*मुंबई में जीवदया निमित हुआ जैनों के सम्मान का कार्यक्रम*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*मुंबई में जीवदया निमित हुआ जैनों के सम्मान का कार्यक्रम*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई
【मुंंबई/रिपोर्ट स्पर्श देसाई】महानगर मुंबई के चीरा बाजार स्थित चंदन एजन्सी के शॉ रूम में "खबरें गौरव अखबार" और श्रीमती लीलावती तेजमल राठौड़ की स्मृति में "जैन जीवदया प्रेमीओ सम्मान" में दिनेश्वर माली आयोजक और ललित टी.जैन (मार्गदर्शक) द्रारा एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम की संचालन वरिष्ठ पत्रकार स्पर्श देसाई ने शे'र ओ शाहेरी के साथ सुचारु रुप से किया । कार्यक्रम की प्रस्तावना प्रस्तुत की आयोजक दिनेश्वर माली ने।
कार्यक्रम का मंगलाचरण नवकार मंत्र से जयंतीलाल जैन चाणोद ने किया। बाद में उन्होंने कुछ हास्य कविताएँ भी सुनाई। सेवा,प्रेरणा एवं जागरुकता अभियान को तहत इस कार्यक्रम में कई जीवदया प्रेमी और पत्रकारों का सम्मान किया गया था।

उसके तहत पीएसपी ग्रुप के प्रीतम कोठारी, निरज जैन निकुंज शाह,गेटवे ऑफ ग्रुप के इसमुखभाई,सुरेशभाई, सत्यपुर यूवा मोर्चा (सांई) के शशीभाई व दूसरे जीवदया प्रेमीयों का सम्मान शाल व मोती की माला से किया गया था ।

जबकी राष्ट्रीय हास्य कवि जयंतीलाल जैन चाणोद मनोरंजन जगत के प्रिन्स शाह,"नवभारत" के वरिष्ठ पत्रकार मनोज त्रिपाठी,"खबरें आज तक" के वरिष्ठ पत्रकार राजेश मिश्र,"जागरुक टाईम्स" के वरिष्ठ पत्रकार सुरेश पाडिव,समाजसेवी व आयोजक दिनेश्वर माली, प्रेरणा दर्शक चंदन जैन और ललित टी.जैन और कार्यक्रम संचालक,कवि,पत्रकार स्पर्श देसाई का सम्मान भी शाल,तिलक और मोतियों की माला से किया गया था। कार्यक्रम में प्रासंगिक प्रवचन हुए।

कार्यक्रम आयोजक दिनेश्वर माली ने अपनी बात में बताया कि अगर हमें सेवा ही करनी है तो सच्चे दिल से करें, उसमें प्रसिद्धी का मोह ना रखें। जीव जंतु और जानवरों के लिए पीने के पानी व भोजन की व्यवस्था करें। मुक प्राणियों की सेवा और सुरक्षा के लिए हमें जागृत रहना है। वहीं सच्ची जीवदया हैं। पानी बचाओ प्राणी बचाव हमारा लक्ष होना चाहिए । परिंदों के लिए परिंडे लगाना हमारा कर्तव्य होना चाहिए । 

ललित टी.जैन ने कहा कि हमें अगर जीवदया करते है तो वह पून्य का काम होगा।
मानव सेवा और पून्य के कार्य हेतु बाद में परिडों का वितरण किया गया। निःशुल्क परिडें चाहिए तो ललित टी.जैन का संपर्क करने को कहा गया था।
दौरान पत्रकार स्पर्श देसाई की दो किताबें सब को बांटी गई। आखिर में चंदन एजेंसी के सीईओ चंदन जैन ने आभार प्रगट किया ।【 Photos by Suresh Padiv】



★ब्यूरो रिपोर्ट स्पर्श देसाई√•Metro City Post•News Channel•#सम्मान#जैन#

Comments

Popular posts from this blog

*मुंबई में अगले तीन दिन भारी बारिश, कल जल प्रलय हो सकता है मुंबई में भारी बारिश का अनुमान, बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*तेलंगाना में 300 करोड़ रुपये का 200 किलो सोना और 105.58 करोड़ की नकदी जब्त*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*संचार के द्वारपाल: समाचारों को प्राथमिकता देने में पत्रकार की महत्वपूर्ण भूमिका*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई