*अमृत भारत स्टेशन योजना, रेलवे द्वारा जारी की गई जनहित में जानकारी दी,राजस्थान को मिलेगी अब कई प्रकार की रेलवे सुविधाएं*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*अमृत भारत स्टेशन योजना, रेलवे द्वारा जारी की गई जनहित में जानकारी दी,राजस्थान को मिलेगी अब कई प्रकार की रेलवे सुविधाएं*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई 
 


{मुंबई रिपोर्ट स्पर्श देसाई}अमृत भारत स्टेशन योजना, रेलवे द्वारा जारी की गई जनहित में यह जानकारी दी है। राजस्थान के मिलेगी अब कई प्रकार की रेलवे सुविधाएं।अजमेर,ब्यावर,सोजत रोड,मारवाड़ जंक्शन, सोमेसर, रानी,फालना,जवाई बांधपिंडवाड़ा एवं आबूरोड को मिलेगी अब कई प्रकार की रेलवे सुविधाएं।अजमेर मंडल के रानी स्टेशन पर यात्री सुविधाओं में होगा विस्तार ।

अजमेर मंडल के रानी स्टेशन पर यात्री सुविधाओं में विस्तार किया जा रहा है|  जिसके  अंतर्गत लगभग 1 करोड़ रुपये की लागत से प्लेटफार्म सतह सुधार, प्लेटफार्म शेल्टर और पानी की सुविधा यात्रियों को उपलब्ध कराई जाएगी। लंबे समय से आमजन तथा माननीय सांसद पीपी चौधरी सहित अन्य जन प्रतिनिधियों की मांग और यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन द्वारा रानी स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर02 की सतह को सुधार कर कोटा स्टोन एवं चैकर्ड टाईल्स का फर्श बना कर पक्का किया जाएगा साथ ही प्लेटफार्म शेल्टर भी लगाया जाएगा। इसके अलावा पानी के 2 बूथ की भी स्थापना की जाएगी जिससे स्टेशन पर पानी की उपलब्धता और बढ़ जाएगी ।

 इन कार्यों की उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्यालय से स्वीकृति के पश्चात मंडल रेल प्रबंधक श्री राजीव धनखड़ के आदेश पर वरिष्ठ मंडल इंजीनियर श्री बिपिन सिंह के निर्देशन में दिनांक 13 फरवरी को 1,01,70,062 रुपये की लागत के इन कार्यों हेतु टेंडर जारी कर दिया गया है । जिसके अंतर्गत शीघ्र ही यह कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा,साथ ही रानी स्टेशन पर दो लिफ्ट का कार्य भी स्वीकृत कर दिया गया है जिसके लिए टेंडर की प्रक्रिया चल रही है।

 उल्लेखनीय है कि रानी स्टेशन को अमृत भारत योजना में भी शामिल किया गया है । जिसके अंतर्गत रेल प्रशासन द्वारा स्टेशन पर और भी यात्री सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा । अमृत भारत योजना में रानी स्टेशन सहित अजमेर मंडल के 18 स्टेशन चिन्हित किये गए है। जिनमे आबू रोड,अजमेर, ब्यावर, भीलवाड़ा, बिजयनगर, डूंगरपुर, फालना,जवाई बांध, कपासन,मारवाड़ जंक्शन,मावली जंक्शन, पिंडवाड़ा, राणा प्रतापनगर, सोजत रोड, सोमेसर, फतेहनगर व उदयपुरसिटी शामिल है ।

 अमृत ​​भारत स्टेशन योजना में दीर्घकालिक दृष्टिकोण के साथ निरंतर आधार पर स्टेशनों के विकास की परिकल्पना की गई है। इसमें स्टेशनों पर सुविधाओं जैसे स्टेशन अप्रोच में सुधार, सर्कुलेटिंग एरिया,वेटिंग हॉल, शौचालय, लिफ्ट /एस्केलेटर, स्वच्छता, मुफ्त वाई-फाई, स्थानीय उत्पादों के लिए "वन स्टेशन वन प्रोडक्ट" कियोस्क,यात्री सूचना प्रणाली, एक्सिक्यूटिव लाउंज आदि उपलब्ध कराना  शामिल हैं। ऐसा मुख्य जनसंपर्क निरीक्षक,अजमेर ने एक प्रेस विज्ञप्ति के जरिए बताया था।{ Photo Courtesy Google}

~ब्यूरो रिपोर्ट स्पर्श देसाई √•Metro City Post•News Channel•#रेलवे#विस्तार और विकास 

Comments

Popular posts from this blog

*मुंबई में अगले तीन दिन भारी बारिश, कल जल प्रलय हो सकता है मुंबई में भारी बारिश का अनुमान, बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*तेलंगाना में 300 करोड़ रुपये का 200 किलो सोना और 105.58 करोड़ की नकदी जब्त*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*संचार के द्वारपाल: समाचारों को प्राथमिकता देने में पत्रकार की महत्वपूर्ण भूमिका*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई