*कर्नाटक CM का ऐलान आज संभव:शिवकुमार बोले- मैं सिंगल मैन मेजॉरिटी*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई
*कर्नाटक CM का ऐलान आज संभव:शिवकुमार बोले- मैं सिंगल मैन मेजॉरिटी*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई
【मुंबई/रिपोर्ट स्पर्श देसाई】कांग्रेस हाईकमान आज कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री का ऐलान कर सकती है। कांग्रेस के तीनों ऑब्जर्वर पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को अपनी रिपोर्ट सौंप चुके हैं। सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार को दिल्ली बुलाया गया था। सिद्धारमैया दिल्ली पहुंचे। वहीं शिवकुमार ने कहा है कि वे पेट में इन्फेक्शन की वजह से नहीं जा सके लेकिन आज जाने की कोशिश करेंगे। इससे पहले शिवकुमार ने कहा था कि मैं सिंगल मैन मेजॉरिटी हूं। मैं मानता हूं एक व्यक्ति साहस होने पर मेजॉरिटी बन जाता है। वहीं कर्नाटक के कांग्रेस प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने बताया कि ऑब्जर्वर्स ने खड़गे को रिपोर्ट के जरिए विधायकों की राय बता दी है लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष डी.के.शिवकुमार, सिद्धारमैया और राज्य के बाकी नेताओं के साथ चर्चा करना चाहते हैं। सिद्धारमैया को 90 MLA का सपोर्ट, 3 साल बाद डीके शिवकुमार CM बनाए जा सकते हैं । कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक करीब 90 विधायक सिद्धारमैया के साथ हैं। CM का नाम फाइनल करने से पहले बेंगलुरु में विधायकों की दोबारा मीटिंग होगी। इसके बाद वहीं से इसका ऐलान किया जाएगा। सिद्धारमैया को CM और उनके अंडर में तीन डिप्टी CM बनाए जा सकते हैं। कांग्रेस संगठन से जुड़े लोगों ने डीके शिवकुमार की ऑर्गेनाइजेशनल स्किल को देखते हुए उन्हें CM बनाने की वकालत की है।
कांग्रेस से जुड़े एक सीनियर लीडर के मुताबिक, 5 साल के कार्यकाल में 3 साल सिद्धारमैया और आखिरी के दो साल डीके शिवकुमार को CM बनाया जा सकता है। सिद्धारमैया कुरुबा कम्युनिटी से आते हैं और पिछड़ी जातियों के बीच उनकी मजबूत पकड़ है। कांग्रेस इसी का फायदा लोकसभा चुनाव में उठाना चाहती है। वहीं, डीके शिवकुमार को डिप्टी CM बनाकर वोक्कालिगा को साधने की तैयारी है। कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे को संगरूर कोर्ट का नोटिस: 100 करोड़ के मानहानि केस में 10 जुलाई को पेशी, बजरंग दल को देश विरोधी बताया था । सिद्धारमैया को 90 MLA का सपोर्ट, संगठन डीके के साथ: राहुल का फैसला- विधायक जिसे चुनेंगे, वही CM; लोकसभा चुनाव भी संभालेंगे डीके । हालांकिकर्नाटक कांग्रेस की जीत खुद पर भारी पड रही हैं। सूत्रों कि माने तो कांग्रेस आलाकमान के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है । डीके शिवकुमार ने 3 साल CM बनने का प्रस्ताव ठुकराया। नवनिर्वाचित विधायकों के गुप्त मतदान में सिद्धारमैया डीके शिवकुमार पर भारी पड़ रहे हैं। मुद्दे बात ये है कि दोनों में से कोई किसी के लिए कुर्बानी देने को तैयार नहीं है । बात भी है सिद्धारमैया पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि यह उनका आखिरी चुनाव है तो उधर डीके शिवकुमार के ऊपर बहुत सारे भ्रष्टाचार के केस और जांच एजेंसियों का दबाव बना हुआ है कि कब किस केस में अदालत सजा सुना दे और वो चुनाव लड़ने से अयोग्य घोषित हो जाएं इस बात का भी भय सता रहा होगा। मतलब साफ है दोनों के दोनों अपना दावा छोड़ने को राजी ही नहीं है।【Photo Courtesy Google】
★ब्यूरो रिपोर्ट स्पर्श देसाई√•Metro City Post•News Channel•#कर्नाटक#मुख्यमंत्री
Comments