Posts

Showing posts from May, 2023

*मॉनसून आगे बढा,नौ राज्‍यों में आंधी बारिश के आसार, दिल्‍ली में पांच डिग्री कम दर्ज हुआ पारा*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

Image
*मॉनसून आगे बढा,नौ राज्‍यों में आंधी बारिश के आसार, दिल्‍ली में पांच डिग्री कम दर्ज हुआ पारा*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई 【मुंबई/रिपोर्ट स्पर्श देसाई】ग्‍यारह दिनों से रूका हुआ मॉनसून अब आगे बढ रहा है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कई हिस्सों में बारिश के बाद पांच डिग्री कम दर्ज हुआ पारा। दिल्‍ली-NCR के अनेक क्षेत्रों में सवेरे सवेरे वर्षा हुई। मौसम विभाग ने दिल्‍ली और आसपास के क्षेत्रों में बादल छाये रहने और हल्‍की वर्षा और आंधी चलने का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। मौसम विभाग के वैज्ञानिक आर.के. जेनामणि ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण अगले कुछ दिनों में दिल्‍ली सहित उत्‍तर भारत में वर्षा होगी। अभी जो लेटेस्‍ट है कि जो वेस्‍टर्न डिस्‍टर्बेंस है ऑलरेडी है अभी जम्‍मू-कश्‍मीर के ऊपर उसके कारण से दिल्‍ली और जो मेनली जो हिमालयन इलाका है वहां बारिश हो रहा है। उत्‍तरी राजस्‍थान, पंजाब, हरियाणा और उत्‍तर प्रदेश में और तापमान जो है । कोई हीटवेव कंडीशन तो नहीं रहेगा नैक्‍स्‍ट सेवन डे और हमारा जो मेनली जो है। स्‍क्‍वाल और थंडरस्‍टॉर्म इसी की वार्निंग है नैक्‍स्‍ट थ्री डे क्‍योंकि एक नया वेस्‍टर्न डिस्‍ट...

*कहाँ से आया सेंगोल?इस सवाल के दो मायने हैं । एक तो ये कि सेंगोल आख़िर है क्या ?और इसका इतिहास क्या है? दूसरा ये कि अचानक चर्चाओं में कहाँ से आया सेंगोल?*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

Image
*कहाँ से आया सेंगोल?इस सवाल के दो मायने हैं । एक तो ये कि सेंगोल आख़िर है क्या ?और इसका इतिहास क्या है? दूसरा ये कि अचानक चर्चाओं में कहाँ से आया सेंगोल?*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई 【मुंबई/रिपोर्ट स्पर्श देसाई】पहले मूल वाले सवाल पर...तो बात है देश की आज़ादी से ठीक पहले की. तय हो चुका था कि सत्ता को हस्तांतरित कर अंग्रेज़ जल्द ही अपने मुल्क लौट जाएंगे. ऐसे में अंतिम वायसराय माउंटबेटन ने जवाहरलाल नेहरू से पूछा, 'क्या सत्ता हस्तांतरण की कोई प्रतीकात्मक प्रक्रिया, चिह्न या समारोह होता है?'नेहरू बोले, 'राजाजी से बेहतर कौन बता सकता है ।' तब 'राजाजी' यानी चक्रवर्ती राजगोपालाचारी ने सुझाया कि चोल वंश की एक परंपरा है । जिसमें 'सेंगोल' को सत्ता हस्तांतरण का प्रतीक माना जाता है । जाता हुआ राजा,आते हुए राजा को पंडे-पुजारियों की मौजूदगी में सेंगोल सौंपता है और आदेश देता है कि वह प्रजा पर 'उचित और न्यायसंगत' तरीक़े से राज करे । सेंगोल तमिल भाषा के 'सेम्मई' शब्द से बना है जिसका अर्थ धर्म / सच्चाई या न्याय परायण है । सेंगोल का सुझाव अप्रूव हो गया तो राजाजी ने ...

*सीबीआई के छापे के बाद सत्यपाल मलिक का ये बयान मोदी सरकार को और परेशान कर देगा*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

Image
*सीबीआई के छापे के बाद सत्यपाल मलिक का ये बयान मोदी सरकार को और परेशान कर देगा*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई 【मुंबई/रिपोर्ट स्पर्श देसाई】जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार पर हमला बोला है । मलिक ने सरकार पर पुलवामा हमले को लेकर एक बार फिर आरोप लगाए । उन्होंने कहा कि साल 2019 का लोकसभा चुनाव शहीद जवानों के शवों पर लड़ा गया था । मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सत्यपाल मलिक ने ये भी कहा कि अगर पुलवामा हमले की जांच हो जाती तो गृह मंत्री को इस्तीफा तक देना पड़ जाता । मलिक ने आगे कहा कि अगले चुनाव तक अगर जनता ने इनके खिलाफ मतदान नहीं किया तो ये जनता को मतदान करने लायक नहीं छोड़ेंगे । ऐसा मलिक ने कहा था। ये कह देंगे कि जब हम ही चुनाव जीतते हैं तो चुनाव कराने की क्या जरूरत है । न कोर्ट रहेंगे न फोर्स रहेगी, न फौज होगी और ना ही कोई ऐसा सिस्टम रहेगा जिससे इनपर कंट्रोल किया जा सके । सत्यपाल मलिक ने बताया कि ये लोग उन्हें गद्दार कहना चाहते हैं लेकिन उन्होंने ईमानदारी से काम किया है । उन्होंने कहा कि अब उन्हें नहीं फंसा पा रहे हैं इसलिए उनके न...

*2000 नोट बदलने के लिए क्या-क्या करना होगा? इसका पूरा प्रॉसेस क्या होगा?*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

Image
*2000 नोट बदलने के लिए क्या-क्या करना होगा? इसका पूरा प्रॉसेस क्या होगा?*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई 【मुंबई/रिपोर्ट स्पर्श देसाई】2000 नोट बदलने के लिए क्या-क्या करना होगा? इसका पूरा प्रॉसेस क्या होगा?बैंक में जाइए और इन नोटों को बदले ले। इसके लिए 30 सिंतबर 2023 तक का समय दिया गया है। नोट बदलने में कोई परेशानी न हो इसलिए बैंकों को भी इसके बारे में जानकारी दी गई है। बाजार में 2000 के नोट से खरीदारी में क्या असर दिख सकता है?सरकार ने इसे अभी चलन में भले ही बनाकर रखा है, लेकिन व्यापारी इससे लेनदेन करने में कतरा सकते हैं। ऐसे में बेहतर होगा कि इन्हें बैंक से ही बदल लें। RBI ने नोट बदलने के लिए 30 सितंबर तक का वक्त दिया है। इसके बाद क्या होगा? तारीख बढ़ाई भी जा सकती है लेकिन आखिरी तारीख का इंतजार न करें। अगर सरकार ने इसे अमान्य किया तो आपके पास रखे 2000 के नोटों की कोई कीमत नहीं रहेगी। इससे आम लोगों पर क्या असर होगा? जिसके भी पास 2 हजार का नोट है उसे बैंक में जाकर बदलना होगा। 2016 में नोटबंदी में 500 और 1000 को नोट को बंद कर दिया गया था। इसे बदलने के लिए टाइम भी दिया गया था लेकिन लंबी लाइनों के कारण...

*अब सिर्फ 4 राज्यों में ही बीजेपी की सरकार हैं बाकी 11 राज्यों में बैसाखी के सहारे*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

Image
*अब सिर्फ 4 राज्यों में ही बीजेपी की सरकार हैं बाकी 11 राज्यों में बैसाखी के सहारे*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई 【मुंबई/रिपोर्ट स्पर्श देसाई】मोदी मैजिक के आभासी गुब्बारे की हवा अब निकलने लगी है। दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी की सांसें अब उखड़ने लगी हैं। कर्नाटक के चुनाव में इतनी भी सीटें नही मिल पाईं कि सम्मानजनक हार कहा जा सके। देश ने साल 2014 के बाद जिस अवतार को अविजित मान लिया था उसकी कलई अब खुलने लगी है। प्याज़ की परत दर परत उतर रही है और अंदर सिर्फ परत ही मिल रही है। लंपट मीडिया के प्रचार प्रबंधन और लंपट आईटी सेल के ज़रिए जनता की गाढ़ी कमाई के अरबों रुपये खर्च करके बनाई गई इमेज की सच्चाई इतनी ही बची है कि देश के सिर्फ 4 राज्यों में बीजेपी की सरकार है । बाकी 11 राज्यों में वो बैसाखी के सहारे है। उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, उत्तराखंड और गुजरात को छोड़ दिया जाय तो बाकी जगहों पर बीजेपी सहयोगियों के भरोसे बैसाखी सरकार चला रही है। ये बात बीजेपी के नेता भी समझ रहे हैं कि भौकाल का गुब्बारा अब हवा रोकने में नाकाम साबित हो रहा है। जहां तक एमपी की बात है तो जनादेश बीजेपी के खिलाफ था और तोड़फोड़ कर किसी तरह सरकार...

*आरबीआई ने दो हजार रुपये के नोट वापस लेने का किया फैसला, 30 सितंबर तक बदल सकते है बैंक में नोट*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

Image
*आरबीआई ने दो हजार रुपये के नोट वापस लेने का किया फैसला, 30 सितंबर तक बदल सकते है बैंक में नोट*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई 【मुंबई/रिपोर्ट स्पर्श देसाई】भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने दो हजार रुपये के नोट वापस लेने का निर्णय लिया है। रिजर्व बैंक ने कहा है कि लोग दो हजार के नोट अपने बैंक खातों में जमा कर सकते हैं या उन्हें किसी भी बैंक की शाखा से दूसरे नोटों से बदल सकते हैं हालांकि दो हजार रुपये के नोट वैध मुद्रा के रूप में बने रहेंगे। एक व्‍क्‍तव्‍य में केंद्रीय बैंक ने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक की क्लीन नोट नीति के अनुसरण में उसने दो हजार रुपये मूल्यवर्ग के बैंक नोटों को प्रचलन से वापस लेने का निर्णय लिया है। केंद्रीय बैंक ने कहा कि परिचालन सुविधा सुनिश्चित करने और बैंक शाखाओं को नियमित गतिविधियों में व्यवधान से बचने के लिए दो हजार रुपये के नोटों को अन्य मूल्यवर्ग के बैंक नोटों में बदला जा सकता है। 23 मई से इन नोटों को किसी भी बैंक में एक बार में बीस हजार रुपये की सीमा तक बदला जा सकता है। यह सुविधा 23 मई से आरबीआई के 19 उन क्षेत्रीय कार्यालयों में प्रदान की जाएगी। जहां इसे जारी किये जाने के वि...

*वर्तमान में डीके शिवकुमार को गृह विभाग मिलने पर ही कर्नाटक में सरकार की स्थिरता आएगी*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

Image
*वर्तमान में डीके शिवकुमार को गृह विभाग मिलने पर ही कर्नाटक में सरकार की स्थिरता आएगी*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई 【मुंबई/रिपोर्ट स्पर्श देसाई】कर्नाटक कांग्रेस पार्टी भले ही सिध्दारमैया और शिव कुमार का मामला सेट किया हो अभी भी चार बड़े नेता खेल बिगाड़ सकते है दलित वरिष्ठ नेता परमेश्वर का कहना है मे भी 50 विधायक अपने पाले मे लाकर दिखा सकता हूँ हमारे साथ धोखा खिलवाड़ किया जा रहा है 8 साल कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष रहे है बड़ा अनुभव है मुख्यमंत्री के दावेदार थे दुसरा नाम है एम बी पाटिल कांग्रेस पार्टी मे सबसे बड़े लिंगायत नेता है और भाजपा से नाराज हुआ लिंगायत समाज य्युदीरुपा को मुख्यमंत्री पेश नही करना 4,5% वोट कांग्रेस के साथ गया अपनी लिंगायत की वजह से कांग्रेस पार्टी चुनाव जीती है और उप मुख्यमंत्री का पद तक नही मिलना धोखा खिलवाड़ है हमारे साथ तीसरा नाम है शमनूर शिवाशंकरप्पा 92 साल के हैं सबसे सीनियर नेता है कांग्रेस पार्टी के मुख्यमंत्री दावेदार थे लेकिन कुछ भी नही मिला आखिरकार समय में चोथा नाम है ईश्वर खांडे़ कांग्रेस पार्टी के वर्किग प्रेसिडेंट है लगातार जीत रहे है पिता जी के बाद फिर भी मुख्...

*कर्नाटक के राज्यपाल ने सिद्धारमैया को मुख्‍यमंत्री और डी. के. शिवकुमार को उपमुख्‍यमंत्री पद की शपथ के लिए निमंत्रण दिया*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

Image
*कर्नाटक के राज्यपाल ने सिद्धारमैया को मुख्‍यमंत्री और डी. के. शिवकुमार को उपमुख्‍यमंत्री पद की शपथ के लिए निमंत्रण दिया*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई 【मुंबई/रिपोर्ट स्पर्श देसाई】कर्नाटक के राज्‍यपाल थावर चंद गहलोत ने कांग्रेस विधायक दल के नेता सिद्धारमैया को मुख्‍यमंत्री और डी. के. शिवकुमार को उपमुख्‍यमंत्री पद की शपथ के लिए आमंत्रित किया है। मंत्रिमंडल के अन्य सदस्यों को भी शपथ दिलायी जायेगी। शपथ ग्रहण समारोह बैंगलुरू के "कंठीरवा स्‍टेडियम" में कल 20 मई को दिन में साढे बारह बजे होगा। इस बीच कल बैंगलुरू में कांग्रेस विधायक दल की बैठक में सिद्धारमैया को औपचारिक रूप से कांग्रेस विधायक दल का नेता चुना गया था। शपथ ग्रहण समारोह के लिए "कंठीरवा स्टेडियम" को सजाया जा रहा है। कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और उनके बेटे राहुल गांधी और पुत्री प्रियंका गांधी आमंत्रित हैं। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की तरफ से तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन,पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला को ...

*कर्णाटक में मुख्यमंत्री के लिए सिद्धारमैया के नाम पर डीके शिवकुमार भी हुये सहमत,डिप्टी सीएम और पांच मंत्री मुसलमान हो-मौलाना सादी*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

Image
*कर्णाटक में मुख्यमंत्री के लिए सिद्धारमैया के नाम पर डीके शिवकुमार भी हुये सहमत,डिप्टी सीएम और पांच मंत्री मुसलमान हो-मौलाना सादी*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई 【मुंबई/रिपोर्ट स्पर्श देसाई】कर्नाटक में मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदार और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डीके शिवकुमार आखिरकार 16 मई को दिल्ली पहुंच गए थे। डीके ने अपने प्रतिद्वंदी सिद्धारमैया को मुख्यमंत्री बनाने पर फिलहाल सहमति दे दी है। इसके साथ ही कर्नाटक में राजस्थान वाले नाटक की शुरुआत हो गई है। अब भले ही सिद्धारमैया मुख्यमंत्री पद की शपथ ले लें लेकिन डीके शिवकुमार के मन में मुख्यमंत्री नहीं बनने की कसक तो रहेगी। राजस्थान में जो लोकप्रियता सचिन पायलट की है । वैसी लोकप्रियता कर्नाटक में डीके की है। पहले भी सिद्धारमैया और डीके के बीच विवाद होता रहा है। सिद्धारमैया के मुख्यमंत्री बनने के बाद यह विवाद और बढ़ेगा। मुख्यमंत्री नहीं बनने पर डीके कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार को कितना सहयोग करेंगे । यह आने वाला समय ही बताएगा। राजस्थान में भी पांच साल अशोक गहलोत और सचिन पायलट के आपसी झगड़ों में ही गुजर गए। गहलोत मुख्यमंत्री तो बने लेकिन...

*सरकार ने खोए हुए मोबाइल फोन को बंद करने और उसका पता लगाने के लिए "संचार साथी" पोर्टल का शुभारम्‍भ किया*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

Image
*सरकार ने खोए हुए मोबाइल फोन को बंद करने और उसका पता लगाने के लिए "संचार साथी" पोर्टल का शुभारम्‍भ किया*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई 【मुंबई/रिपोर्ट स्पर्श देसाई】उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा और संरक्षा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के डिजिटल भारत के दृष्टिकोण का अभिन्न अंग है। इस दृष्टिकोण को पूरा करने के लिए संचार, रेलवे और इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रोद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने संचार साथी पोर्टल का शुभारंभ किया। इस अवसर पर बोलते हुए अश्विनी वैष्णव ने कहा कि प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने के लिए आज तीन सुधार किए जा रहे हैं । अश्विनी वैष्णव ने कहा कि मोबाइल फोन का दुरुपयोग कर पहचान की चोरी, जाली केवाईसी,बैंकिंग धोखाधड़ी जैसे विभिन्न धोखे भी हो सकते हैं। ऐसी धोखाधड़ी से बचने के लिए इस पोर्टल को विकसित किया गया है। उन्होंने कहा कि उपयोगकर्ता सुरक्षा ड्राफ्ट टेलीकॉम बिल का एक महत्वपूर्ण हिस्सा भी है। संचार साथी पोर्टल का उपयोग करके, अब तक धोखाधडी करने वाले 40 लाख से अधिक कनेक्शन की पहचान की गई है और 36 लाख से अधिक ऐसे जुड़ावों को अब तक बंद कर दिया गया है। अश्विनी वैष्णव ने उपयोगक...

*इतिहास के अनदेखें पन्नें,बाबर का हिन्दूस्तान को जितना, घाघरा यूद्ध फतह*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

Image
*इतिहास के अनदेखें पन्नें,बाबर का हिन्दूस्तान को जितना, घाघरा यूद्ध फतह*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई 【मुंबई/रिपोर्ट स्पर्श देसाई】16वीं सदी का दौर अप्रैल 1526 से जब से वक्त ने अपनी करवट बदली थी,तब से हिंदुस्तान के तमाम सुल्तानों और राजाओं के सितारे गर्दिश में आ गए थे । ये वो दौर था जब समरकंद का एक भटकता हुआ कम उम्र बादशाह हिंदुस्तान की दहलीज को लांघकर एक के बाद एक फतह हासिल करता जा रहा था । दरअसल हम जिक्र हिन्दुस्तान में मुग़ल सल्तनत की बुनियाद रखने वाले बाबर का कर रहे हैं । जिसने आज के दिन ही (6 मई 1529) घाघरा नदी के किनारों पर तपते रेत के मैदान में महज 50,000 के लश्कर के साथ अपने से दुगने बड़े अफगानों के लश्कर को बदतरीन शिकस्त से दोचार किया था। इस जंग में तोपों, बंदूकों के अलावा नावों का भी भरपूर इस्तेमाल किया गया था। जंग के बाद अफगान फौज की कयादत कर रहे महमूद लोदी ने भागकर बंगाल में पनाह ली लेकिन बाबर और बंगाल सुल्तान नुसरत शाह के बीच संधि हो गयी नुसरत शाह ने अफगान विद्रोहियों और बाबर के किसी भी दुश्मन को पनाह ना देने का वादा किया। इधर बिहार में *शेर खान (शेर शाह सूरी)* की कोशिशों से बाबर ने ...

*मुंबई में ठोस कचरे के निपटान,सीवरेज और हवा एवं पानी की गुणवत्ता से संबंधित लगातार बढ़ती समस्याओं को ध्यान में रखते हुए प्रजा फाउंडेशन ने रिपोर्ट जारी की*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

Image
*मुंबई में ठोस कचरे के निपटान,सीवरेज और हवा एवं पानी की गुणवत्ता से संबंधित लगातार बढ़ती समस्याओं को ध्यान में रखते हुए प्रजा फाउंडेशन ने रिपोर्ट जारी की*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई 【मुंबई/रिपोर्ट स्पर्श देसाई】वर्ष 2013 से 2022 की अवधि में वायु प्रदूषण से जुड़ी समस्याओं के बारे में नागरिकों की शिकायतों में 237% की बढ़ोतरी हुई हैं। जबकि कचरा प्रबंधन (SWM) की शिकायतों में 124% की वृद्धि दर्ज की गई हैं। मार्च 2022 में स्वच्छ भारत मिशन (SBM) की 'कचरा मुक्त शहरों' की 5-स्टार रेटिंग में बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) को असफलता प्राप्त हुई। बीएमसी कचरे के परिवहन और लैंडफिल प्रबंधन पर लागत को कम करते हुए, विकेंद्रीकृत कचरा प्रबंधन (SWM) प्रक्रिया से सालाना लगभग १,४८५ करोड़ रुपये बचा सकती है। केंद्र सरकार के कचरा प्रबंधन (SWM) नियम,2016 में लैंडफिल में भेजे जाने वाले कचरे को कम करने की जरूरत के बारे में बताया गया है। हालाँकि आरटीआई के जरिए प्राप्त आंकड़ों से पता चलता है कि लैंडफिल/ कचरा भराव-क्षेत्र में ले जाया जाने वाले कुल कचरे में 10% की वृद्धि हुई है, जो वर्ष 2020 में 6,904 MTD से बढ़कर वर...

*पारले जी ने 25 सालों तक अपनी कीमत नहीं बदली, क्यों?वजह जानने के लिए इस पोस्ट को पुरा पढ़े*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

Image
*पारले जी ने 25 सालों तक अपनी कीमत नहीं बदली, क्यों?वजह जानने के लिए इस पोस्ट को पुरा पढ़े*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई 【मुंबई/रिपोर्ट स्पर्श देसाई】वर्ष 1994 में शुरू हुए पारले जी के एक छोटे पैकेट की कीमत ₹4 थी और यह 2021 तक बनी रही, उसके बाद इसमें एक रुपये की बढ़ोतरी की गई। आज तक, एक छोटे पैकेट की कीमत ₹5 है। कभी सोचा है कि ऐसा कैसे संभव है? कई ऑपरेशन सुधारों के साथ-साथ पारले ने इस असंभव चीज़ को संभव करने के लिए एक मनोवैज्ञानिक (phychological) हैक भी लागू किया। अब, जब मैं 'छोटा पैकेट' कहता हूं तो आपके दिमाग में क्या आता है? एक पैकेट जो आपके हाथ में अच्छी तरह से फिट बैठता है, मुट्ठी भर बिस्कुट रखता है? हम में से अधिकांश लोग छोटे पैकेट को इसी तरह से समझते होंगे और पारले इसे अच्छी तरह से जानता था इसलिए कीमतों में बढ़ोतरी के बजाय वे छोटे पैकेट की धारणा को बनाए रखते हुए धीरे-धीरे और लगातार समय के साथ पैकेट के आकार को छोटा करते रहे। यह पहले 100 ग्राम के एक हिस्से के साथ शुरू हुआ और कुछ साल बाद उन्होंने इसे 92.5 ग्राम और फिर 88 ग्राम कर दिया और आज के रूप में, 5 की कीमत वाले छोटे पैकेट का वजन...

*कर्नाटक CM का ऐलान आज संभव:शिवकुमार बोले- मैं सिंगल मैन मेजॉरिटी*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

Image
 *कर्नाटक CM का ऐलान आज संभव:शिवकुमार बोले- मैं सिंगल मैन मेजॉरिटी*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई 【मुंबई/रिपोर्ट स्पर्श देसाई】कांग्रेस हाईकमान आज कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री का ऐलान कर सकती है। कांग्रेस के तीनों ऑब्जर्वर पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को अपनी रिपोर्ट सौंप चुके हैं। सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार को दिल्ली बुलाया गया था। सिद्धारमैया दिल्ली पहुंचे। वहीं शिवकुमार ने कहा है कि वे पेट में इन्फेक्शन की वजह से नहीं जा सके लेकिन आज जाने की कोशिश करेंगे।  इससे पहले शिवकुमार ने कहा था कि मैं सिंगल मैन मेजॉरिटी हूं। मैं मानता हूं एक व्यक्ति साहस होने पर मेजॉरिटी बन जाता है। वहीं कर्नाटक के कांग्रेस प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने बताया कि ऑब्जर्वर्स ने खड़गे को रिपोर्ट के जरिए विधायकों की राय बता दी है लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष डी.के.शिवकुमार, सिद्धारमैया और राज्य के बाकी नेताओं के साथ चर्चा करना चाहते हैं। सिद्धारमैया को 90 MLA का सपोर्ट, 3 साल बाद डीके शिवकुमार CM बनाए जा सकते हैं । कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक करीब 90 विधायक सिद्धारमैया के साथ हैं। CM का नाम फाइनल करने से पहले बेंगलुरु ...

*कर्नाटक चुनाव: डीके शिवकुमार ने दिल्ली आने से इंकार किया, खडग़े का झुकाव सिद्धारमैया की ओर, शपथ ग्रहण दो दिन टला*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

Image
*कर्नाटक चुनाव: डीके शिवकुमार ने दिल्ली आने से इंकार किया,खडग़े का झुकाव सिद्धारमैया की ओर, शपथ ग्रहण दो दिन टला*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई 【मुंंबई/रिपोर्ट स्पर्श देसाई】कर्नाटक में कांग्रेस को भले ही पूर्ण बहुमत मिल गया हो लेकिन अब मुख्यमंत्री का चयन मुश्किल हो रहा है। 14 मई को बेंगलुरु में 135 विधायकों की राय जानने के लिए कांग्रेस के तीनों पर्यवेक्षक 15 मई को दिल्ली से पहुंच गए हैं। इस बीच हाईकमान ने मुख्यमंत्री पद के दोनों दावेदार पूर्व सीएम सिद्धारमैया और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डीके शिवकुमार को दिल्ली तलब किया है लेकिन डीके ने दिल्ली आने से साफ इंकार कर दिया है। डीके का कहना है कि मैंने अपना काम कर दिया। अब कांग्रेस हाईकमान को निर्णय लेना है। वैसे भी आज15 मई को मेरा जन्मदिन है और प्रदेशभर से लोग मिलने आ रहे हैं। मेरी पहली प्राथमिकता प्रदेश की जनता है। वहीं हाईकमान के बुलावे पर सिद्धारमैया भी दिल्ली पहुंच गए है। जानकार सूत्रों के अनुसार कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े का झुकाव सिद्धारमैया की ओर है। खडग़े भी कर्नाटक से भी संबंध रखते हैं। सिद्धारमैया को मुख्यमंत्री ब...

*कर्नाटक के डिप्टी सीएम पद पर मुस्लिम होना चाहिए, ऐसी वक्फ बोर्ड प्रमुख की मांग*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

Image
*कर्नाटक के डिप्टी सीएम पद पर  मुस्लिम होना चाहिए, ऐसी वक्फ बोर्ड प्रमुख की मांग*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई  【मुंंबई/रिपोर्ट स्पर्श देसाई】कर्नाटक के डिप्टी सीएम पद पर  मुस्लिम होना चाहिए, ऐसी वक्फ बोर्ड प्रमुख की मांग हैं। सुन्नी उलमा बोर्ड के मुस्लिम नेताओं ने यह भी मांग की है कि  पांच मुस्लिम विधायकों को गृह, राजस्व, स्वास्थ्य और अन्य विभागों जैसे अच्छे विभागों के साथ मंत्री बनाया जाना चाहिए।  “हमने चुनाव से पहले ही कहा था कि उप सीएम मुस्लिम होना चाहिए और हमें 30 सीटें दी जाएं। हमें 15 मिले हैं और नौ मुस्लिम उम्मीदवार जीते हैं। लगभग 72 निर्वाचन क्षेत्रों में, कांग्रेस विशुद्ध रूप से मुसलमानों के कारण जीती हैं। एक समुदाय के तौर पर हमने कांग्रेस को बहुत कुछ दिया है। अब समय आ गया है कि हमें बदले में कुछ मिले।  इसके साथ हमें धन्यवाद देना कांग्रेस की जिम्मेदारी है।  वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शफी सादी ने कहा कि इन सभी को लागू करने के लिए हमने सुन्नी उलमा बोर्ड कार्यालय में एक आपात बैठक की थी।  "हम केवल एक उपमुख्यमंत्री की मांग मुस्लिम होने के लिए कर रहे हैं। आ...

*बृहन्मुंबई कॉर्पोरेशन को 100 करोड़ रुपये से अधिक के राजस्व का नुकसान,ऐसा कहना है licence holders foundation का*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

Image
*बृहन्मुंबई कॉर्पोरेशन को 100 करोड़ रुपये से अधिक के राजस्व का नुकसान,ऐसा कहना है licence holders foundation का*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई 【मुंंबई/रिपोर्ट स्पर्श देसाई】इस संस्था के अघ्यक्ष अभय पांडे जी का कहना है कि हमारा संघ पूरे भारत में 500 से अधिक प्रतिष्ठित दवा निर्माताओं और 1000 वितरकों का प्रतिनिधित्व करता है। हमारा संघ समय पर सुनिश्चित करने के लिए सरकार और सार्वजनिक निकायों के साथ विभिन्न पहल कर रहा है । भारत के सभी नागरिकों को मुफ्त सार्वजनिक स्वास्थ्य के हमारे प्रधान मंत्री के दृष्टिकोण के आधार पर गरीब मरीजों को दवाएं। मिले। हमने सुचारू निविदा प्रक्रिया पर बीएमसी के साथ विभिन्न मुद्दों को उठाया है और बीएमसी अधिकारियों के साथ हमारी आपसी चर्चा के आधार पर बृहन्मुंबई निगम ने हमें आश्वासन दिया था कि बीएमसी मुंबई के नागरिकों को मुफ्त चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने के लिए बाध्य है।  बीएमसी अधिकारियों के साथ हमारी पिछली बैठक में हमें आश्वासन दिया गया था कि परिपत्र के अनुसार सभी निविदाओं को 45 दिनों में अंतिम रूप दे दिया जाएगा।  प्रदान किए गए परिपत्र की प्रति यहां संलग्न है।  एस...

*दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ही सुप्रीमो,उनके पास ही अफसरों के ट्रांसफर और पोस्टिंग का अधिकार रहेगा: कहा सुप्रीम कोर्ट ने*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

Image
*दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ही सुप्रीमो,उनके पास ही अफसरों के ट्रांसफर और पोस्टिंग का अधिकार रहेगा: कहा सुप्रीम कोर्ट ने*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई 【मुंंबई/रिपोर्ट स्पर्श देसाई】हाल के दिनों में सुप्रीम कोर्ट में 5 जजों की संविधान पीठ ने सर्वसम्मति से यह आदेश दिया है कि दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पास ही अफसरों के ट्रांसफर और पोस्टिंग का अधिकार रहेगा। सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी बात मे कहा कि सरकार में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल होगा । जनता के काम रोकने वालों को अपने कर्मों का फल भुगतना होगा । उन्होंने कहा कि एलजी से निवेदन करेंगे कि हमारे काम में टांग ना अड़ाएं । उन्होंने ऐलान किया कि नाकाबिल और भ्रष्टाचारी अफसरों को हटा देगें। ईमानदारों को उपरी पदों पर बैठाएंगे । मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि बहुत से ऐसी पोस्ट हैं, जिनकी ज़रूरत नहीं है । इनको चिन्हित करके खाली करवाएंगे या फिर खत्म करेंगे । जहां-जहां ज्यादा जरूरत है वहां नई पोस्ट खड़ी करेंगे । केजरीवाल ने कहा कि अब हम नई पोस्ट बना सकते हैं या रिक्रूटमेंट कर सकते हैं । ACB हमारे प...

*चक्रवात मोचा रविवार को 175 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बांग्लादेश-म्यांमार तट पर टकराएगा*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

Image
*चक्रवात मोचा रविवार को 175 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बांग्लादेश-म्यांमार तट पर टकराएगा*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई 【मुंंबई/ रिपोर्ट स्पर्श देसाई】भीषण चक्रवात मोचा और तीव्र हो गया है और आज सुबह साढे पांच बजे पोर्ट ब्लेयर के पश्चिम-उत्तर-पश्चिम में लगभग 520 किमी दूर पश्चिम बंगाल की खाड़ी से लगे मध्य क्षेत्र में केंद्रित है। मौसम विभाग ने कहा है कि चक्रवात के 150 से 175 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम रफ्तार के साथ म्यांमां और बांग्लादेश के तटों को पार करने की संभावना है। चक्रवात के प्रभाव से अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, त्रिपुरा, मिजोरम, नागालैंड, मणिपुर और दक्षिण असम में  रविवार तक भारी बारिश होने की संभावना है। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, त्रिपुरा, मिजोरम और मणिपुर में 50 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है। मौसम विभाग ने कहा है कि रविवार तक समुद्र की स्थिति बहुत खराब रहेगी। मछुआरों, जहाजों, नावों और ट्रॉलरों को दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी में न जाने की सलाह दी गई है। मौसम विभाग ने कहा, चक्रवात मोचा और तीव्र हुआ हैं।  अगले कुछ घंटों के दौरान गंभ...

*कर्नाटक में नंगा हो गया चुनाव आयोग, सारे कानून तोडे गए*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

Image
*कर्नाटक में नंगा हो गया चुनाव आयोग, सारे कानून तोडे गए*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई 【मुंंबई/रिपोर्ट स्पर्श देसाई】चुनाव आयोग ने बेशर्मी की सारी सीमाएं पार कर दी हैं। एक लोकतांत्रिक संस्था के बतौर उसको न तो अपनी इज्जत का ख्याल है और न ही स्वाभिमान की चिंता लेकिन इस कदर वह नंगा हो जाएगा इसका किसी को अंदाजा नहीं था। कर्नाटक चुनाव में यह बात बार-बार दिखी है। इसकी हाइप सोनिया गांधी के भाषण मामले में दिखी। जब बीजेपी ने महज एक ट्वीट के आधार पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष पर कर्नाटक को संप्रभु राज्य घोषित करने का आरोप लगा दिया हैं और फिर इस मामले को उछालने और उसे चुनावी मुद्दा बनाने के लिए पूरी पार्टी को लगा दी। शुरुआती मोर्चा खुद पीएम मोदी ने संभाला जब उन्होंने कर्नाटक को देश से अलग करने की साजिश का गांधी परिवार पर आरोप लगाया। उसके बाद पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटा दिया। चुनाव आयोग ने भी न तो सोनिया गांधी के भाषण को सुना और न ही उस दिशा में उसने कोई छानबीन की और सीधे कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को सफाई देने के लिए पत्र भेज दिया था। जबकि सच्चाई यह ...

*बंगाल की खाड़ी और दक्षिण अंडमान सागर के ऊपर बने कम दबाव के क्षेत्र के बुधवार तक तीव्र होकर चक्रवात में बदलने की संभावना*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

Image
*बंगाल की खाड़ी और दक्षिण अंडमान सागर के ऊपर बने कम दबाव के क्षेत्र के बुधवार तक तीव्र होकर चक्रवात में बदलने की संभावना*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई मौसम विभाग (IMD) ने आज कहा कि बंगाल की खाड़ी के दक्षिण पूर्व और उससे सटे दक्षिण अंडमान सागर के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बना है। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने एक बयान में बताया कि कल इसी क्षेत्र में इसके और तेज होकर दबाव का रूप लेने की संभावना है। मौसम विभाग ने कहा कि बुधवार को दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी और इससे सटे पूर्वी मध्य बंगाल की खाड़ी और अंडमान सागर के आसपास के इलाकों में इसके चक्रवाती तूफान में परिवर्तित होने की संभावना है। मौसम विभाग ने बताया कि चक्रवाती तूफान शुरू में इस महीने की 11 तारीख तक उत्तर-पश्चिम की ओर बंगाल की खाड़ी के पूर्व-मध्य की ओर बढ़ सकता है। बाद में, इसके धीरे-धीरे फिर से उत्तर-पूर्व की ओर बांग्लादेश-म्यांमार तटों की ओर बढ़ने की संभावना है। यदि चक्रवाती तूफान बनता है, तो इसे चक्रवात मोचा नाम दिए जाने की संभावना है। मौसम विभाग ने मछुआरों, छोटे जहाज, नाव और ट्रॉलर को बंगाल की खाडी में न जाने की सलाह दी गई हैं। मौसम विभाग ...

*राजस्थान को मिल सकती है 2 और वंदे भारत:रेलवे बोर्ड ने 4 ट्रेनों के संचालन को दी हरी झंडी, रूट अभी तय नहीं*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

Image
*राजस्थान को मिल सकती है 2 और वंदे भारत:रेलवे बोर्ड ने 4 ट्रेनों के संचालन को दी हरी झंडी, रूट अभी तय नहीं*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई 【मुंंबई/रिपोर्ट स्पर्श देसाई】 पिछले दिनों से राजस्थान की पहली वंदे भारत ट्रेन अजमेर से दिल्ली कैंट के बीच शुरू की गई हैं।  रेलवे बोर्ड ने राजस्थान से 4 नई वंदे भारत ट्रेनों के संचालन को मंजूरी दे दी है फिलहाल इनका रूट तय नहीं है लेकिन चुनाव को देखते हुए इस साल के अंत तक राजस्थान में 2 नई वंदे भारत ट्रेन का संचालन किया जा सकता है। रेलवे ने पिछले दिनों राजस्थान की पहली वंदे भारत ट्रेन अजमेर से दिल्ली कैंट के बीच शुरू की थी। पिछले दिनों रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने लंबी दूरी के बीच स्लीपिंग कोच वाली वंदे भारत के संचालन का निर्णय लिया है। रेलवे कोच प्रोडेक्शन यूनिट के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ट्रेन को सोनीपत स्थित कोच फैक्ट्री में बनाया जाएगा। अजमेर-अहमदाबाद, जोधपुर-अहमदाबाद और जयपुर-इंदौर के बीच वंदे भारत ट्रेनों का संचालन किया जाना है लेकिन अभी इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। उदयपुर से मुंबई-जयपुर का शेड्यूल हुआ वायरल । रेलवे बोर्ड ने उत्तर पश्चिम ...

*राजस्थान को मिल सकती है 2 और वंदे भारत:रेलवे बोर्ड ने 4 ट्रेनों के संचालन को दी हरी झंडी, रूट अभी तय नहीं*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई पिछले दिनों राजस्थान की पहली वंदे भारत ट्रेन अजमेर से दिल्ली कैंट के बीच शुरू की गई हैं। रेलवे बोर्ड ने राजस्थान से 4 नई वंदे भारत ट्रेनों के संचालन को मंजूरी दे दी है फिलहाल इनका रूट तय नहीं है लेकिन चुनाव को देखते हुए इस साल के अंत तक राजस्थान में 2 नई वंदे भारत ट्रेन का संचालन किया जा सकता है। रेलवे ने पिछले दिनों राजस्थान की पहली वंदे भारत ट्रेन अजमेर से दिल्ली कैंट के बीच शुरू की थी। पिछले दिनों रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने लंबी दूरी के बीच स्लीपिंग कोच वाली वंदे भारत के संचालन का निर्णय लिया है। रेलवे कोच प्रोडेक्शन यूनिट के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ट्रेन को सोनीपत स्थित कोच फैक्ट्री में बनाया जाएगा। अजमेर-अहमदाबाद, जोधपुर-अहमदाबाद और जयपुर-इंदौर के बीच वंदे भारत ट्रेनों का संचालन किया जाना है लेकिन अभी इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। उदयपुर से मुंबई-जयपुर का शेड्यूल हुआ वायरल । रेलवे बोर्ड ने उत्तर पश्चिम रेलवे के लिए 4 नई वंदे भारत ट्रेन स्वीकृत की है लेकिन अभी रूट निर्धारित नहीं हुआ। हाल में उदयपुर से मुंबई (बांद्रा) और दुर्गापुरा (जयपुर) का शेड्यूल सोशल मीडिया पर वायरल हो गया हैं। रेलवे से इसकी पूछताछ की तो बताया कि रूट की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है हालांकि इसमें से उदयपुर-जयपुर के बीच ट्रेन का संचालन संभावित है। पहले भी वंदे भारत ट्रेन जयपुर-उदयपुर, जयपुर-जोधपुर और जयपुर-अहमदाबाद के बीच चलनी थी। जयपुर-जोधपुर रूट पर इलेक्ट्रिफिकेशन पूरा नहीं हैं। वहीं जयपुर-अहमदाबाद की दूरी चेयरकार कोच में संभव नहीं है इसलिए जयपुर से उदयपुर के बीच ही संभावना है कि अगली वंदे भारत ट्रेन का संचालन किया जाएगा। वहीं अगर दिसंबर तक स्लीपिंग कोच वाली वंदे भारत ट्रैक पर आ जाती है तो ट्रेन उदयपुर से अहमदाबाद या मुंबई के लिए शुरू हो सकती है क्योंकि अहमदाबाद के लिए नया रूट भी तैयार हो चुका है।【Photo Courtesy Google】 ★ब्यूरो रिपोर्ट स्पर्श देसाई√•Metro City Post•News Channel•#ट्रैन#वंदे भारत

*राजस्थान को मिल सकती है 2 और वंदे भारत:रेलवे बोर्ड ने 4 ट्रेनों के संचालन को दी हरी झंडी, रूट अभी तय नहीं*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई 【मुंंबई/रिपोर्ट  स्प र्श देसाई】राजस्थान की पहली वंदे भारत ट्रेन अजमेर से दिल्ली कैंट के बीच शुरू की गई हैं। रेलवे बोर्ड ने राजस्थान से 4 नई वंदे भारत ट्रेनों के संचालन को मंजूरी दे दी है फिलहाल इनका रूट तय नहीं है लेकिन चुनाव को देखते हुए इस साल के अंत तक राजस्थान में 2 नई वंदे भारत ट्रेन का संचालन किया जा सकता है। रेलवे ने पिछले दिनों राजस्थान की पहली वंदे भारत ट्रेन अजमेर से दिल्ली कैंट के बीच शुरू की थी। पिछले दिनों रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने लंबी दूरी के बीच स्लीपिंग कोच वाली वंदे भारत के संचालन का निर्णय लिया है। रेलवे कोच प्रोडेक्शन यूनिट के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ट्रेन को सोनीपत स्थित कोच फैक्ट्री में बनाया जाएगा। अजमेर-अहमदाबाद, जोधपुर-अहमदाबाद और जयपुर-इंदौर के बीच वंदे भारत ट्रेनों का संचालन किया जाना है लेकिन अभी इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। उदयपुर से मुंबई-जयपुर का शेड्यूल हुआ वायरल । रेलवे बोर्ड ने उत्तर पश्चिम रेलवे के ल...