Posts

*पायलट पर होगा बड़ा फैसला :30 नेताओं के साथ राहुल-खड़गे की मीटिंग; दिल्ली बुलाए गए नेताओं-मंत्रियों में गहलोत गुट का दबदबा*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

Image
*पायलट पर होगा बड़ा फैसला :30 नेताओं के साथ राहुल-खड़गे की मीटिंग; दिल्ली बुलाए गए नेताओं-मंत्रियों में गहलोत गुट का दबदबा*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई 【मुंबई/रिपोर्ट स्पर्श देसाई】विधानसभा चुनावों को देखते हुए कांग्रेस हाईकमान ने राजस्थान पर फोकस करना शुरू कर दिया है। कांग्रेस हाईकमान राजस्थान में सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच खींचतान मिटाकर चुनाव में एकजुटता का मैसेज देने की रणनीति पर काम कर रहा है। विधानसभा चुनावों की रणनीति तय करने और संगठन से जुड़े मुद्दों को लेकर आज कांग्रेस मुख्यालय दिल्ली में अहम बैठक बुलाई गई है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी राजस्थान के कांग्रेस नेताओं को चुनावी टास्क देंगे। इस बैठक में करीब 30 वरिष्ठ नेताओं को बुलाया गया है। सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच खींचतान मिटाकर एकजुट करने के हिसाब से इस बैठक को काफी अहम माना जा रहा है। राज नीतिक जानकारों के मुताबिक इस बैठक में राजस्थान विधानसभा चुनावों की रणनीति के साथ सचिन पायलट के रोल काे लेकर फैसला होने की संभावना है। पिछले दिनों इसी तरह की बैठक छत्तीसगढ़ के मामले में हुई थी। छत्तीसगढ की बैठक...

*महाराष्ट्र में शरद पवार की पार्टी में फूट का फायदा कांग्रेस को मिलेगा,लोकसभा चुनाव में भाजपा को एकनाथ शिंदे और अजीत पवार का भी बोझ ढोना पड़ेगा*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

Image
*महाराष्ट्र में शरद पवार की पार्टी में फूट का फायदा कांग्रेस को मिलेगा,लोकसभा चुनाव में भाजपा को एकनाथ शिंदे और अजीत पवार का भी बोझ ढोना पड़ेगा*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई 【मुंबई/रिपोर्ट स्पर्श देसाई】राजनीति के दिग्गज माने जाने वाले शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में 2 जुलाई को ही टूट गई थी। हालांकि उसका फायदा अगले वर्ष होने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिलेगा। सब जानते हैं कि शरद पवार ने कांग्रेस से अलग होकर ही अपने प्रभाव वाले महाराष्ट्र में एनसीपी का गठन किया था। अपनी पार्टी के नाम के साथ कांग्रेस शब्द जोड़ने के पीछे शरद पवार का यही मकसद था कि मुसलमानों के वोट मिल सके। पवार इस मकसद में कामयाब भी रहे। वर्ष 2019 में जब भाजपा और शिवसेना ने मिलकर चुनाव लड़ा तब भी एनसीपी को 53 सीटें मिली जबकि कांग्रेस को मात्र 45 सीट मिली। लोकसभा चुनाव में एनसीपी के चार सांसद बने तो कांग्रेस का एक। कांग्रेस माने या नहीं लेकिन शरद पवार ने कांग्रेस को हड़प कर लिया लेकिन अब जब पवार की पार्टी टूट गई है,इसका सीधा फायदा कांग्रेस को होगा। अपने भतीजे अजीत पवार से मार खाने के बाद शरद पवार ने क...

*मुंबई प्रेस क्लब में पुस्तक "सिंह नाद"का लोकार्पण हुआ सम्पन्न*/रिपोर्ट रवि यादव

Image
*मुंबई प्रेस क्लब में पुस्तक "सिंह नाद"का लोकार्पण हुआ सम्पन्न*/रिपोर्ट रवि यादव 【मुंबई/रिपोर्ट रवि यादव】महानगर मुंबई में 4 जुलाई मंगलवार को मुंबई हिंदी अकादमी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जसवीर सिंह हलधर द्वारा लिखित  काव्य संग्रह "सिंहनाद" का भव्य लोकार्पण  मुंबई के प्रतिष्ठित प्रेस क्लब में सम्पन्न हुआ। लेखक ने स्वरचित कविता से सरस्वती की वंदना की। इस समारोह की अध्यक्षता  प्रसिद्ध अनुवादक चंद्रकांत भोंजाल ने की । मुख्य अतिथि के रूप डॉ.सरस्वती चौबे (विल्सन कॉलेज),मुख्य अतिथि पूर्व कमिश्नर ज्ञान प्रकाश गर्ग, विशेष अतिथि रामकुमार पाल (समाज सेवी), बीमा कामगार बैंक,एलआईसी के पूर्व चेयरमैन रमेश भट्ट उपस्थित रहे थे। इन सभी महमानों का स्वागत व सम्मान फूलों के बूके और शाल से किया गया था । इस कार्यक्रम में अरुण प्रकाश अनुरागी,नंदलाल क्षितिज, गीता बिंद्राणी,सुनील कुमार भगत, रामस्वरूप साहू, सुधीर चौबे, पवन तिवारी, रवि यादव और पत्रकारों में पत्रकार नेहा सिंह,पत्रकार स्पर्श देसाई, पत्रकार सुर्या साबले व मंजरी साबले आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ.वर्षा सिंह न...

*महाराष्ट्र के राजनीतिक नाटक में साफ झलक रही है नरेंद्र मोदी की बदहवासी*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

Image
*महाराष्ट्र के राजनीतिक नाटक में साफ झलक रही है नरेंद्र मोदी की बदहवासी*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई 【मुंबई/रिपोर्ट  स्पर्श देसाई 】महाराष्ट्र में करीब एक साल पहले जोड़-तोड़ से बनी भाजपा और विखंडित शिवसेना की सरकार को विधानसभा में आरामदायक बहुमत हासिल था और उसे किसी के अतिरिक्त समर्थन की दरकार नहीं थी। इसके बावजूद भाजपा ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी यानी एनसीपी को तोड़ कर उसके नौ विधायकों को मंत्री बना दिया। इस घटनाक्रम से एक बार फिर साबित हुआ कि जोड़-तोड़ की राजनीति में नरेंद्र मोदी युगीन भाजपा न सिर्फ माहिर है बल्कि तोड़-फोड़, जोड़-तोड़ और खरीद-फरोख्त की राजनीति ही उसका परमधर्म है। इस घटनाक्रम से यह भी जाहिर हुआ कि आगामी लोकसभा चुनाव के लिए विपक्षी दलों को अपने खिलाफ एकजुट होते देख प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेहद हैरान-परेशान और बौखलाए हुए हैं। फौरी तौर पर लगता है कि यह घटनाक्रम महाराष्ट्र का है लेकिन हकीकत यह है कि मुंबई में मंचित इस नाटक की पटकथा दिल्ली में लिखी गई थी और इसका सूत्र संचालन भी दिल्ली से ही हो रहा था। गौरतलब है कि पिछले सप्ताह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल गए थे। वहां उन्होंने अ...

*मुंबई कांग्रेस विचार विभाग द्वारा मनपा चुनाव को देखते हुए कार्यकर्ताओं ने एक रणनीति तैयार कर संकल्प लिया*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

Image
*मुंबई कांग्रेस विचार विभाग द्वारा मनपा चुनाव को देखते हुए कार्यकर्ताओं ने एक रणनीति तैयार कर संकल्प लिया*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई 【मुंबई /रिपोर्ट स्पर्श देसाई】 बीएमसी चुनाव करीब हैं । उसके मद्देनजर मुंबई प्रदेश कांग्रेस की ओर से विचार विभाग के अघ्यक्ष राकेश यादव की अध्यक्षता में और  जिला अध्यक्ष सुनील पटवा के नेतृत्व में गोरेगांव पूर्व में हाल के दिनों में एक बैठक आयोजित की गई थी।  जिसमें मुख्य रुप से विचार विभाग की ओर से संगठन पर चर्चा ओर आगामी महानगर पालिका चुनाव में कांग्रेस पार्टी को कैसे जित दिलाई जाए ? उस पर विचार विभाग ने एक रणनीति तैयार करने की बात पर जोर दिया गया था। कांग्रेस को हर हाल में चुनाव में जित दिलाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं ने एक संकल्प लिया था। मुंबई कांग्रेस विचार विभाग की इस आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में मुंबई कांग्रेस विचार विभाग की पूरी पश्चिम जिले की कार्यकर्ता सभा में उपस्थित लोगों में  मुंबई आदिवासी कांग्रेस अध्यक्ष सुनील कुमार, मुंबई कांग्रेस सचिव अनंत जाधव, पीसीसी संतोष सिंह, प्रकाश अवस्थी, प्रवीण सिंह मुंबई कांग्रेस विचार विभाग उपाध्याय इरशाद खान,...

*बाजार में 100 रुपए किलो बिक रहा हैं टमाटर:मई में 5 रुपए किलो थी कीमत;एक महीने में 1900% दाम बढ़े*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

Image
*बाजार में 100 रुपए किलो बिक रहा हैं टमाटर:मई में 5 रुपए किलो थी कीमत;एक महीने में 1900% दाम बढ़े*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई 【मुंबई / रिपोर्ट स्पर्श देसाई 】देश के ज्यादातर बाजारों में टमाटर की कीमत 100 रुपए प्रति किलो के पार निकल गई है। होलसेल मार्केट में टमाटर 65-70 रुपए प्रति किलो में बिक रहे हैं। एक हफ्ते पहले होलसेल मार्केट में टमाटर 30-35 प्रति किलो में बिक रहे थे। रिटेल मार्केट में इसकी कीमत करीब 40-50 रुपए किलो थी। यानी दाम करीब-करीब दोगुने हो गए हैं। एक महीने पहले यानी मई में तो उत्तर प्रदेश,महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में टमाटर 2-5 रुपए प्रति किलो बिक रहा था। यानी एक महीने में ही टमाटर की कीमतों में 1900% की बढ़ोतरी हुई है। दिल्ली में 70 रुपए से 100 रुपए तक बिक रहा टमाटर दिल्ली में 70 से 100 रुपए प्रति किलो में टमाटर बिक रहा है। मध्य प्रदेश के मार्केट में टमाटर 80 से लेकर 100 रुपए जबकि उत्तर प्रदेश में 80 से 100 रुपए, राजस्थान में 90 से 110 रुपए और पंजाब में 60 से 80 रुपए में बिक रहे हैं। *टमाटर की कीमत बढ़ने के मुख्य 4 कारण* कई राज्यों में बारिश के कारण टमाटर की फसल को नुकसान पहुंच...

*मोहब्बत की दुकान में लाडले नेता राहुल गांधी की जन्मदिन का केक काटकर व बच्चों को बिस्किट और चॉकलेट बाँटकर मनाया गया*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*मोहब्बत की दुकान में लाडले नेता राहुल गांधी की जन्मदिन का केक काटकर व बच्चों को बिस्किट और चॉकलेट बाँटकर मनाया गया*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई 【मुंबई /रिपोर्ट स्पर्श देसाई】कांग्रेस के लाडले नेता आदरणीय श्री राहुल गांधी जी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर नवनियुक्त मुंबई कांग्रेस अध्यक्षा आदरणीय श्रीमती वर्षाताई गायकवाड जी द्वारा आदेशानुसार आदरणीय  संजय निरुपम जी मे मार्गदर्शन में मोहब्बत की दुकान में लाडले नेता राहुल गांधी की जन्मदिन का केक काटकर व बच्चों को बिस्किट और चॉकलेट बाँटकर मनाया गया। मोहब्बत की दुकान का आयोजन उत्तर पश्चिम जिला के दिंडोशी विधानसभा में ब्लॉक क्रमांक 41 में शाम 6 बजे संतोष नगर मार्केट, प्रेमसन्स मेडिकल के सामने किया गया था।  जिसमे विचार विभाग के मुंबई अध्यक्ष राकेश यादव जी, उपाध्यक्ष डॉ नंदिनी कुलकर्णी जी,उपाध्यक्ष सुनील शुक्ला जी, महासचिव जनाब इस्माइल सारंगजी, सचिव श्रीमती विद्या मुथु जी, सचिव जनाब समीर सोलकर जी, वरिष्ठ कांग्रेसी प्रभाकर गमरे जी, प्रदेश सचिव कल्पना कुमार जी, दिंडोशी के तालुका अध्यक्ष हरेंद्र कुशवाहा जी, कलीना के तालुका अध्यक्ष विजय कुड़तड़कर जी,ब्लॉ...

*राजस्थान :बिपरजॉय तूफान का खतरा: आगामी 2 दिन के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी, रेलवे ने ट्रेनें की कैंसिल*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

Image
*राजस्थान :बिपरजॉय तूफान का खतरा: आगामी 2 दिन के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी, रेलवे ने ट्रेनें की कैंसिल*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई   【मुंबई/रिपोर्ट स्पर्श देसाई】अरब सागर में बने चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का असर राजस्थान में कल यानी गुरुवार 15 जून से दिखने को मिलेगा । इस तूफ़ान के चलते प्रदेश के आधे से ज्यादा हिस्सो में कही भारी तो कही कम बारिश देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग द्वारा जारी सूचना के मुताबिक़ राजस्थान के कुल 12 जिलों में इसका खतरा बना रहेगा। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक बिपरजॉय चक्रवात आज यानी बुधवार 14 जून की शाम या 15 जून की सुबह तक ये गुजरात और पाकिस्तान से टकराएगा। तट से टकराने के बाद ये चक्रवात गुजरात के हिस्सों में 50 से 61 किमी प्रति घंटे की रफ्तार (डीप डिप्रेशन) और राजस्थान के दक्षिण-पश्चिमी हिस्से में लो-प्रेशर एरिया के रूप में बदलने की संभावना है। इस चक्रवात के चलते आगामी एक-दो दिन भारी बारिश होने के आसार है हालाँकि इस चक्रवात से राजस्थान में नुकसान होने की आशंका बहुत कम है। विशेषज्ञों के मुताबिक राजस्थान तक पहुंचने तक इस चक्रवात की हवाओं की स्पीड भी बहुत कम हो जाएगी...

* उत्तर प्रदेश : मुन्ना बजरंगी से लेकर जीवा तक कैसे पुलिस की मौजूदगी में मार दिए गए कुख्यात अपराधी?*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

Image
* उत्तर प्रदेश : मुन्ना बजरंगी से लेकर जीवा तक कैसे पुलिस की मौजूदगी में मार दिए गए कुख्यात अपराधी?*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई 【मुंबई/रिपोर्ट स्पर्श देसाई】गत सालों 9 जुलाई 2018 में बागपत जेल में बंद मुन्ना बजरंगी की हत्या से शुरु हुआ अपराधियों की हत्या का सिलसिला जारी है। जेल में मुन्ना बजरंगी,मेराज,मुकीम और अंशू दीक्षित की हत्या हुई थी। फिर पुलिस कस्टडी में अतीक अहमद और अशरफ की हत्या हुई ।  अब मुख्तार के शार्प शूटर संजीव जीवा की हत्या हुई है यानी जेल से लेकर कोर्ट तक हर जगह यूपी पुलिस फेल है । *एक के बाद एक कुख्यात अपराधियों की हत्या* 9 जुलाई 2018 को बागपत जेल में मुख्तार गैंग के शूटर मुन्ना बजरंगी की हत्या यूपी के ही डॉन सुनील राठी ने गोली माकर कर दी गई थी। 14 मई 2021 चित्रकूट जेल में बंद मुख्तार के करीबी मेराज और मुकीम काला की हत्या जेल में ही बंद अपराधी अंशू दीक्षित ने कर दी थी फिर उसी समय दोनों को मारने वाले अंशू दीक्षित को पुलिस ने मार गिराया फिर 15 अप्रैल 2023 प्रयागराज में अतीक-अशरफ पुलिस कस्टडी में मार दिए जाते हैं । अब सात जून को मुख्तार के शूटर संजीव जीवा को लखनऊ कोर्ट में गो...

*मध्य प्रदेश में राजनैतिक प्रतिशोध के चलते भाजपा में ठनी, सीएम शिवराज ने ली मंत्री गोपाल,भूपेंद्र, गोविंद की क्लास*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

