*Short...मस्जिदों के लाउडस्पीकर के कि समस्या पर मुख्यमंत्री से मुलाकात करके गाइडलाइंसके लिए निवेदन दिया गया*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई


मुंबई शहर में पुलिस,मुस्लिम नुमाइंदे और मस्जिदों के ट्रस्टी के साथ एक संयुक्त मीटिंग आयोजित की जाए ताकि मस्जिदों के लाउडस्पीकर पर हल निकाला जा सके और इस मुद्दे को राजनितिक समस्या बनाने वालों पर लगाम लगाई जा सके इसलिए समाजवादी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष विधायक अबू आसिम आज़मी नेतृत्व में मस्जिदों के ट्रस्टी तथा पार्टी पदाधिकारियों शिष्टमंडल के साथ मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनविस से मुलाकात करके निवेदन देकर चर्चा की थी। इस पर बोलते हुए अबू आसिम आज़मी ने कहा की मस्जिदों में अज़ान के लिए लाउडस्पीकर का इस्तेमाल सुप्रीम कोर्ट की नियमों के तहत ही किया जाता है लेकिन कुछ नफ़रत फैलाने वाले जान-बूझकर पुलिस और प्रशासन पर दबाव बनाकर मस्जिदों के लाउडस्पीकर हटवाने की कोशिश कर रहे हैं। इस तरह के व्यवहार से मुस्लिम समाज में नाराज़गी पाई जा रही है। इसी सिलसिले में आज हमने मुस्लिम समाज के वरिष्ठ प्रतिनिधियों के शिष्टमंडल के साथ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री मा.देवेंद्र फडणवीस जी से मुलाक़ात की और निवेदन देकर इस विषय पर पर्याप्त मार्ग (गाइडलाइन्स) तय करने का निवेदन किया। आगे बोलते हुए अबू आजमी ने कहा कि हमने यह प्रस्ताव रखा कि हर शहर में पुलिस,मुस्लिम प्रतिनिधि और मस्जिदों के ट्रस्टी के साथ एक सुजाव मीटिंग आयोजित की जाए ताकि इस नाज़ुक मसले का शांतिपूर्ण हल निकाला जा सके और इसे सियासी मक़सदों के लिए इस्तेमाल करने वालों पर लगाम लगाई जा सके। इसपर मुख्यमंत्री मा.देवेंद्र फडणवीस जी ने मुंबई पुलिस कमिश्नर मा.देवेन भारती से बात की और निर्देश दिए की कोई भी कार्रवाई के वक़्त कानून को हाथ में ना लिया जाए और हमारे निवेदन के मुताबिक जल्द ही उलेमाओं, NGOs और अन्य सदस्यों के साथ बैठक बुलाने का सकारात्मक आश्वासन दिया। बैठक में शिष्टमंडल द्वारा "ईद उल अज़हा" (बकरा ईद) और क़ुरबानी को लेकर भी चर्चा की गई । जिसमे यह निवेदन किया गया है कि बकरा ईद पर मुस्लिम समुदाय अपने धार्मिक फ़राइज़ को सम्मानपूर्वक अदा कर सके। इसके लिए पुलिस, मुंबई महानगरपालिका और प्रशासन पूरा सहयोग करें ताकि त्योहार अमन,शांति और व्यवस्था के साथ मनाया जा सके। इस समय समजवादी पार्टी के प्रदेश कार्याध्यक्ष युसूफ अबरानी,रजिया चश्मावाला,मो.अली शेख, सैय्यद शौखत,फिरोज ओरा,मेमन समाज के उपाध्यक्ष तथा मस्जिदों के ट्रस्टी उपस्थित थे ।◆Short by √•MCP•

Comments

Popular posts from this blog

*मुंबई में अगले तीन दिन भारी बारिश, कल जल प्रलय हो सकता है मुंबई में भारी बारिश का अनुमान, बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*तेलंगाना में 300 करोड़ रुपये का 200 किलो सोना और 105.58 करोड़ की नकदी जब्त*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*संचार के द्वारपाल: समाचारों को प्राथमिकता देने में पत्रकार की महत्वपूर्ण भूमिका*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई