*मुंबई के गोरेगांव में जेम्स एंड ज्वैलरी की मशीनरी का एक्स्पो हुआ संपन्न*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*मुंबई के गोरेगांव में जेम्स एंड ज्वैलरी की मशीनरी का एक्स्पो हुआ संपन्न*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई 

(मुंबई/रिपोर्ट स्पर्श देसाई)महानगर मुंबई के गरिमा पूर्ण उपनगर गोरेगांव के एनएससी ग्राउंड के हाल नंबर 4 में मुंबई की केएनसी सर्विस द्रारा आयोजित "ज्वैलरी मशीनरी एंड अलाइड इंडिया इंटरनेशनल एक्स्पो" यानि "जेएमएआइआइई" के एक एक्स्पो का आयोजन संपन्न हुआ । इस शो में ज्वैलरी के उत्पादकों,व्यापारियों और ज्वैलरी कारीगरों भारी दिलचस्पी दिखाते हुए बड़ी संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी। इस शो का उद्घाटन भी शानदार तरीके से हुआ था बाद में एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया था।

इस शो की आयोजक एमडी श्रीमती क्रांति नागवेकर ने इस शो विशेषता बताते हुए कहा कि हमारे इस आयोजन का यह दूसरा एडिशन था । यह  भारत का सबसे बड़ा ज्वैलरी मशीनरी एक्स्पो था। इसमें विदेश के करीब 60 स्टाल्स थे। दूनिया में भारत के अलावा ज्वैलरी मशीनरी और टूल्स का शो कही नहीं होता। इस शो का आयोजन  फरवरी के दिनांक 10 से 13 तक "बोम्बे एग्जीबिशन सेन्टर, नेस्को ग्राउंड" में जोर शोर से आयोजित हुआ था। इस एक्सपो में करीब 350 स्टाल्स थे । जो सभी अलाइड और ज्वैलरी मशीनरी, ज्वैलरी टूल्स, लोजिस्टिक,कास्टिंग,मशीनरी,ड्रायर,फैशन ज्वैलरी,होलमार्क सेटअप, सेफ लोकर्स सोफ्टवेयर वेइंग स्कैल आदी के थे। इस एक्स्पो की मुलाकात कई वरिष्ठ ज्वैलर्सो ने ली थी। जिन्होंने हमें जबरदस्त सहयोग किया। इस शो में तीन दिनों तक ज्ञान वर्धक सेमिनार का भी आयोजन हुआ था। जिसमें लोगों ने भाग लेकर अपने ज्ञान में वृद्धि की थी। इस शो के सभी स्टाल्स धारको को अवार्ड से नवाजा गया था।

आगे उन्होंने कहा कि इस शो को प्रमोट करने व अवेयरनेस बढ़ाने के लिए हमने विभिन्न जगहों पर करीब 25 रोड शो किए थे । आखरी रोड़ शो हमने मुंबई के अंधेरी के शिप्स में किया था। इस शो की मुलाकात लेने का उपस्थित सभी लोगों का आभार प्रकट करती हुं । जिन्होंने इस शो को चार चांद लगा दिए। लोगों को यह शो पसंद आया था। अगले साल इससे बड़े एक्सपो होगा । कहकर उन्होंने अपनी बात समाप्त की थी। (Photos by MCP)

~ब्यूरो रिपोर्ट स्पर्श देसाई/√•Gold Dust• News Channel•#एक्स्पो


Comments

Popular posts from this blog

*मुंबई में अगले तीन दिन भारी बारिश, कल जल प्रलय हो सकता है मुंबई में भारी बारिश का अनुमान, बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*तेलंगाना में 300 करोड़ रुपये का 200 किलो सोना और 105.58 करोड़ की नकदी जब्त*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*संचार के द्वारपाल: समाचारों को प्राथमिकता देने में पत्रकार की महत्वपूर्ण भूमिका*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई