*मुंबई प्रेस क्लब में पुस्तक "सिंह नाद"का लोकार्पण हुआ सम्पन्न*/रिपोर्ट रवि यादव
*मुंबई प्रेस क्लब में पुस्तक "सिंह नाद"का लोकार्पण हुआ सम्पन्न*/रिपोर्ट रवि यादव
【मुंबई/रिपोर्ट रवि यादव】महानगर मुंबई में 4 जुलाई मंगलवार को मुंबई हिंदी अकादमी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जसवीर सिंह हलधर द्वारा लिखित काव्य संग्रह "सिंहनाद" का भव्य लोकार्पण मुंबई के प्रतिष्ठित प्रेस क्लब में सम्पन्न हुआ। लेखक ने स्वरचित कविता से सरस्वती की वंदना की। इस समारोह की अध्यक्षता प्रसिद्ध अनुवादक चंद्रकांत भोंजाल ने की । मुख्य अतिथि के रूप डॉ.सरस्वती चौबे (विल्सन कॉलेज),मुख्य अतिथि पूर्व कमिश्नर ज्ञान प्रकाश गर्ग, विशेष अतिथि रामकुमार पाल (समाज सेवी), बीमा कामगार बैंक,एलआईसी के पूर्व चेयरमैन रमेश भट्ट उपस्थित रहे थे। इन सभी महमानों का स्वागत व सम्मान फूलों के बूके और शाल से किया गया था ।
इस कार्यक्रम में अरुण प्रकाश अनुरागी,नंदलाल क्षितिज, गीता बिंद्राणी,सुनील कुमार भगत, रामस्वरूप साहू, सुधीर चौबे, पवन तिवारी, रवि यादव और पत्रकारों में पत्रकार नेहा सिंह,पत्रकार स्पर्श देसाई, पत्रकार सुर्या साबले व मंजरी साबले आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ.वर्षा सिंह ने सुचारू रुप से किया था। आखिर में आर के पब्लिकेशन मुंबई के निदेशक राम कुमार ने अतिथियों के प्रति अपना आभार व्यक्त किया था। 

【Photos by MCP】
ब्यूरो रिपोर्ट रवि यादव√•Metro City Post•News Channel•#पुस्तक#लोकार्पण
Comments