Image
*मध्य प्रदेश में राजनैतिक प्रतिशोध के चलते भाजपा में ठनी, सीएम शिवराज ने ली मंत्री गोपाल,भूपेंद्र, गोविंद की क्लास*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई 【मुंबई/रिपोर्ट स्पर्श देसाई】मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से  ही पहले भाजपा नेताओं के बीच बढ़ी खींचतान के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सागर जिले के तीन मंत्रियों और दो विधायकों को तलब किया। सीएम ने मंत्रियों को सार्वजनिक बयानबाजी नहीं करने और आपसी तालमेल बैठाकर काम करने की बात कही। बैठक में मंत्री गोपाल भार्गव, नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह, परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के साथ सागर विधायक शैलेंद्र जैन और नरयावली विधायक प्रदीप लारिया मौजूद रहे। तीनों मंत्री सीएम हाउस पहुंचे। यहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने करीब एक घंटे तक उनके साथ बैठक की। सीएम ने मंत्रियों से कहा- सार्वजनिक तौर पर कोई भी ऐसी बात न कहें, जिससे जनता और कार्यकर्ताओं में गलत मैसेज जाए। सोशल मीडिया पर भी विरोधाभाषी टिप्पणियां नहीं करें। साथ ही ये भी कहा कि कार्यकर्ताओं और करीबियों को भी यह समझाएं कि सार्वजनिक तौर पर बयानबाजी न करें। केन्द्र सरकार के नौ साल पूरे होन...

*ओडिशा के बालासोर में हुए भयावह रेल हादसे के बाद देशभर में बेचैनी व गम का माहौल*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

Image
*ओडिशा के बालासोर में हुए भयावह रेल हादसे के बाद देशभर में बेचैनी व गम का माहौल*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई 【मुंबई/रिपोर्ट स्पर्श देसाई】ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार 2 जून शाम करीब 6:51 बजे बड़ा ट्रेन हादसा हो गया था।  यहां बहनागा स्टेशन के पास कोरोमंडल एक्सप्रेस (12841) और मालगाड़ी आपस में टकरा गई थी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कोरोमंडल एक्सप्रेस पटरी से उतर गई थी। ट्रेन के कई डिब्बे मालगाड़ी पर चढ़ गए थे।  जानकारी के मुताबिक सात डिब्बे पलट गए थे । चार डिब्बे रेल बाउंड्री के बाहर चले गए थे। कुल 15 बोगी बेपटरी हुए थे। इस दर्दनाक हादसे में अब तक 280 यात्रियों के मौत की सूचना हैं ।जबकि 900 से अधिक जख्मी हो गए थे। घायलों को सोरो सीएचसी, गोपालपुर सीएचसी और खांटापाड़ा पीएचसी में भर्ती कराया गया है फिलहाल इस रूट की सभी ट्रेनों को रोक दिया गया है । रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है । मौत की संख्या बढ़ सकती है ।  राहत-बचाव के लिए प्रशासन के साथ एनडीआरएफ की 5 टीमें जुटी थी। ओडिशा के मुख्य सचिव प्रदीप जाना ने बताया कि करीब 50 एंबुलेंस को लोगों को ले जाने के लिए लगाया गया है लेकिन घायलों की संख्या बहु...

*कर्नाटक की हार के बाद बीजेपी का पूरा फोकस राजस्थान पर, 8 लोकसभा क्षेत्रों की 45 विधानसभा सीटों पर नजर*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

Image
*कर्नाटक की हार के बाद बीजेपी का पूरा फोकस राजस्थान पर, 8 लोकसभा क्षेत्रों की 45 विधानसभा सीटों पर नजर*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई 【मुंबई/रिपोर्ट स्पर्श देसाई】हाल के विस चुनाव में कर्नाटक की हार के बाद बीजेपी की सेंट्रल लीडरशिप का पूरा फोकस अब राजस्थान पर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल के दिनों मेंअजमेर में बड़ी सभा की थी। इसी के साथ भाजपा के विधानसभा चुनाव अभियान की शुरुआत हो गई हैं। भाजपा अजमेर की सभा में 2 लाख लोगों से अधिक की भीड़ जुटाने का दावा कर रही है। प्रदेश संगठन की ओर से इसके लिए हर जिला । कार्यकारिणी को कार्यकर्ताओं को जनसभा तक लाने का टारगेट दिया गया था। मोदी इस सभा के जरिए 8 लोकसभा क्षेत्रों की 64 में से 45 विधानसभा सीटों को साधा था। इन 45 सीटों में से भाजपा के पास सिर्फ 20 सीटें हैं। बाकी की 25 सीटों में से 20 कांग्रेस, 2 राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) और 3 सीटें निर्दलीयों के कब्जे में हैं। मोदी की सभा के साथ ही भाजपा देशभर में चलाए जाने वाले महाजनसंपर्क अभियान की शुरुआत भी किया गया। यह अभियान 30 जून तक चलेगा। बीजेपी पूरे एक माह तक मोदी सरकार के नौ साल की उपलब्धियो...

*मॉनसून आगे बढा,नौ राज्‍यों में आंधी बारिश के आसार, दिल्‍ली में पांच डिग्री कम दर्ज हुआ पारा*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

Image
*मॉनसून आगे बढा,नौ राज्‍यों में आंधी बारिश के आसार, दिल्‍ली में पांच डिग्री कम दर्ज हुआ पारा*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई 【मुंबई/रिपोर्ट स्पर्श देसाई】ग्‍यारह दिनों से रूका हुआ मॉनसून अब आगे बढ रहा है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कई हिस्सों में बारिश के बाद पांच डिग्री कम दर्ज हुआ पारा। दिल्‍ली-NCR के अनेक क्षेत्रों में सवेरे सवेरे वर्षा हुई। मौसम विभाग ने दिल्‍ली और आसपास के क्षेत्रों में बादल छाये रहने और हल्‍की वर्षा और आंधी चलने का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। मौसम विभाग के वैज्ञानिक आर.के. जेनामणि ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण अगले कुछ दिनों में दिल्‍ली सहित उत्‍तर भारत में वर्षा होगी। अभी जो लेटेस्‍ट है कि जो वेस्‍टर्न डिस्‍टर्बेंस है ऑलरेडी है अभी जम्‍मू-कश्‍मीर के ऊपर उसके कारण से दिल्‍ली और जो मेनली जो हिमालयन इलाका है वहां बारिश हो रहा है। उत्‍तरी राजस्‍थान, पंजाब, हरियाणा और उत्‍तर प्रदेश में और तापमान जो है । कोई हीटवेव कंडीशन तो नहीं रहेगा नैक्‍स्‍ट सेवन डे और हमारा जो मेनली जो है। स्‍क्‍वाल और थंडरस्‍टॉर्म इसी की वार्निंग है नैक्‍स्‍ट थ्री डे क्‍योंकि एक नया वेस्‍टर्न डिस्‍ट...

*कहाँ से आया सेंगोल?इस सवाल के दो मायने हैं । एक तो ये कि सेंगोल आख़िर है क्या ?और इसका इतिहास क्या है? दूसरा ये कि अचानक चर्चाओं में कहाँ से आया सेंगोल?*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

Image
*कहाँ से आया सेंगोल?इस सवाल के दो मायने हैं । एक तो ये कि सेंगोल आख़िर है क्या ?और इसका इतिहास क्या है? दूसरा ये कि अचानक चर्चाओं में कहाँ से आया सेंगोल?*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई 【मुंबई/रिपोर्ट स्पर्श देसाई】पहले मूल वाले सवाल पर...तो बात है देश की आज़ादी से ठीक पहले की. तय हो चुका था कि सत्ता को हस्तांतरित कर अंग्रेज़ जल्द ही अपने मुल्क लौट जाएंगे. ऐसे में अंतिम वायसराय माउंटबेटन ने जवाहरलाल नेहरू से पूछा, 'क्या सत्ता हस्तांतरण की कोई प्रतीकात्मक प्रक्रिया, चिह्न या समारोह होता है?'नेहरू बोले, 'राजाजी से बेहतर कौन बता सकता है ।' तब 'राजाजी' यानी चक्रवर्ती राजगोपालाचारी ने सुझाया कि चोल वंश की एक परंपरा है । जिसमें 'सेंगोल' को सत्ता हस्तांतरण का प्रतीक माना जाता है । जाता हुआ राजा,आते हुए राजा को पंडे-पुजारियों की मौजूदगी में सेंगोल सौंपता है और आदेश देता है कि वह प्रजा पर 'उचित और न्यायसंगत' तरीक़े से राज करे । सेंगोल तमिल भाषा के 'सेम्मई' शब्द से बना है जिसका अर्थ धर्म / सच्चाई या न्याय परायण है । सेंगोल का सुझाव अप्रूव हो गया तो राजाजी ने ...

*सीबीआई के छापे के बाद सत्यपाल मलिक का ये बयान मोदी सरकार को और परेशान कर देगा*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

Image
*सीबीआई के छापे के बाद सत्यपाल मलिक का ये बयान मोदी सरकार को और परेशान कर देगा*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई 【मुंबई/रिपोर्ट स्पर्श देसाई】जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार पर हमला बोला है । मलिक ने सरकार पर पुलवामा हमले को लेकर एक बार फिर आरोप लगाए । उन्होंने कहा कि साल 2019 का लोकसभा चुनाव शहीद जवानों के शवों पर लड़ा गया था । मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सत्यपाल मलिक ने ये भी कहा कि अगर पुलवामा हमले की जांच हो जाती तो गृह मंत्री को इस्तीफा तक देना पड़ जाता । मलिक ने आगे कहा कि अगले चुनाव तक अगर जनता ने इनके खिलाफ मतदान नहीं किया तो ये जनता को मतदान करने लायक नहीं छोड़ेंगे । ऐसा मलिक ने कहा था। ये कह देंगे कि जब हम ही चुनाव जीतते हैं तो चुनाव कराने की क्या जरूरत है । न कोर्ट रहेंगे न फोर्स रहेगी, न फौज होगी और ना ही कोई ऐसा सिस्टम रहेगा जिससे इनपर कंट्रोल किया जा सके । सत्यपाल मलिक ने बताया कि ये लोग उन्हें गद्दार कहना चाहते हैं लेकिन उन्होंने ईमानदारी से काम किया है । उन्होंने कहा कि अब उन्हें नहीं फंसा पा रहे हैं इसलिए उनके न...

*2000 नोट बदलने के लिए क्या-क्या करना होगा? इसका पूरा प्रॉसेस क्या होगा?*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

Image
*2000 नोट बदलने के लिए क्या-क्या करना होगा? इसका पूरा प्रॉसेस क्या होगा?*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई 【मुंबई/रिपोर्ट स्पर्श देसाई】2000 नोट बदलने के लिए क्या-क्या करना होगा? इसका पूरा प्रॉसेस क्या होगा?बैंक में जाइए और इन नोटों को बदले ले। इसके लिए 30 सिंतबर 2023 तक का समय दिया गया है। नोट बदलने में कोई परेशानी न हो इसलिए बैंकों को भी इसके बारे में जानकारी दी गई है। बाजार में 2000 के नोट से खरीदारी में क्या असर दिख सकता है?सरकार ने इसे अभी चलन में भले ही बनाकर रखा है, लेकिन व्यापारी इससे लेनदेन करने में कतरा सकते हैं। ऐसे में बेहतर होगा कि इन्हें बैंक से ही बदल लें। RBI ने नोट बदलने के लिए 30 सितंबर तक का वक्त दिया है। इसके बाद क्या होगा? तारीख बढ़ाई भी जा सकती है लेकिन आखिरी तारीख का इंतजार न करें। अगर सरकार ने इसे अमान्य किया तो आपके पास रखे 2000 के नोटों की कोई कीमत नहीं रहेगी। इससे आम लोगों पर क्या असर होगा? जिसके भी पास 2 हजार का नोट है उसे बैंक में जाकर बदलना होगा। 2016 में नोटबंदी में 500 और 1000 को नोट को बंद कर दिया गया था। इसे बदलने के लिए टाइम भी दिया गया था लेकिन लंबी लाइनों के कारण...

*अब सिर्फ 4 राज्यों में ही बीजेपी की सरकार हैं बाकी 11 राज्यों में बैसाखी के सहारे*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

Image
*अब सिर्फ 4 राज्यों में ही बीजेपी की सरकार हैं बाकी 11 राज्यों में बैसाखी के सहारे*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई 【मुंबई/रिपोर्ट स्पर्श देसाई】मोदी मैजिक के आभासी गुब्बारे की हवा अब निकलने लगी है। दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी की सांसें अब उखड़ने लगी हैं। कर्नाटक के चुनाव में इतनी भी सीटें नही मिल पाईं कि सम्मानजनक हार कहा जा सके। देश ने साल 2014 के बाद जिस अवतार को अविजित मान लिया था उसकी कलई अब खुलने लगी है। प्याज़ की परत दर परत उतर रही है और अंदर सिर्फ परत ही मिल रही है। लंपट मीडिया के प्रचार प्रबंधन और लंपट आईटी सेल के ज़रिए जनता की गाढ़ी कमाई के अरबों रुपये खर्च करके बनाई गई इमेज की सच्चाई इतनी ही बची है कि देश के सिर्फ 4 राज्यों में बीजेपी की सरकार है । बाकी 11 राज्यों में वो बैसाखी के सहारे है। उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, उत्तराखंड और गुजरात को छोड़ दिया जाय तो बाकी जगहों पर बीजेपी सहयोगियों के भरोसे बैसाखी सरकार चला रही है। ये बात बीजेपी के नेता भी समझ रहे हैं कि भौकाल का गुब्बारा अब हवा रोकने में नाकाम साबित हो रहा है। जहां तक एमपी की बात है तो जनादेश बीजेपी के खिलाफ था और तोड़फोड़ कर किसी तरह सरकार...

*आरबीआई ने दो हजार रुपये के नोट वापस लेने का किया फैसला, 30 सितंबर तक बदल सकते है बैंक में नोट*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

Image
*आरबीआई ने दो हजार रुपये के नोट वापस लेने का किया फैसला, 30 सितंबर तक बदल सकते है बैंक में नोट*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई 【मुंबई/रिपोर्ट स्पर्श देसाई】भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने दो हजार रुपये के नोट वापस लेने का निर्णय लिया है। रिजर्व बैंक ने कहा है कि लोग दो हजार के नोट अपने बैंक खातों में जमा कर सकते हैं या उन्हें किसी भी बैंक की शाखा से दूसरे नोटों से बदल सकते हैं हालांकि दो हजार रुपये के नोट वैध मुद्रा के रूप में बने रहेंगे। एक व्‍क्‍तव्‍य में केंद्रीय बैंक ने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक की क्लीन नोट नीति के अनुसरण में उसने दो हजार रुपये मूल्यवर्ग के बैंक नोटों को प्रचलन से वापस लेने का निर्णय लिया है। केंद्रीय बैंक ने कहा कि परिचालन सुविधा सुनिश्चित करने और बैंक शाखाओं को नियमित गतिविधियों में व्यवधान से बचने के लिए दो हजार रुपये के नोटों को अन्य मूल्यवर्ग के बैंक नोटों में बदला जा सकता है। 23 मई से इन नोटों को किसी भी बैंक में एक बार में बीस हजार रुपये की सीमा तक बदला जा सकता है। यह सुविधा 23 मई से आरबीआई के 19 उन क्षेत्रीय कार्यालयों में प्रदान की जाएगी। जहां इसे जारी किये जाने के वि...

*वर्तमान में डीके शिवकुमार को गृह विभाग मिलने पर ही कर्नाटक में सरकार की स्थिरता आएगी*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

Image
*वर्तमान में डीके शिवकुमार को गृह विभाग मिलने पर ही कर्नाटक में सरकार की स्थिरता आएगी*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई 【मुंबई/रिपोर्ट स्पर्श देसाई】कर्नाटक कांग्रेस पार्टी भले ही सिध्दारमैया और शिव कुमार का मामला सेट किया हो अभी भी चार बड़े नेता खेल बिगाड़ सकते है दलित वरिष्ठ नेता परमेश्वर का कहना है मे भी 50 विधायक अपने पाले मे लाकर दिखा सकता हूँ हमारे साथ धोखा खिलवाड़ किया जा रहा है 8 साल कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष रहे है बड़ा अनुभव है मुख्यमंत्री के दावेदार थे दुसरा नाम है एम बी पाटिल कांग्रेस पार्टी मे सबसे बड़े लिंगायत नेता है और भाजपा से नाराज हुआ लिंगायत समाज य्युदीरुपा को मुख्यमंत्री पेश नही करना 4,5% वोट कांग्रेस के साथ गया अपनी लिंगायत की वजह से कांग्रेस पार्टी चुनाव जीती है और उप मुख्यमंत्री का पद तक नही मिलना धोखा खिलवाड़ है हमारे साथ तीसरा नाम है शमनूर शिवाशंकरप्पा 92 साल के हैं सबसे सीनियर नेता है कांग्रेस पार्टी के मुख्यमंत्री दावेदार थे लेकिन कुछ भी नही मिला आखिरकार समय में चोथा नाम है ईश्वर खांडे़ कांग्रेस पार्टी के वर्किग प्रेसिडेंट है लगातार जीत रहे है पिता जी के बाद फिर भी मुख्...