*गढ-किलों का संरक्षण,संवर्धन एवं अतिक्रमण को हटाने की मांग के साथ गढ किले महामंडल' का गठन करने की मांग के लिए मुंबई में 3 मार्च को गढ किले रक्षा महामोर्चा निकलेगा*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई
*गढ-किलों का संरक्षण,संवर्धन एवं अतिक्रमण को हटाने की मांग के साथ गढ किले महामंडल' का गठन करने की मांग के लिए मुंबई में 3 मार्च को गढ किले रक्षा महामोर्चा निकलेगा*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई
सुनिल घनवट ने आगे कहा कि कुछ ही दिन पूर्व रायगढ किला, विशाळगढ किला, कुलाबा किला, लोहगढ किला, वंदन किला आदि पर हुआ अतिक्रमण ध्यान में आया है। श्रीक्षेत्र मलंगगढ़' को भी 'हाजी मलंग' बनाने का षड्यंत्र आरंभ है । ठाणे के दुर्गाडी किले पर ईद के दिन जब नमाज पढ़ी जाती है, उस समय मंदिर में पूजा भी बंद की जाती है। विशालगढ़ किल स्थित देवताओं के मंदिर, बाजी प्रभु तथा फुलाजी प्रभु की समाधियां जीर्ण स्थिति में हैं तथा अनेक स्थानों पर यह दिखाई दे कि गढ़ों की स्थिति बहुत दयनीय हुई है परंतु इन किलों पर बनाए गए दरगाहों का सुशोभिकरण करने के नाम पर अतिक्रमण बढ़ ही रहा है। इसे समय रहते रोका नहीं गया तो भविष्य में प्रत्येक गढ़-किलों की यही स्थिति होगी। शिंदे फडणवीस सरकार ने प्रतापगढ की तलहटी के पास स्थित अफजलखान की कब्र के इर्द-गिर्द किया गया अतिक्रमण हटाकर छत्रपति शिवाजी महाराज के महाराष्ट्र में इस प्रकार से फालतू लाड-प्यार नहीं चलेगा यह दिखा दिया है। उसी प्रकार से राज्य महत्त्वपूर्ण गढ़ किलों पर किए गए ऐसे अतिक्रमण हटाने के लिए तत्काल कदम उठाए जाएं ऐसी हमारी मांग है।
मुंबई के साथ ही राज्य के विविध जिलों में 'गढ किले रक्षा महामोर्चा' के लिए बड़े प्रमाण में बैठकों, व्याख्यानों, संपर्क दौरे,हस्तपत्रकों का वितरण, फ्लेक्स फलक के साथ सोशल मीडिया के माध्यम से हो रहे प्रसार को समाज से उत्स्फूर्त प्रतिसाद मिल रहा है। हम समस्त शिवप्रेमी, गढ़-किलेप्रेमी,समस्त हिन्दू समाज से बडी संख्या में इस महामोर्चा में सम्मिलित होने के आहवान करते हैं। इस मोर्चा में सहभागी होने के लिए 7020383264 क्रमांक पर संपर्क करें, ऐसा महाराष्ट्र गढ किले समिती' की ओर से सूचित किया गया है । {Photo by MCP}
~ब्यूरो रिपोर्ट स्पर्श देसाई √•Metro City Post•News Channel•#मोर्चा#गढ़ दूर्ग रक्षा
Comments