*मुंबई में संतों के सानिध्य में हुआ कवि सम्मेलन*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*मुंबई में संतों के सानिध्य में हुआ कवि सम्मेलन*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई 


(मुंबई/ रिपोर्ट स्पर्श देसाई) महाशिवरात्रि की पूर्व संध्या पर शुक्रवार 17 फरवरी को मालाड पूर्व में धनजीवाडी के समीप स्थित संतों के प्रतिष्ठित आश्रम व चंद्रमोलेश्वर महादेव मंदिर परिसर में शुक्रवार को तपस्वी संतों की उपस्थिति में भव्य कवि सम्मेलन हुआ। श्रीमहंत कपिलदासजी महाराज के सानिध्य में हुए इस रंगारंग कार्यक्रम में लोकप्रिय हास्य कलाकार व मशहूर कवि महेश दुबे, देवमणि पांडेय, सुमन सारस्वत, डाॅ प्रमिला शर्मा, अमर त्रिपाठी, रवि यादव, रासबिहारी पांडेय, सुनीता विस्वा आदि ने अपनी रचनाओं का पाठ किया। शैलेन्द्र श्रीवास्तव के संयोजन में हुए इस शानदार कवि सम्मेलन का महेश दुबे ने संचालन किया।

 इस अवसर पर कपिलदास महाराज के गुरू व इस संत आश्रम के दिवंगत श्रीमहंत प्रकाशदासजी महाराज की बरसी पर महाभंडारे प्रसाद का सैकड़ों साधु-संतों व हजारों आम श्रद्धालुओं ने लाभ उठाया। बागेश्वरी मंदिर के श्रीमहंत पूनमदासजी महाराज, कथाकार आराध्या दीदी, विधायक अतुल भातखलकर, प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर भारत अभियान संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामकुमार पाल, महाराष्ट्र भाजपा के प्रवक्ता विनोद शेलार, जानेमाने एडवोकेट शैलेश श्रीवास्तव, सपा नेता रमाशंकर यादव, पत्रकार विकास संघ के अध्यक्ष आनंद मिश्र आदि विशेष रूप से उपस्थित थे। इससे पहले अखंड रामायण पाठ, महाआरती,भजन, महायज्ञ, संत विदाई आदि के आयोजन हुए। (Photos by MCP)

~ब्यूरो रिपोर्ट स्पर्श देसाई √•Metro City Post•NewsChannel•#कवि सम्मेलन 

Comments

Popular posts from this blog

*मुंबई में अगले तीन दिन भारी बारिश, कल जल प्रलय हो सकता है मुंबई में भारी बारिश का अनुमान, बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*तेलंगाना में 300 करोड़ रुपये का 200 किलो सोना और 105.58 करोड़ की नकदी जब्त*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*संचार के द्वारपाल: समाचारों को प्राथमिकता देने में पत्रकार की महत्वपूर्ण भूमिका*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई