दिनांक 17 से 22 सितंबर को महाराष्ट्र राज्य में फिर से बारिश का पूर्वानुमान / रिपोर्ट: स्पर्श देसाई

◆Photo by Google◆ मुंबई / रिपोर्ट : स्पर्श देसाई दिनांक 17,18,19,20,21,22 सितंबर को महाराष्ट्र राज्य में प्रमुख वर्षा के लिए वर्षा का पूर्वानुमान हैं । मध्यप्रदेश में निम्न दबाव शुरू हुआ हैं । वो निम्न दबाव वापस आएगा, इसलिए , विदर्भ, पूर्वी विदर्भ, उत्तरी महाराष्ट्र, मराठवाड़ा के कुछ जिलों में बारिश जारी रहेगी । कम दबाव बंगाल की खाड़ी में उत्पन्न होने से और तेलंगाना से आगे बढने से, चेन्नई वरुण, प. विदर्भ, मराठवाड़ा में इस क्षेत्र में इन दिनांकों को 17,18,19,20,21,22,23 को अधिक वर्षा होगी । बीड जिले में, इस वर्षा का झुकाव नहीं हैं । प. विदर्भ, उत्तर महाराष्ट्र मराठवाड़ा, तुगलक क्षेत्र में भारी वर्षा होगी । निम्नलिखित महाराष्ट्र के जिलों में भारी वर्षा होगी । जिसमें इन दिनांकों को 17,18,19,20,21,22 और 1को, जिसमें सोलापुर, लातूर, उस्मानाबाद, परभणी, नादेंड़, हिगोंली, यवतमाल, नागपुर, वर्धा, वाशिम, अकोला, अमरावती, बुलथाना, जलगाँव, धुले, नंदूरबार,नासिक, औरंगाबाद, जालना आदि हैं । जबकि नासिक, मुंबई में 15,16,17 सितंबर को बारिश का विराम लेगी । जो 18...