*मुंबई में काव्यसृजन न्यास द्वारा आयोजित मासिक काव्यगोष्ठी सम्पन्न*/रिपोर्ट रवि यादव

*मुंबई में काव्यसृजन न्यास द्वारा आयोजित मासिक काव्यगोष्ठी सम्पन्न*/रिपोर्ट रवि यादव
  

 【मुंबई/रिपोर्ट रवि यादव】विगत दस वर्षों से अनवरत  महीने के प्रथम रविवार को काव्यसृजन न्यास द्वारा आयोजित काव्य गोष्ठी ऐरो एकेडमी सफेदपुल साकीनाका में संस्था उपाध्यक्ष जीलाजीत यादव जी की देखरेख में सुचारु रूप से सम्पन्न हुआ । इस काव्य संध्या की अध्यक्षता आ.हौंसिला प्रसाद "अन्वेषी"जी ने की और संचालन उप सचिव आनंद पाण्डेय "केवल "जी ने किया|मुख्य अतिथि आ.अवनीश कुमार दीक्षित"दिव्य"जी की गरिमामय उपस्थिति आयोजन को ऊँचाई प्रदान की । संध्या को काव्यमय बनाया  नरेन्द्र शर्मा"खामोश",अवधेश यदुवंशी,रवि यादव "प्रीतम", "आत्मिक"श्रीधर मिश्र,प्रा.अंजनी कुमार द्विवेदी"अनमोल",लाल बहादुर यादव"कमल",माताप्रसाद शर्मा,विनोद कुमार मिश्र"राही ",डॉ प्रमोद पल्लवित,आनंद पाण्डेय "केवल",डॉ.अशोक मौर्य,डॉ. श्रवण कुमार सिंह,राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय,जितेन्द्र यादव,हौंसिला प्रसाद"अन्वेषी",एड.राजीव मिश्र,जिलाजीत यादव और अवनीश दीक्षित"दिव्य"आदि रहे।
       प्रथम सरस्वती पूजन वंदन उपरांत कवि डॉ.डी. एन. माथुरजी की बहन स्व.रजनी माथुर,कवि कमल नयनजी की स्व.दादीजी, कवि हौंसिला प्रसाद अन्वेषीजी के स्व.जीजा,राजेन्द्र प्रसाद सिंह व हम सबके अजीज हास्य कवि व पूर्व जेलर स्व.हरीष शर्मा "यमदूत" जी जो कि विगत दिनो हम सबसे बिछुड़कर हम सबको दु:खी कर गोलोक विचरण करने चले गये उन सभी की आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन रखके भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। अंत में आयोजक जिलाजीत यादवजी ने सभी का आभार प्रकट कर जलपान कराकर विदा किया।【Photos by MCP】

★ब्यूरो रिपोर्ट रवि यादव √•Metro City Post•News Channel•#काव्य गोष्ठी#साहित्य#मुंबई

Comments

Popular posts from this blog

*मुंबई में अगले तीन दिन भारी बारिश, कल जल प्रलय हो सकता है मुंबई में भारी बारिश का अनुमान, बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*तेलंगाना में 300 करोड़ रुपये का 200 किलो सोना और 105.58 करोड़ की नकदी जब्त*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*संचार के द्वारपाल: समाचारों को प्राथमिकता देने में पत्रकार की महत्वपूर्ण भूमिका*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई