*रेल मंत्री ने मुंबई एवं राजस्थान के बीच रेल संपर्क बेहतर बनाने का आश्वासन दिया*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*रेल मंत्री ने मुंबई एवं राजस्थान के बीच रेल संपर्क बेहतर बनाने का आश्वासन दिया*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई



【मुंबई/ रिपोर्ट स्पर्श देसाई】दक्षिण भारत एवं मुंबई से राजस्थान के बीच रेल सेवाओं व सुविधाओं का विकास एवं विस्तार और तेज होगा,कुछ नई ट्रेनें चलाई जाएंगी तथा वर्तमान में चल रही ट्रेनों की समय सारिणी बहुसंख्यक यात्रियों की सुविधानुसार होगी साथ ही कई स्टेशनों को विभिन्न ट्रेनों के स्टॉपेज भी मिलेंगे। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने यह आश्वासन नई दिल्ली में राजस्थान मीटरगेज प्रवासी संघ के प्रतिनिधि मंडल को दिया। राज्यसभा सांसद नीरज डांगी के नेतृत्व में रेल मंत्री से रेलभवन में यह मुलाकात हुई। सांसद डांगी व प्रवासी संघ के अध्यक्ष विमल रांका ने रेल मंत्री से कहा कि मुंबई व राजस्थान के बीच चलने वाली ट्रेनों की संख्या बढ़ाने की तत्काल जरूरत है।

रेल मंत्री वैष्णव से प्रवासी संघ के प्रतिनिधि मंडल ने मांग की कि मुंबई से जोधपुर के बीच तेजस एक्सप्रेस या वंदे भारत जैसी एक नई ट्रेन तो वे तत्काल ही शुरू कराने के लिए कार्रवाई हाथ में लें तथा 14708 राणकपुर एक्सप्रेस के पुराने टाइम टेबल पर दोपहर 3.15 बजे मुंबई से चलाने के बारे में अधिरकारियों को आदेश दें । दादर से बीकानेर के लिए दोपहर 12.35 बजे रवाना होने वाली राणकपुर एक्सप्रेस ट्रेन को वर्तमान नई समय सारणी अनुसार 3.15 बजे चलाये जाने के बारे में भी मांग की। प्रवासी संघ के इस प्रतिनिधि मंडल में संस्था के अध्यक्ष विमल रांका सहित नरेंद्र मांडोत, विनोद लोढ़ा एवं सुरेन्द्र राठोड भी थे। रेल मंत्री से प्रवासी संघ के पदाधिकारियों ने इस मुलाकात में मुंबई, अहमदाबाद, पुणे, बैंगलुरू,हैदराबाद,चैन्नई आदि से आने वाले लोगों की रेल समस्याओं से अवगत कराया एवं उनसे तत्काल समाधान की मांग की। राजस्थान मीटरगेज प्रवासी संघ ने रेल मंत्री से मुलाकात में अहम भूमिका निभाने के लिए सांसद नीरज डांगी का आभार जताया है। प्रवासी संघ के पदाधिकारियों ने अपने इस नई दिल्ली दौरे में केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत एवं दक्षिण मुंबई के सांसद अरविंद सावंत से भी मुलाकात करके रेल सुविधाओं के विकास और विस्तार में सहयोग की मांग की। 


उल्लेखनीय है कि रेल मंत्री वैष्णव स्वयं राजस्थान के पाली जिले के मूल निवासी हैं तथा जोधपुर में पले बढ़े होने के कारण राजस्थान व राजस्थानी प्रवासियों की रेल समस्याओं से वाकिफ हैं। रेल मंत्री वैष्णव ने संस्था की गतिविधियों पर प्रकाशित पुस्तक ‘संघर्ष यात्रा’ का अवलोकन भी किया। उन्होंने राजस्थान प्रदेश व प्रवासी राजस्थानी समाज के लिए रेल सुविधाओं के विकास और विस्तार के लिए 45 साल से काम कर रहे राजस्थान मीटरगेज प्रवासी संघ के कार्यों की सराहना भी की एवं हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। प्रवासी संघ ने रेल मंत्री को इस मुलाकात में अपनी विभिन्न मांगों से संबद्ध ज्ञापन भी दिया। जिसमें राजस्थान व राजस्थानियों के लिए कई सारी रेल सुविधाओं के विकास की मांग की गई है।साभार।【Photos Courtesy Google】

★ब्यूरो रिपोर्ट स्पर्श देसाई√•Metro City Post•News Channel•#राजस्थान#रेलवे

Comments

Popular posts from this blog

*मुंबई में अगले तीन दिन भारी बारिश, कल जल प्रलय हो सकता है मुंबई में भारी बारिश का अनुमान, बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*तेलंगाना में 300 करोड़ रुपये का 200 किलो सोना और 105.58 करोड़ की नकदी जब्त*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*संचार के द्वारपाल: समाचारों को प्राथमिकता देने में पत्रकार की महत्वपूर्ण भूमिका*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई