*कमलनाथ और डा.गोविंद सिंह ने विधानसभा को लौटाए टैबलेट,नेता प्रतिपक्ष डा.गोविंद सिंह ने चीन में निर्मित होने का हवाला देते हुए सदन में की थी घोषणा*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई
*कमलनाथ और डा.गोविंद सिंह ने विधानसभा को लौटाए टैबलेट,नेता प्रतिपक्ष डा.गोविंद सिंह ने चीन में निर्मित होने का हवाला देते हुए सदन में की थी घोषणा*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई
{मुंबई/रिपोर्ट स्पर्श देसाई} मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार ने विधानसभा में बुधवार को ई-बजट प्रस्तुत किया था। इसके लिए सभी विधायकों को टैबलेट दिए गए थे। पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ और नेता प्रतिपक्ष डा.गोविंद सिंह नेे इन्हें गुरुवार को विधानसभा सचिवालय को लौटा दिया । इसकी घोषणा शून्यकाल में करते हुए उन्होंने कहा था कि ये टैबलेट चीन से आए हुए हैं। इन पर चीन में बने लिखा हुआ है। सरकार चीन से सामग्री लेने का विरोध करती है और उसे ही खरीदकर बंटवाती है। मैं और पूर्व मुख्यमंत्री इन्हें लौटा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चीन के लगभग 40 एप पर प्रतिबंध लगाया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने फटाखों और मांझा पर प्रतिबंध लगाया है। वहीं, विधायकों को जो टैबलेट दिए गए हैं वे चीन में निर्मित हुए हैं। जब सरकार स्वयं इसका विरोध करती है तो इन्हें देना भी प्रदेश के हित में नहीं है।
इस पर संसदीय कार्यमंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि टैबलेट एप्पल कंपनी का है और उसके विश्व में अलग-अलग स्थानों पर प्रतिष्ठान हैं। अलग-अलग जगह पर अलग-अलग चीजें बनती हैं।
एक दिन डा.सिंह कह रहे थे कि हमारे आदिवासी भाई पढ़ना-लिखना ही नहीं जानते हैं। कांग्रेस अकारण भ्रम पैदा कर रही है। आपको तो पहले अनुसूचित जाति-जनजाति के भाइयों से माफी मांगनी चाहिए। आपने उन्हें निरक्षर कहा है। फटाखे आदि पर प्रतिबंध लगाया है और जो प्रतिबंध लगाने की चीज है, उस पर प्रतिबंध लगाएंगे।
डा.सिंह ने इसे भाजपा सरकार का दोहरा चरित्र बताते हुए कहा कि एक ओर प्रतिबंध लगाते हैं और दूसरी ओर व्यापार बढ़ाते हैं। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में नेटवर्क की समस्या की बात भी उठाई। संसदीय कार्यमंत्री ने उनसे टैबलेट न लौटाने का आग्रह किया पर वे नहीं माने। पार्टी के अन्य सदस्यों को लेकर उन्होंने कहा कि हम अपना निर्णय किसी पर नहीं थोपेंगे। सब स्वतंत्र हैं और अपने हिसाब से निर्णय करेंगे।( Photo Courtesy Google)
~ब्यूरो रिपोर्ट स्पर्श देसाई √•Metro City Post•News Channel•#लेपटोप
Comments