*मुंंबई: जीतो की ओर से अहिंसा व विश्व शांति के लिए मीनी मेरेथोन का आयोजन*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई
*मुंंबई: जीतो की ओर से अहिंसा व विश्व शांति के लिए मीनी मेरेथोन का आयोजन*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई
【मुंबई / रिपोर्ट स्पर्श देसाई】महानगर मुंबई के उपनगर बान्द्रा के बीकेसी के एमएमआरडी ग्राउन्ड पर दिनांक 2 अप्रैल की शुब्ह को 5 बजे "जीतो" की ओर से मीनी मेरेथोन का एक आयोजन हुआ हैं। यह आयोजन सिर्फ मुंबई तक सिमीत नही हैं पर नेशनल लेवल पर भारत में 65 जगहों पर और अंतर्राष्ट्रिय लेवल पर 23 जगहो पर एक ही वक्त पर एक दिन में आयोजित किया गया है। गिनेश बूक वर्ल्ड रिकार्ड में इस आयोजन को सम्मिलीत करने के प्रयास जारी है। "जीतो" जैनों का एक प्रमाणित एनजीओ हैं और यह मीनी मैरेथोन उनका दूसरा प्रयास हैं। पहले ऐसा आयोजन मुंबई से सटे थाना जिले में हो चूका है। 4 अप्रैल को "महावीर कल्याणक जन्म दिन" हैं। उनका प्रेम और अहिंसा का संदेश पूरी दुनिया में प्रसारित हो,इसके लिए 2 अप्रैल को यह आयोजन वर्ल्ड वाइड हो रहा हैं।
इसके आयोजकों में एक मुंबई के मशहूर ज्वैलर्स पृथ्वीराज कोठारी ने प्रेस को बताया कि 2 अप्रेल को होने वाले मुंबई के मेरेथोन में 3 किमी,5. किमी,10 किमी और 21 किमी के अंतर की रेंज की यह मेरेथोन है। इस मेरेथोन में कम से कम मुंबई से 5000 लोग जूडे़ ऐसी मैं आशा रखता हूँ।
जबकी दूसरे आयोजक महेन्द्र जैन ने बताया कि जैन लोग हमेशा सामाजिक कार्यक्रमों में अग्रेसर रहते है। कोविद के दौरान भी पूरे देश में जैन लोग आगे रहे थे। थाणे में जो कोविद सेन्टर बनाया गया था,उसको अब अस्पताल में बदला जा रहा है। उस अस्पताल में कैंसर पिडीतो का ईलाज होगा। अब 2 अप्रैल को जो वर्ल्डवाईड मेरेथोन होगा। वह अहिंसा और विश्व शांति के मुद्दे पर आयोजित होगा। यह एक नया रिकार्ड कायम करेगा क्योंकि एक ही कार्यक्रम मल्टीपल लोकेशन पर होगा।
इस मेरेथोन में हिस्सा लेने वालों का आन लाइन रजिस्ट्रेशन होगा। इसके लिए यहां पर नीचे लिंक दी गई हैं। यह मेरेथोन में कोई फंड राइजिंग मेरेथोन नहीं होगा। इस मेरेथोन में मुंबई में यहां की स्कूलों के 500 दिव्यांग बच्चे इस मेरेथोन में भाग लेने वालें हैं। इस मेरेथोन को क्वॉलिफाईड किया गया है। प्रोपर मेरेथोन के आइडिया वाली ही यह मेरेथोन होगी। इस मेरेथोन में 3 किमी की मेरेथोन के लिए कोई शुल्क नही है। जब की 5 किमी, 10 किमी और 21 किमी की मेरेथोन के लिए नोमिनल फिस ली जाएगी । जिसकी जानकारी साथ में दी गई लिंक पर उपलब्ध है। इस मेरेथोन के ब्रान्ड एम्बेसडर बोलीवुड अभिनेता सुनिल शेट्टी होंगे। इस मेरेथोन में मुंबई के बड़े रनर भी शामिल होंगे। इस मेरेथोन में 12 साल के नीचे की उम्र के बच्चों शामिल नहीं किया जाएगा । इस मेरेथोन में महिला और पुरुष की दो विभिन्न केटेगरी रखी गई है। इसके रजीस्ट्रेशन की आखरी तारिख 22 मार्च रात 12 बजे तक की ही है।
इस मेरेथोन के स्पोन्सरर जीएम,आईं आई एफ एल, टोरंटो ग्रुप,पारस चैनल, रुणवाल ग्रुप,ओसवाल ग्रुप,शेलो ग्रुप, सुहाना मसाला,कच्छी समाज और दूसरे लोग हैं। इस में 15 लाख तक के टोटल पुरस्कार हैं। धावकों के लिए चाय, पानी और नास्ता की व्यवस्था होगी । कार्यक्रम सुबह 5 बजे शुरू होगा और सुबह 10:30 बजे समाप्त होगा। इस मेरेथोन में हिस्सा लेने वालों को 3 किमी की दौड़ में हिस्सा लेनेवालों को कोई शुल्क नहीं देना पडेगा। जबकी 5 किमी की दोड वाले को 629 ₹, 10 किमी की दौडवाले को 1048 ₹ और 21 किमी की दौडवालों को 1440 ₹ चुकाना पडेगा । इस मेरेथोन में हिस्सा लेने वालों को पुरस्कार व अवार्ड से नवाजा जाएगा । कहकर उन्होंने अपनी बात समाप्त की थी इस पत्रकार परिषद में पृथ्वीराज कोठारी,महेन्द्र जैन उपरांत हौंसला प्रसाद गुप्ता और कनैयालाल कक्कड के साथ दूसरे लोग उपस्थित रहे थे । इस कार्यक्रम में मेरेथोन के टी शर्ट लांच किए गए थे।
आइए, इस "जीतो" अहिंसा रन में सर्वश्रेष्ठ रनिंग अनुभव का हिस्सा बनें । हम सब मिलकर एकता, प्रेम, शांति, सद्भाव और एक दूसरे के लिए सम्मान की मिसाल कायम करें और बदलाव करें - "बेहतर के लिए बदलाव"
कार्यक्रम दिनांक: 2 अप्रैल 2023, श्रेणियाँ: 3 किमी फन रन/5 किमी/10 किमी टाइम रन । सभी प्रतिभागी को डिलिवरेबल्स में टी-शर्ट/मेडल भी । कार्यक्रम का आयोजन किया हैँ जैनों की संस्था "जीतो"। इस मेरेथोन में हिस्सा लेने के लिए यहां दी गई लिंक को खोलें और नाम पंजीकरण कराएं।
https://allevents.in/ahmedabad/iifl-jito-ahimsa-run-Organized-by-jito-ahmedabad/80001739610117?ref=sharemdl /【Photos by MCP】
★ब्यूरो रिपोर्ट स्पर्श देसाई√•Metro City Post•News Channel•#मीनी मेरेथोन
Comments