*ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत के ड्रोन हमलों पर पाकिस्तान का नजरिया बदला*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई
*ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत के ड्रोन हमलों पर पाकिस्तान का नजरिया बदला*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई
【मुंबई/रिपोर्ट स्पर्श देसाई】7 मई को भारत के ड्रोन हमलों के बाद से पाकिस्तान की कहानी कई बार बदल चुकी है। शुरू में सेना ने दावा किया था कि भारत पाकिस्तान में 1,100 किलोमीटर अंदर घुस आया है लेकिन बाद में बयानों ने इसका खंडन किया था। रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के स्टील्थ तकनीक और मार गिराए गए ड्रोन के दावों की जांच की गई थी। खासकर तब जब सीएनएन ने भारतीय जेट विमानों को मार गिराए जाने के सबूतों पर सवाल उठाए थी। पाकिस्तान ने अपने मौजूदा संघर्ष के दौरान भारत के ड्रोन हमलों पर अपना रुख बार-बार बदला है। पाकिस्तान के रुख हमलों से इनकार करने व भारतीय ड्रोन को मार गिराने का दावा करने से लेकर भारत के ड्रोन हमलों का जवाब देने तक अलग-अलग रहे हैं।

न्यूज18 द्वारा प्रकाशित लेख 'गेम ऑफ ड्रोन्स' में बताया गया है कि 7 मई को "ऑपरेशन सिंदूर" की शुरुआत के बाद से पाकिस्तान का बयान असंगत रहा है। जब भारत ने पाकिस्तान में नौ आतंकी शिविरों को नष्ट कर दिया था। पाकिस्तान ने शुरू में स्वीकार किया कि भारत ने पाकिस्तानी क्षेत्र में प्रवेश किया था और कई ड्रोन हमले किए थे लेकिन बाद में हमलों से पूरी तरह इनकार कर दिया हैं। दोनों देशों ने एक-दूसरे पर सैन्य ठिकानों पर ड्रोन हमले करने का आरोप लगाया है। जिसमें पाकिस्तान ने 16 से 25 तक की संख्या में भारतीय ड्रोन को मार गिराने का दावा किया है। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि ड्रोन उन्नत स्टील्थ तकनीक का उपयोग करके 35,000 फीट की ऊंचाई पर घुसे थे। भारत के ड्रोन हमलों ने पाकिस्तानी सैन्य रक्षा ढांचे और सिख गुरुद्वारे सहित पूजा स्थलों को निशाना बनाया हैं। हमलों ने कई स्थानों पर नुकसान पहुंचाया हैं। जिनमें भारतीय प्रशासित कश्मीर का एक शहर जम्मू शामिल हैं। पाकिस्तान ने नागरिकों को निशाना बनाने से इनकार किया और दावा किया कि हमले पाकिस्तानी रक्षा ठिकानों का पता लगाने के लिए किए गए थे। भारत-पाकिस्तान संघर्ष में ड्रोन का उपयोग उनकी दशकों पुरानी प्रतिद्वंद्विता में एक नए युग का प्रतीक है। ड्रोन ने युद्ध के मैदान को नया रूप दिया है। मानवयुक्त विमानों की आवश्यकता के बिना सटीक निशाना साधा है । जिससे परमाणु-सशस्त्र पड़ोसियों के बीच तनाव बढ़ गया है। ड्रोन हमलों के साथ-साथ दोनों देशों ने एक-दूसरे पर मिसाइल और तोपखाने भी दागे हैं। कई स्रोतों ने स्थिति के बड़े पैमाने पर बढ़ने की संभावना पर ध्यान दिया हैं । 

दौरान भारतीय सेना ने तबाह किए पाकिस्तानी पोस्ट्स और आतंकवादी लॉन्च पैड्स, उसका वीडियो भी सामने आया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत-पाकिस्तान संघर्ष के बीच भारतीय सेना ने जम्मू के पास उन पाकिस्तानी पोस्ट्स और आतंकवादी लॉन्च पैड्स को नष्ट कर दिया हैं। जहां से ट्यूब-लॉन्च ड्रोन भारत की ओर छोड़े जा रहे थे। न्यूज़ एजेंसी पीटीआई ने इसका एक वीडियो शेयर किया है हालांकि वीडियो में भारत की जवाबी कार्रवाई का समय और लोकेशन नहीं बताया गया। इसके पश्चात जम्मू कश्मीर में कई धमाके सुने गए थे।उसका भी वीडियो सामने आया है। वीडियो में उधमपुर में दिख रहा था धुएं का गुबार । श्रीनगर,उधमपुर,राजौरी और अखनूर समेत जम्मू-कश्मीर के कई शहरों में धमाके सुने गए हैं। एएनआई द्वारा शेयर किए गए विजुअल्स के अनुसार उधमपुर के डिब्बर इलाके में धुएं का गुबार देखा गया था। इससे पहले जम्मू-कश्मीर की कई जगहों पर पाकिस्तान ने ड्रोन और अन्य हथियारों से हमले की कोशिश की थी।


दौरान पाकिस्तानी गोलाबारी ने राजौरी में सीनियर सरकारी अधिकारी की जान ली। जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बताया है कि पाकिस्तानी गोलाबारी में राजौरी में एक सीनियर प्रशासनिक अधिकारी की मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि जान गंवाने वाले ऐडिशनल डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट कमिश्नर राजकुमार थापा के आवास पर गोलाबारी हुई थी। गौरतलब है थापा कल ही सीएम अब्दुल्ला की अध्यक्षता में हुई ऑनलाइन बैठक में शामिल हुए थे।
उनकी आत्मा को शांति मिले । ऐसी दुआ उमर अब्दुल्ला ने मांगी थी।

दोनों देशों को तनाव कम करने के लिए कई देशों ने गुजारिश की थी। जिसके तहत अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने कहा था कि वे चाहते हैं तनाव जल्द-से-जल्द कम हो । भारत-पाक में बढ़ती तनातनी के बीच वाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने शुक्रवार को कहा था कि अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार व विदेश मंत्री मार्को रुबियो भारत-्पाकिस्तान में तनाव के बीच दोनों देशों में मध्यस्थता कराने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा था कि रुबियो दोनों देशों के नेताओं से लगातार संपर्क में हैं। राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप चाहते हैं कि यह तनाव जल्द- से-जल्द कम हो। दौरान अमेरिकी विदेश मंत्री ने पाक सेना प्रमुख से की थी फोन पर बात । उन्होंने कहा था कि तनाव कम करने का कोई रास्ता निकालें । अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने भारत-पाकिस्तान तनाव को लेकर शनिवार तड़के पाकिस्तानी सेना प्रमुख असीम मुनीर से फोन पर बात की थी। अमेरिकी सरकार ने एक बयान जारी में बताया था कि रुबियो ने दोनों देशों से तनाव कम करने का रास्ता निकालने की अपील की साथ ही भविष्य में संघर्षों से बचने के लिए बातचीत शुरू करने में अमेरिकी सहायता की पेशकश की थी।

तो भारत-पाक तनाव पर सिंगापुर ने नागरिकों की सुरक्षा के लिए की शांति बहाल करने की अपील की थी। सिंगापुर ने भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव पर गहरी चिंता जताते हुए बयान जारी किया है। सिंगापुर ने दोनों देशों से तनाव कम करने और कूटनीतिक तरीकों से शांति बहाल करने की अपील की है। सिंगापुर ने कहा कि हम दोनों पक्षों से अनुरोध करते हैं कि वे तनाव कम करें और आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करें। इसी दौरान भारत-पाकिस्तान तनाव पर G7 देशों ने अपना बयान जारी किया । भारत -पाकिस्तान तनाव पर G7 देशों के विदेश मंत्रियों ने एक संयुक्त बयान जारी कर कहा है कि हम पहलगाम में हुए जघन्य आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हैं और भारत व पाकिस्तान से संयम बरतने का आग्रह करते हैं। इस बयान में कहा गया हैं कि हम तनाव कम करने का आह्वान करते हुए दोनों देशों से बातचीत करने की अपील करते हैं। 【Photos Courtesy Google】
★ब्यूरो रिपोर्ट स्पर्श देसाई√•Metro City Post•News Channel•#भारत#पाकिस्तान#यूदु
Comments