*शेयर बाजार में लगातार तीसरे कारोबारी दिन मंगलवार को बड़ी गिरावट,सेंसेक्स 872.98 अंकों की गिरावट के साथ बंद*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई
*शेयर बाजार में लगातार तीसरे कारोबारी दिन मंगलवार को बड़ी गिरावट,सेंसेक्स 872.98 अंकों की गिरावट के साथ बंद*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई
【मुंबई/ रिपोर्ट स्पर्श देसाई】भारतीय शेयर बाजार में आज लगातार तीसरे कारोबारी दिन गिरावट देखने को मिली लेकिन इस मंगलवार की गिरावट को बड़ी गिरावट माना जा रहा है। जहां सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में ही 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है। आंकड़ों पर नजर डालें तो बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का मुख्य सूचकांक सेंसेक्स 872.98 अंकों की गिरावट के साथ 81,186.44 अंकों पर बंद हुआ। जबकि कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स 905.72 अंकों की गिरावट के साथ दिन के सबसे निचले स्तर 81,153.70 अंकों पर पहुंच गया। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का मुख्य सूचकांक निफ्टी भी 261.55 अंकों की गिरावट के साथ 24,683.90 अंकों पर बंद हुआ। जबकि कारोबारी सत्र के दौरान निफ्टी 275.75 अंकों की गिरावट के साथ दिन के सबसे निचले स्तर 24,669.7 अंकों पर पहुंच गया। इन शेयरों में आई थी गिरावट। मंगलवार को ऑटो,आईटी, बैंकिंग और फाइनेंस जैसे कोई सेक्टर ऐसा नहीं था । जिसमें गिरावट न देखने को मिली हो। बीएसई के आंकड़ों के मुताबिक मारुति के शेयरों में 2.76 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। जबकि महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर 2.13 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए। पावरग्रिड और अल्ट्रा सीमेंट के शेयरों में भी 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई। वहीं बजाज फिनसर्व,हिंदुस्तान यूनिलीवर,बजाज फाइनेंस और नेस्ले इंडिया के शेयरों में डेढ़ फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई। जबकि टाइटन,कोटक,रिलायंस, एसबीआई, एचडीएफसी बैंक,टेक महिंद्रा,टाटा मोटर्स के शेयरों में एक फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई। शेयर बाजार में आई इस गिरावट से मंगलवार को निवेशकों को 5.50 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। 20 मई मंगलवार को बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण 1.50 लाख करोड़ रुपये से घटकर 438.32 लाख करोड़ रुपये रह गया। पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार 19 मई को 443.67 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह से मंगलवार को बीएसई में लिस्टेड कंपनियों के मार्केट कैप में करीब 5.35 लाख करोड़ रुपये की कमी आई या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की दौलत करीब 5.35 लाख करोड़ रुपये घट गई है हालांकि शेयर बाजार में गिरावट के साथ हुई दिन की शुरुआत सेंसेक्स 127 अंक फिसला, निफ्टी 25000 से नीचे था। इस गिरावट की मुख्य वजह मूडीज द्वारा अमेरिकी सरकार की रेटिंग घटाना है। वहीं दूसरी ओर विदेशी निवेशकों ने शेयर बाजार से अपना पैसा निकाल लिया है। इसके साथ ही पिछले हफ्ते की जी के बाद शेयर बाजार ने मुनाफावसूली का भी दौर पकड़ा। साथ ही बाजार के दिग्गज शेयरों में तेज गिरावट की वजह से सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट देखने को मिली। शेयर बाजार में इस वजह से शेयर बाजार में गिरावट से मूडीज ने रेटिंग घटाई हैं। अमेरिकी सरकार की रेटिंग AAA से घटाकर Aa1 कर दी गई जिससे वैश्विक बाजारों में निवेशकों का भरोसा डगमगा गया। इससे बॉन्ड यील्ड बढ़ गई और लिक्विडिटी प्रभावित हुई। जो उभरते बाजारों के लिए नकारात्मक संकेत है। जबकि एफआईआई और डीआईआई बिकवाली देखें तो 19 मई को विदेशी निवेशकों ने 526 करोड़ रुपये और घरेलू निवेशकों ने 238 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। यह पहला मौका था जब दोनों ने एक साथ शेयर बेचे। इससे बाजार पर दबाव बढ़ा। हालिया तेजी के बाद निवेशकों ने ऊंचे स्तरों पर मुनाफावसूली की। पिछले नौ सत्रों में बाजार पूंजीकरण में 27.3 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के बाद अब कुछ सुधार देखने को मिल रहा है। देश में कोविड के नए प्रकार के उभरने से निवेशक चिंतित हैं। अब तक 257 मामले सामने आ चुके हैं । जिनमें से दो की मौत हो चुकी है। सबसे ज्यादा असर केरल में देखने को मिला है।【Photos Courtesy Google】
★ब्यूरो रिपोर्ट स्पर्श देसाई√•Metro City Post•News Channel•#शेयर बाजार# गिरावट
Comments