*यदु यादव कोश का 18वां विमोचन व सम्मान समारोह सम्पन्न*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*यदु यादव कोश का 18वां विमोचन व सम्मान समारोह सम्पन्न*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

【मुंबई/रिपोर्ट स्पर्श देसाई】मुंबई से प्रकाशित होने वाली यादव समाज की पारिवारिक पुस्तिका यदु यादव कोश के 18 वें अंक का विमोचन कार्यक्रम 19 मार्च रविवार को धानुकर वाडी मेट्रो स्टेशन के पास वेलफेयर सेंटर हाल में नगरसेवक कमलेश यादव व पूर्व  अधिकारी आर के यादव के हाथों संपन्न किया गया । बतादे, पिछले 18 वर्षो से यादव समाज को एक सूत्र मे जोडने के लिए यदु यादव कोश नामक यादव समाज की पारिवारिक पुस्तिका का प्रकाशन संपादक सत्यनारायण यादव(एस एन यादव) द्वारा किया जाता रहा है। इस पुस्तिका में पारिवारिक विवरण से समाज के लोगों के लड़के,लड़कियों के शादी ब्याह के लिए एक अच्छा प्रतिसाद मिला, जिसकी प्रशंसा समाज द्वारा किया जा रहा है। वहीं 18 वें अंक का प्रकाशन के अवसर पर उपस्थित अतिथियों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुये अपने अपने विचारों को समाज के समक्ष रखा । इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में दिल्ली से आये पूर्व रा आफीसर आर के यादव ,विशेष अतिथि पूर्व सहायक आयकर आयुक्त जगपति यादव , पूर्व नगरसेवक अजय यादव , विजय यादव (गणपति बिल्डर) , पूर्व नगरसेविका डा.अजंता यादव , डॉ. के. एस. यादव,उद्योगपति राम भरत यादव,पृथ्वी ग्रुप के डायरेक्टर जनार्दन यादव,शिवसेना नेता अजय यादव , उद्योगपति सुनील यादव,खुशी इंटरप्राइज के धर्मेन्द्र यादव,जीवन ज्योति हास्पिटल के डाक्टर लक्ष्मीकांत यादव,सुनीता यादव (मा. नगरसेविका),पूर्व राज्य मंत्री राजेश यादव आदि गणमान्य अतिथि उपस्थित थे । कार्यक्रम की अध्यक्षता मा.नगरसेवक कमलेश यादव जी ने किया । यदु यादव कोश के संपादक सत्यनारायण यादव ने पुस्तिका व समाज के प्रति अपने विचार व्यक्त किया । कार्यक्रम में अतिथियों और पत्रिका में विशेष सहयोग देने वाले प्रभारियों को दिवालघडी उपहार स्वरूप दी गयी। यदु यादव कोश पत्रिका और पूर्व आयकर सहायक आयुक्त जगपति यादव द्वारा संयुक्त रूप से समाज के 10 विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति देकर प्रोत्साहित किया गया ।【Photo By MCP】

★ब्यूरो रिपोर्ट स्पर्श देसाई√•Metro City Post•News Channel•#यदू यादव

Comments

Popular posts from this blog

*मुंबई में अगले तीन दिन भारी बारिश, कल जल प्रलय हो सकता है मुंबई में भारी बारिश का अनुमान, बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*तेलंगाना में 300 करोड़ रुपये का 200 किलो सोना और 105.58 करोड़ की नकदी जब्त*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*संचार के द्वारपाल: समाचारों को प्राथमिकता देने में पत्रकार की महत्वपूर्ण भूमिका*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई