगी पूरी लिस्ट*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई
*चोरी छिपे किसने क्या देखा आपके स्मार्टफोन में, एक कोड डालते ही सामने आ जाएगी पूरी लिस्ट*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई
(मुंबई/रिपोर्ट स्पर्श देसाई) स्मार्टफोन में लोग अपना पर्सनल डेटा स्टोर करके रखते हैं। इसमें उनकी निजी तस्वीरें,वीडियो और जरूरी दस्तावेजों की कॉपी भी शामिल होती है। इसी वजह से लोग अपने स्मार्टफोन को खुद से एक पल के लिए भी दूर नहीं करते और ना ही किसी अन्य व्यक्ति को देते हैं। वैसे भी अगर किसी व्यक्ति के राज जानने हों तो उसके स्मार्टफोन से पता चल जाते हैं। दरअसल,स्मार्टफोन में व्यक्ति के अच्छे और बुरे कई राज छिपे होते हैं। इसी वजह से लोग अपनी पर्सनल जानकारियां छिपानेवाला के लिए स्मार्टफोन में पासकोड या लॉक लगाकर रखते हैं कि कोई उसमें तांका झांकी न कर पाए। इसके बावजूद कई बार हमारी लापरवाही से कई लोग स्मार्टफोन में तांका झांकी कर लेते हैं।
*सीक्रेट कोड*
कई बार दोस्त या परिवार के लोग आपका स्मार्टफोन इस्तेमाल करने के लिए मांग लेते हैं। आप उनको मना भी नहीं कर पाते हालांकि आपको डर रहता है कि वे आपके फोन में कुछ ऐसा न देख लें जो उन्हें नहीं देखना चाहिए। कई बार लोग छिपकर भी हमारा फोन चलाने लगते हैं। ऐसे में हम यह सोचकर डरते हैं कि पता नहीं उन्होंने फोन में क्या-क्या देखा होगा। ऐसे में हम आपको एक सीक्रेट ट्रिक बताने जा रहे हैं, जिसके जरिए आप इसका पता लगा सकते हैं।
*एक कोड खोलेगा सारा राज*
दरअसल हम आपको एक ऐसा कोड बताने जा रहे हैं । जिससे यह पता चल जाएगा कि किसी अन्य ने आपके फोन में क्या क्या देखा है?यह एक एंड्रॉयड कोड है,जो एंड्रॉयड स्मार्टफोन में काम करेगा। जब आप अपने फोन में उस कोड को डायल करेंगे तो पता लग जायेगा कि स्मार्टफोन में कौन-कौन से ऐप्स इस्तेमाल हुए और कितनी देर चले। खास बात है कि आप इस ट्रिक का यूज किसी के भी एंड्राइड फोन में इस्तेमाल कर सकते हैं।
*इस Code से खुल जाएगी पोल*
सबसे पहले अपने फोन में ##4636## डायल करें। यह कोड डायल करने पर आपके फोन का एक सेटिंग पेज खुलेगा। इस पेज पर आपको तीन ऑप्शन मिलेंगे- phone information, Usage Statics, और Wifi information। इसमें से आपको दूसरे नम्बर के ऑप्शन, यानी Usage Statics पर क्लि करना होगा। इसके बाद आपके सामने एक लिस्ट खुलेगी। इस लिस्ट में बीते कुछ घण्टों में इस्तेमाल किये गए ऐप्स का नाम, इस्तेमाल करने का समय और ड्यूरेशन दिख जाएगी। (Photo Courtesy Google)
~ब्यूरो रिपोर्ट स्पर्श देसाई √•Metro City Post•News Channel•#मोबाइल
Comments