*गढ-किलों का संरक्षण,संवर्धन एवं अतिक्रमण को हटाने की मांग के साथ गढ किले महामंडल' का गठन करने की मांग के लिए मुंबई में 3 मार्च को गढ किले रक्षा महामोर्चा निकलेगा*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*गढ-किलों का संरक्षण,संवर्धन एवं अतिक्रमण को हटाने की मांग के साथ गढ किले महामंडल' का गठन करने की मांग के लिए मुंबई में 3 मार्च को गढ किले रक्षा महामोर्चा निकलेगा*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई


(मुंबई/रिपोर्ट स्पर्श देसाई)छत्रपति शिवाजी महाराज के हिन्दवी स्वराज्य के आवभाज्य अंग अर्थात उनके द्वारा दूरदृष्टि से बनाए गए गढ़ किले छत्रपति शिवाजी महाराज के पराक्रम के ऐतिहासिक तथा सांस्कृतिक विरासत इन गढ़-दुर्गा की स्थिति आज दयनीय है। आज के समय उनकी ओर ध्यान देने की अत्यंत आवश्यकता है। अनेक गढ़-दुर्गा पर घर, कद्र, दरगाह, मस्जिद एवं अन्य निर्माण कार्य कर बड़े प्रमाण में अतिक्रमण हुआ है। छत्रपति शिवाजी महाराज की विरासत को संजोना है तो गढ़-दुर्गा पर किए गए अतिक्रमणों को तुरंत हटा देना चाहिए। कुल गढ़-दुर्ग की संख्या,अतिक्रमण की व्याप्ति तथा उनके संदर्धन की आवश्यकता को देखते हुए गढ़-दुर्गा का जतन, संवर्धन, उनका रक्षा तथा उन पर किए गए अतिक्रमण हटाए जाएं तथा इसके लिए महाराष्ट्र सरकार गढ़ किले महामंडल' का गठन करे, इस मांग को लेकर मुंबई में गढ़-किले रक्षा महामोर्चा का आयोजन किया गया है, ऐसी जानकारी महाराष्ट्र गढ़ किले रक्षा समिति के समन्वयक सुनील घनवट ने दी है। सुनिल घनवट  नेमुंबई मराठी पत्रकार संघ द्वारा आयोजित पत्रकार परिषद में कहा इस समय हिंदुस्थान के वेस्टर्न मुंबई समन्वयक विनायक बालगुडे, 'मराठा वॉरियर्स गडकिल्ले संवर्धक (महाराष्ट्र राज्य) के राहुल खेर, श्री शिवकार्य प्रतिष्ठान विक्रोली के संस्थापक व अध्यक्ष प्रभाकर भोंसले उपस्थित थे। यह गढ़ किले रक्षा महा मोर्चा 3 मार्च शुक्रवार को दोपहर 12 बजे मैट्रो आईनोक्स से प्रारंभ होकर 'आजाद मैदान' पर समाप्त होगा। इस समय सुनिल धनवट ने बताया कि इस मोर्चा में राज्यभर से विविध गढ-दुर्ग प्रेमी संगठन तथा धत्रपति शिवाजी महाराज के सैनिकों के 25 से अधिक वशंज साथ ही विविध संप्रदाय, हिन्दुत्वनिष्ठ संगठन एवं धर्मप्रेमी नागरिक बड़ी संख्या में सम्मिलित होंगे।

सुनिल घनवट ने आगे कहा कि कुछ ही दिन पूर्व रायगढ किला, विशाळगढ किला, कुलाबा किला, लोहगढ किला, वंदन किला आदि पर हुआ अतिक्रमण ध्यान में आया है। श्रीक्षेत्र मलंगगढ़' को भी 'हाजी मलंग' बनाने का षड्यंत्र आरंभ है । ठाणे के दुर्गाडी किले पर ईद के दिन जब नमाज पढ़ी जाती है, उस समय मंदिर में पूजा भी बंद की जाती है। विशालगढ़ किल स्थित देवताओं के मंदिर, बाजी प्रभु तथा फुलाजी प्रभु की समाधियां जीर्ण स्थिति में हैं तथा अनेक स्थानों पर यह दिखाई दे कि गढ़ों की स्थिति बहुत दयनीय हुई है परंतु इन किलों पर बनाए गए दरगाहों का सुशोभिकरण करने के नाम पर अतिक्रमण बढ़ ही रहा है। इसे समय रहते रोका नहीं गया तो भविष्य में प्रत्येक गढ़-किलों की यही स्थिति होगी। शिंदे फडणवीस सरकार ने प्रतापगढ की तलहटी के पास स्थित अफजलखान की कब्र के इर्द-गिर्द किया गया  अतिक्रमण हटाकर छत्रपति शिवाजी महाराज के महाराष्ट्र में इस प्रकार से फालतू लाड-प्यार नहीं चलेगा यह दिखा दिया है। उसी प्रकार से राज्य महत्त्वपूर्ण गढ़ किलों पर किए गए ऐसे अतिक्रमण हटाने के लिए तत्काल कदम उठाए जाएं ऐसी हमारी मांग है।

मुंबई के साथ ही राज्य के विविध जिलों में 'गढ किले रक्षा महामोर्चा' के लिए बड़े प्रमाण में बैठकों, व्याख्यानों, संपर्क दौरे,हस्तपत्रकों का वितरण, फ्लेक्स फलक के साथ सोशल मीडिया के माध्यम से हो रहे प्रसार को समाज से उत्स्फूर्त प्रतिसाद मिल रहा है। हम समस्त शिवप्रेमी, गढ़-किलेप्रेमी,समस्त हिन्दू समाज से बडी संख्या में इस महामोर्चा में सम्मिलित होने के आहवान करते हैं। इस मोर्चा में सहभागी होने के लिए 7020383264 क्रमांक पर संपर्क करें, ऐसा महाराष्ट्र गढ किले समिती' की ओर से सूचित किया गया है । {Photo by MCP}

~ब्यूरो रिपोर्ट स्पर्श देसाई √•Metro City Post•News Channel•#मोर्चा#गढ़ दूर्ग रक्षा 

Comments

Popular posts from this blog

*मुंबई में अगले तीन दिन भारी बारिश, कल जल प्रलय हो सकता है मुंबई में भारी बारिश का अनुमान, बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*तेलंगाना में 300 करोड़ रुपये का 200 किलो सोना और 105.58 करोड़ की नकदी जब्त*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*संचार के द्वारपाल: समाचारों को प्राथमिकता देने में पत्रकार की महत्वपूर्ण भूमिका*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई