Posts

दिनांक 17 से 22 सितंबर को महाराष्ट्र राज्य में फिर से बारिश का पूर्वानुमान / रिपोर्ट: स्पर्श देसाई

Image
  ◆Photo by Google◆ मुंबई / रिपोर्ट : स्पर्श देसाई दिनांक 17,18,19,20,21,22 सितंबर को महाराष्ट्र राज्य में प्रमुख वर्षा के लिए वर्षा का पूर्वानुमान हैं । मध्यप्रदेश में निम्न दबाव  शुरू हुआ हैं । वो निम्न दबाव  वापस आएगा, इसलिए , विदर्भ, पूर्वी विदर्भ, उत्तरी महाराष्ट्र, मराठवाड़ा के कुछ जिलों में बारिश जारी रहेगी । कम दबाव बंगाल की खाड़ी में उत्पन्न होने से और तेलंगाना से आगे बढने से, चेन्नई वरुण, प. विदर्भ, मराठवाड़ा में इस क्षेत्र में  इन दिनांकों को 17,18,19,20,21,22,23 को  अधिक वर्षा होगी । बीड जिले में, इस वर्षा का झुकाव नहीं हैं । प. विदर्भ, उत्तर महाराष्ट्र मराठवाड़ा, तुगलक क्षेत्र में भारी वर्षा होगी ।  निम्नलिखित महाराष्ट्र के जिलों में भारी वर्षा होगी । जिसमें इन दिनांकों को 17,18,19,20,21,22  और 1को, जिसमें सोलापुर, लातूर, उस्मानाबाद, परभणी, नादेंड़, हिगोंली, यवतमाल, नागपुर, वर्धा, वाशिम, अकोला, अमरावती, बुलथाना, जलगाँव, धुले, नंदूरबार,नासिक, औरंगाबाद, जालना आदि हैं ।  जबकि नासिक, मुंबई में 15,16,17 सितंबर को बारिश का विराम लेगी । जो 18...

उदयन राजन के भाजपा में जाने के बाद उपचुनाव में कांग्रेस के पृथ्वीराज चव्हाण के मैदान में आने की संभावना / रिपोर्ट : स्पर्श देसाई

Image
◆Photo by Google◆ ●मुंबई / रिपोर्ट : स्पर्श देसाई● उदयन राजन के भाजपा के बाद उपचुनाव में पृथ्वीराज चव्हाण के मैदान में होने की संभावना हैंं । सातारा की सीट वास्तव में राकांपा की है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि राकांपा कांग्रेस छोड़ने के लिए तैयार हैंं । दूसरी ओर, नरेंद्र पाटिल ने कहा हैंं कि वह उदयन राजन के खिलाफ शिवसेना से लड़ने के लिए तैयार हैं । सातारा के सांसद उदयन राजे भोसले ने पद से इस्तीफा दे दिया हैंं और आखिरकार भाजपा में शामिल हो गए हैं । वे दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, कार्यकारी अध्यक्ष जे.के. पी वह नड्डा की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हुए हैं । इस अवसर पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल, केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले और रावसाहेब दानवे उपस्थित थे । उदयन राजे भाजपाई बन गए हैं , उन्होंने कहा कि भाजपा छत्रपति शिवाजी महाराज के दिखाए मार्ग पर चल रही हैंं । उदयन राजे के भाजपा में जाने के बाद, उनके समर्थकों ने सातारा में जोर-जोर से नारेबाजी की थी । उदयन राजन ने प्रतिनिधि सभा ओम बिरला को इस्तीफा दे दिया था ।  17 सितंबर को महाराष्ट्र के साथ तीन रा...

महाराष्ट्र: मुंबई में कॉटन ग्रीन रेलवे स्टेशन के स्काईवॉक पर आग लग गई; दो फायर टेंडर मौके पर / रिपोर्ट: स्पर्श देसाई

Image
◆Photo by Google ◆ ●मुंबई / रिपोर्ट : स्पर्श देसाई● मुंबई के कॉटन ग्रीन रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को सुबह में आग लग गई थी । घटना की सूचना मिलते ही दमकल की दो गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं थी। इस बीच, आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ हैंं । कॉटन ग्रीन रेलवे स्टेशन के पास स्काईवॉक पर आज सुबह आग लग गई थी । चिमनी की छत पूरी तरह से जल गई थी । इस बीच, आग लगने की सूचना मिलने पर दमकल विभाग के कर्मचारी दौड़ पड़े थे। घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग लगने का कारण भी अभी तक स्पष्ट नहीं हैंं । रिपोर्ट : स्पर्श देसाई √●Metro City Post # MCP●News Channel ● के लिए...

रविवार को मुंबई में तीनों रेलवे लाईन पर मेगा ब्लॉक / रिपोर्ट : स्पर्श देसाई

Image
●Photo by Google● मुंबई / रिपोर्ट : स्पर्श देसाई मुंबई  रेलवे के तीनों मार्गों पर विभिन्न कामों के लिए रविवार को मेगा ब्लॉक का आयोजन किया गया हैंं । मध्य रेलवे मुख्य मार्ग पर कल्याण से ठाणे तक स्लो मार्ग, वाशी से पनवेल तक हार्बर मार्ग और पश्चिम रेलवे पर माहिम से गोरेगांव तक मेगा ब्लॉक रहेगा। इसके कारण पश्चिम रेलवे और मध्य रेलवे की उपनगरीय ट्रेनें दस से पंद्रह मिनट देरी से चलेंगी । मध्य रेलवे-मुख्य मार्ग : कहां - कल्याण से ठाणे के स्लो ट्रेन रास्ते  वक़्त - दो पहर को 11से 4 बजे तक  परिणाम - ब्लॉक के कारण, धीमी और अर्ध-तेज़ उपनगरीय ट्रेनें कल्याण से मुलुंड के बीच सबसे तेज़ मार्ग पर चलेंगी। ठाकुरली, कोपर, मुंब्रा और कलवा स्टेशन उप-उपनगरीय ट्रेनों को नहीं रोकेंगे । हार्बर मार्ग: कहाँ - वाशी यह पनप जाएगा वक़्त -  दो पहर को 11 से 4 बजे तक परिणाम - CSMT से बेलापुर, पनवेल दोनों मार्गों पर और पनवेल, बेलापुर से ठाणे तक के मार्गों के साथ-साथ पनवेल से अंधेरी के बीच उपनगरीय ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। ब्लॉक के कारण होने वाली असुविधा से बचने के लिए सीएसएमटी और वाशी के बीच विशेष ...

बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा जैन समाज, मुंबई ने रचा स्वर्णिम इतिहास / रिपोर्ट : स्पर्श देसाई

Image
◆Photo by Agency◆ मुंबई / रिपोर्ट :स्पर्श देसाई दिनाँक 13 सितंबर, 2019 शुक्रवार को दक्षिण मुम्बई - चर्चगेट क्षेत्र के पाटकर हॉल में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जैन समाज द्वारा "भव्य क्षमापना समारोह" का आयोजन किया गया था। राजनीतिक स्तर पर जैन मोर्चा द्वारा यह प्रथम एवं अविस्मरणीय आयोजन इतिहास के पन्नों में स्वर्ण अक्षरों से अंकित होगा। इस कार्यक्रम में विशेष उपस्थिती देने हेतु दिल्ली से मा. केंद्रीय अल्पसंख्यक मन्त्री श्री मुख्तार अब्बास नकवीजी पधारे थे। पूज्य पन्यास प्रवर श्री नयपद्मसागरजी म.सा. की पावन प्रेरणा तथा मुनि श्री आनंदचंद्र सागरजी म.सा., मुनि श्री विनम्र सागरजी म.सा., मुनि श्री ध्यानपद्म सागरजी म.सा.  देवेंद्र  ब्रह्मचारी जी आदि जैन संतों की पावन निश्रा और अतिथि विशेष श्री मंगलप्रभातजी लोढा अध्यक्ष : मुंबई प्रदेश भाजपा, श्री हाजी हैदर आजमजी राज्यमंत्री महाराष्ट्र, श्रीमती शायना एनसी जी ,प्रवक्ता भाजपा महाराष्ट्र, श्री वसीम खानजी अध्यक्ष: अल्पसंख्यक मोर्चा मुंबई, श्री अहमद राणाजी अध्यक्ष उर्दू अकादमी सहित जैन समाज के विभिन्न संघों व संस्थाओं  के माननीय ट्रस्टीगण की ...

पाटण में जिनालय के पुजारी सहित विभिन्न कर्मचारी को राशन सामग्री का किया गया वितरण / रिपोर्ट : स्पर्श देसाई

Image
.                    ◆Photo by Agency◆                       मुंबई/ रिपोर्ट : स्पर्श देसाई गुजरात के पाटण नगर में पाटण   जैन संघ के तीनों समुदाय  की सामुहिक संपन्न हुई रथयात्रा के निमित्त त्रिस्तुतिक जैन संघ पाटण की ओर से  जैनाचार्य गुरुदेव श्रीमद् विजय जयन्तसेन सूरीश्वर जी महाराजा के शिष्य मुनिराज श्री चारित्र रत्न विजय जी महाराज की पावन निश्रा में त्रिस्तुतिक जैन उपाश्रय में पाटण नगर में स्थित 107 जिनालय के पुजारी , सफाई कर्मचारि, चोकीदार एवं जैन भोजनशाला, आयंबिलशाला, उपाश्रय, ज्ञानभंडार, यात्रिक भवन आदि के कर्मचारियों का मध्यप्रदेश के पारा नगर के राजेन्द्रसूरी चोक मित्र मंडल की ओर से राशन सामग्री के पेकेट वितरण कर सन्मान किया गया था । इस प्रसंग पर  मित्र मंडल की ओर से सुभाषजी कांकरिया,राजुजी पगारिया एवं दिपेश जैन  उप सरपंच, ग्राम पंचायत, पारा उपस्थित रहे थे । मुनिराज श्री ने पुजारियों ओर कर्मचारियों को जिनालय में रखने की शुद्धि ओर अन्य जिन मंदिर संबंध...

2022 में जैन संतो का डिजिटल कुम्भ की तैयारी शुरू :विनायक लुनिया /स्पर्श देसाई

Image
♥Photo by Agency♥ मुंबई / रिपोर्ट : स्पर्श देसाई समाज के हर वर्ग को आर्थिक एवं सामाजिक मजबूत बनाने के लिए  मुद्दा उठाने लिए तैयार । 50 संतो के मार्गदर्शन में होगा पूर्ण सकल जैन डिजिटल ।  पर्व पर्युषण के द्वितीय चरण (दशलक्षण) पर जैन मीडिया सोशल वेलफेयर सोसाइटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनायक अशोक लुनिया ने घोषणा करते हुए कहा की जैन समाज के तीर्थो को कैसे सुरक्षित किया जाए, आर्थिक रूप से कमजोर भाई - बहन को आर्थिक संरक्षण देकर कैसे मजबूत किया जाए, जैन समाज की लड़कियों को अन्य धर्म मे जाने से कैसे रोका जाए, जैन धर्म का अपना स्कूल - कॉलेज, हॉस्पिटल, एवं उद्योग का निर्माण कर समाज के युवाओं को कैसे मजबूत किया जाए। ऐसे 100 से अधिक मुद्दों पर होगा चर्चा। घोषणा के बाद एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए लुनिया ने कहा कि हम समाज के 50 संतों के मार्गदर्शन में ऐसे डिजिटल धर्म कुम्भ का आयोजन करने जा रहे हैं, जिसमे देश भर के सकल जैन संतो को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कुम्भ का हिस्सा बनाया जाएगा। डिजिटल कुम्भ क्यों??? - श्री लुनिया ने इसके लिए आगे बताया कि जैन संत पैदल विचरण करते है और एक स्था...

नई दिल्ली में सोनिया गांधी से मिलने जा रहे हैं मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रमुख, ज्योतिरादित्य सिंधिया के पद के लिए लड़ाई

Image
♥Photos by Google ♥ मुंबई / रिपोर्ट : स्पर्श देसाई  मध्य प्रदेश कांग्रेस में घुसपैठ और राज्य इकाई के प्रमुख पद के लिए जद्दोजहद के बीच वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया नई दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलने वाले हैं। यह विकास ऐसे समय में हुआ है जब यहां राजनीतिक हलकों में संकेत मिल रहे हैं कि सिंधिया (47) मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी (एमपीसीसी) के अध्यक्ष पद पर नजर गड़ाए हुए हैं, वर्तमान में मुख्यमंत्री कमलनाथ के पास एक पद है, जो शीर्ष व्यक्ति के लिए अपना आदमी चाहते हैं।  ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में उनके कुछ समर्थकों को सड़कों पर ले जाया गया हैं, उनके नेता को एमपीसीसी प्रमुख नियुक्त करने की मांग करते हुए विफल कर दिया गया हैं, जो उन्होंने नौ महीने पहले राज्य में सत्ता में आई पार्टी को छोड़ने की धमकी दी जा रही थी । उनमें से एक, आनंद अग्रवाल ने भी पिछले हफ्ते ग्वालियर स्टेशन के पास खुद को गिराने की कोशिश की थी, जिसमें मांग की गई थी कि पूर्व गुना सांसद को राज्य में कांग्रेस का प्रभार दिया जाए, जहां पार्टी बहुमत से कम बहुमत के साथ सत्ता में हैं । सिंधिया, जो पिछले साल नाथ के...

भाजपा ने विपक्षी नेताओं की खरीद फरोख शुरू कर दी हैं : पृथ्वीराज चव्हाण / रिपोर्ट स्पर्श देसाई

Image
Photo by Google मुंबई/रिपोर्ट : स्पर्श देसाई पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने मंगलवार को भाजपा पर देश, राज्य में साम, दाम, दंड, भेद, माफी, आतंकवाद और एकतरफा तानाशाही से विपक्षी एकता को समाप्त करने के लिए अनैतिक साधनों का उपयोग करने का आरोप लगाया था । लोकसभा चुनावों के दौरान और अब विधानसभा चुनावों के दौरान, कांग्रेस और राकांपा के कई पूर्व और पूर्व विधायक पार्टी छोड़कर भाजपा में प्रवेश कर रहे हैं। उन्होंने कहा, थोक बाजार की तरह, विपक्षी दलों के लोगों की खरीद शुरू हो गई है। कुछ से पूछताछ की धमकी दी जा रही है। लेकिन कुछ को अपने संस्थानों को श्रेय देने के लिए, उनकी पूछताछ को बंद करने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है। भाजपा विपक्षी दलों को खत्म करने के लिए आतंक और अनैतिक तरीकों का इस्तेमाल कर रही है। कांग्रेस नेता पी.के. चिदंबरम आठ बार शक्तिवसूली निदेशालय के कार्यालय में पूछताछ करने के लिए गए थे कि क्या वह भागने वाले हैं, लेकिन भाजपा सरकार सुदा का राजनीतिकरण करके उन्हें जेल में डाल रही है। लोकतंत्र में सत्ता परिवर्तन होता है, राजनीतिक परिवर्तन होता है, लेकिन जिस तरह से अब भाजपा केलोग लोगो...

कल्याण-डोंबिवली के पूर्व मेयर कल्याणी पाटिल का स्वाइन फ्लू से निधन हो गया/ रिपोर्ट : स्पर्श देसाई

Image
Photo by MT मुंबई/रिपोर्ट : स्पर्श देसाई● मुंबई से सटे कल्याण के कल्याण-डोंबिवली के पूर्व मेयर कल्याणी पाटिल का स्वाइन फ्लू से  निधन हो गया। उनका पिछले 15 दिनों से ठाणे के एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था । 9 सितंबर को रात निधन हो गया । कल्याणी पाटिल को स्वाइन फ्लू का पता चलने के बाद दो दिन पहले ठाणे के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। उनके स्वास्थ्य में भी सुधार देखा जा रहा था। लेकिन पिछले तीन-चार दिनों से उनका स्वास्थ्य बिगड़ गया था । चिकित्सा सूत्रों ने कहा कि वे उपचार का जवाब नहीं दे रही हैं, अत: उनकी मौत हो गई थी । वह 2015 और 2018 के बीच KDMC की मेयर थीं। 2015 में, उन्होंने शिवसेना के टिकट पर चुनाव लड़ा था। इस चुनाव में उन्हें केवल 50 वोटों से हार मिली थी। उन्हें भाजपा के सुमन निकम ने हराया था। पाटिल इस सोशल मीडिया का प्रभावी उपयोग कर रहे थे। रिपोर्ट : स्पर्श देसाई √●Breaking News #MCP●from √●Metro City Post●News Channel के लिए..

आश्चर्यम्... डोम्बिवली में तैल की हुई बारिश /रिपोर्ट स्पर्श देसाई

Image
●Photo by Lokmat● मुंबई / रिपोर्ट: स्पर्श देसाई मुंबई से सटे डोंबिवली हमेशा रासायनिक कंपनियों के प्रदूषण के कारण सुर्खियों में रहा हैंं, रविवार को भारी तेल मिश्रित वर्षा हुई थी । इसी दौरान MIDC क्षेत्र में गिरने वाले वर्षा जल में भारी तेल रिसाव का पता चला था। डोंबिवली एमआईडीसी में कई रासायनिक कंपनियां हैं, इसलिए डोंबिवलीवालें हमेशा प्रदूषण से पीड़ित होते हैं । कुछ साल पहले डोंबिवली में हरित वर्षा हुई थी। पिछले साल MIDC के दावडी गांव में  गणेश की मूर्ति भी काली हो गई थी। डोंबिवली वालोंके इस में कुछ लिए नया नहीं है,पर इस बारिश में लाल पानी की उपस्थिति, घर में बर्तन पर काले पाउडर का संचय भी देखा गया था। इस बीच, रविवार को सुबह में डोंबिवली एमआईडीसी क्षेत्र में, जब बारिश हो रही थी, पानी पर तेल का एक निशान देखा गया था। इस पानी के नमूने भी लिए गए थे और इसकी सूचना प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को दे दी गई थी । स्थानीय लोगों का दावा है कि इस प्रकार का प्रदूषण इस तथ्य के कारण होता है कि पानी के संपर्क में आने पर आसपास की कंपनियों द्वारा जारी गैस से वर्षा जल के संपर्क में आने की संभावना हैंं । इस का...

जब राम जेठमलानी से मिले थे हमारे पत्रकार स्पर्श देसाई / रिपोर्ट : अतुल देसाई

Image
●Photos by Mansik Mehta / Atul Desai● मुंबई /रिपोर्ट: अतुल देसाई साल याद नहीं, पर माननीय राम जेठमलानी जी बाजपेयी जी की सरकार में जब कानून मंत्री बने थे, तो उसकी खुशी में हीरा व्यापारी और मून ईन्टरप्राईज़ के डिरेक्टर सी.जे.शाह ने उनके सम्मान में साउथ मुंबई में बडे समारोह का आयोजन किया था । उसी आयोजन में हीरा व्यापारीयों के साथ बडे़ उधोग पति लोग मौजूद थे । उसी सम्मान समारोह का कवरेज करने हमे भी बूलाया गया था । जिसमें मैं अतुल देसाई और हमारे सिनीयर पत्रकार स्पर्श देसाई स्पोट पर पहुंचे थे । वहां दूसरे पत्रकार लोग जैसे "जन्म भूमि" गुजराती अखबार से कुंदन व्यास, मनसुख मेहता "दूरदर्शन" से," हीरा माणेक" के पत्रकार हार्दिक हुंडिया, "पारसमणि "अखबार से जयंती शाह के कई अन्य पत्रकार लोग उपस्थित थे। इसी मौके पर सभी पत्रकारों ने लोयर और कानून मंत्री राम जेठमलानी जी का शाल और फूल के हार सम्मान किया था । जिसमें मैंने और हमारे पत्रकार स्पर्श देसाई ने भी राम जेठमलानी जी का सम्मान किया था ।  हमारे पत्रकार स्पर्श देसाई ने राम जेठमलानी जी को कुछ सवाल भी किए थे । यह एक अ...

समाज सेविका सूमन अगरवाल ने हीरानंदानी मेडोज़ में किये श्री गणेश जी के दर्शन/ रिपोर्ट स्पर्श देसाई

Image
.                 ◆Photos by Agency◆                       :फोटोज कैप्चर: श्री वीरेंद्र मित्तल व श्रीमती बबिता मित्तल के निवासस्थान पर हीरानंदानी मेडोज़  के साथ गणपति दर्शन के लिए पधारी अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की राष्ट्रीय सचिव महाराष्ट्र कांग्रेस की महा सचिव श्रीमती सुमन अग्रवाल ,रामप्रकाश अग्रवाल,पवन अग्रवाल व अन्य लोगों ने श्री गणेशजी के दर्शन किये । रिपोर्ट: स्पर्श देसाई

मुंबई में कांग्रेस के जरिए अल्पसंख्यकों के लिए हुआ कार्यक्रम/ रिपोर्ट : स्पर्श देसाई

Image
.                  ◆Photos by Agency◆                  मुंबई /रिपोर्ट: स्पर्श देसाई, दिनांक 1 सितंबर को शाम को महात्मा गांधी की 150 वीं और राजीव गांधी की 75 वीं जयंती के अवसर पर महाराष्ट्र के कांग्रेस कमेटी (MPCC) और मुंबई क्षेत्रीय कांग्रेस समिति (MRCC) द्वारा मुंबई के बांद्रा में अल्पसंख्यक विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम आयोजित किया गया था।  इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले वरिष्ठ कांग्रेसी नेता श्री जावेद खान साहब, श्री बख्शी साहब, पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री कृपाशंकर सिंहजी, मुंबई के कार्यकारी अध्यक्ष एकनाथजी गायकवाड़ , मुंबई के अध्यक्ष श्री मिलिंदजी देवड़ा , कर्नाटक के सांसद माननीय नसीर हुसैन जी और अन्य जिला प्रमुख थे।    इस अवसर पर महाराष्ट्र अल्पसंख्यक अध्यक्ष श्री एम.एम.  शेख साहब के योगदान और उनके 14 वर्षों के निरंतर समर्पण और कार्य को अध्यक्ष के रूप में मान्यता दी और मुक्या अतिथि श्री नदीम जावेद जी (AICC के अध्यक्ष अल्पसंख्या विबाग ) के हाथों से  सम्मानित किया गया...

सामायिक आत्मा की कमाई-मुनि श्री कमलकुमार

Image
~Photo by Agency~ ♥मुंबई/ रिपोर्ट स्पर्श देसाई♥ पर्युषण पर्व के नवानव्हिक कार्यक्रम के अंतर्गत तीसरे दिन सामायिक दिवस पर सूरत के सिटीलाइट स्थित तेरापंथ भवन के महाप्रज्ञ सभागार में शान्तिदूत आचार्य श्री महाश्रमण जी के आज्ञानुवर्ती शिष्य उग्रविहारी तपोमूर्ति मुनि श्री कमलकुमार जी ने कहा कि सामायिक आत्मा की कमाई है। इसे लेते ही झगड़े-विवाद,पाप आदि को विराम लग जाता हैं। श्रावक के 12 व्रतों में एक महत्वपूर्ण व्रत सामायिक का भी हैं। दिगम्बर हो या श्वेताम्बर, मूर्तिपूजक हो या स्थानकवासी या तेरापंथी सभी सम्प्रदायों में सामायिक का महत्व हैं। यहां तक सनातन धर्म मे भी कहा गया है कि घड़ी-दो घड़ी धर्म कर लें। सामायिक अमूल्य है इसका कोई मोल नही है। पुणीया श्रावक से जब सामायिक बेचने का कहा गया था तब उसने दो टूक कहा था कि ये कैसे दे दूं यह तो आत्मा की चीज है। धन से सब कुछ खरीदा जा सकता है लेकिन ईमान नही खरीदा जा सकता। मुनि श्री ने कहा कि प्रत्येक श्रावक-श्राविका को पूज्यवर आचार्य श्री महाश्रमण जी द्वारा निर्देशित प्रत्येक शनिवार की सामायिक करनी चाहिए। सामायिक साधना का एक उत्कृष्ट अनुष्ठान है। सामायिक साध...

मुंबई में हुआ बिना बोली बोले भगवान महावीर स्वामी जी का जन्मवांचन महोत्सव / रिपोर्ट स्पर्श देसाई

Image
मुंबई/ रिपोर्ट स्पर्श देसाई, संघ के सभी महानुभाव लाभ ले यही उच्च भावनाओं के साथ श्री समता एनगर जैन संघ के अध्यक्ष हार्दिक हुंडीया ने कहा की हमारे जैन संघ में हमने प्रथम बार भगवान महावीर स्वामीजी दादा के जन्मवांचन के दिन किसी भी सुपन की बोली नहीं बोली थी।  देश में हर जगह जैन धर्म के अनुयाइ इस दिन यह महोत्सव ख़ूब धामधूम से मनाते है और लाखों की बोलियाँ बोली जाती है लेकिन समता नगर जैन संघ ने बिना बोली बोले यह भव्य कार्यक्रम किया जो देश के सभी जैन संघो के लिये प्रेरणा दायक है समता नगर जैन संघ के अध्यक्ष हार्दिक हुंडिया द्वारा भगवान महावीर जन्म कल्याणक की अनोखी पहल । मुंबई  के उपनगर कांदिवली स्थित समता नगर जैन संघ के मंदिर में आज पहली बार भगवान महावीर जन्म कल्याणक दिन एक अनोखी तरह मनाया गया । समता नगर संघ के अध्यक्ष हार्दिक हुंडिया ने बताया कि हमारे संघ में भगवान महावीर स्वामी जी के  जन्म वांचन कल्याणक नही मनाया जाता था लेकिन संघ के  मंत्री भानुभाई गांधीने कहा कि ये अनमोल अवसर हमारे संघ में भी होना चाहिए तब संघ के अध्यक्ष हार्दिक हुंडिया ने कहा कि हम इस बार हमारे संघ में भ...

ट्री अथॉरिटी ने मुंबई मेट्रो कार शेड के लिए 2700 पेड़ों को काटने की अनुमति दी, महाराष्ट्र ने मुंबई के लिए तीन नए मेट्रो रूट जारी किए / रिपोर्ट : स्पर्श देसाई

Image
  ◆Photo by Agency◆ मुंबई / रिपोर्ट : स्पर्श देसाई मुंबई महानगर परियोजना के एक हिस्से के रूप में आगामी मेट्रो कार शेड के लिए आरे कॉलोनी में 2,700 पेड़ों को काटने के लिए गुरुवार को बृहन्मुंबई नगर निगम के ट्री अथॉरिटी के फैसले के बाद मुंबई में संरक्षणवादियों को बॉम्बे उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाने की उम्मीद है। विशेषज्ञ समिति के सदस्यों में से एक, शशिरेखा अय्यर ने एक टीवी चैनल को बताया, "वोट एक अराजक स्थिति में था और उसके वोट को महामारी में हां के रूप में गिना गया था।" एक टीवी चैनल से फोन पर बात करते हुए, शशिरेखा अय्यर ने कहा, "मैं अपने पहले के स्टैंड से चिपकी हुई हूं और मैंने आरे में पेड़ों को काटने के लिए कभी हाँ नहीं की हैं।" यह मांग करते हुए कि कार शेड को एक वैकल्पिक स्थान पर स्थानांतरित कर दिया जाए और आरे के पेड़ों को बचाया जाए, संरक्षणवादियों ने तर्क दिया है कि आरे एक जंगल है जिसमें तेंदुए सहित वन्यजीव हैं और यह सुनिश्चित करने के लिए संरक्षित किया जाना चाहिए कि मुंबई को स्वच्छ हवा मिले और पारिस्थितिक संतुलन बनाए रखा जाए। यह मुद्दा अब शहर के नागरिक निकाय बृहन्म...

अहो आश्चर्यम् : जैनियों के पर्युषण पर्व के दौरान जहां किसी भी दुकान पर पूरे नौं दिनों तक मिठाई, नमकीन तथा अन्य कोई खाद्य सामग्री ना तो बनती हैंं और ना ही बिकती हैंं / रिपोर्ट : स्पर्श देसाई

Image
          मुंबई /रिपोर्ट : स्पर्श देसाई राजस्थान के पाली शहर में जैन समाज का पर्युषण पर्व शुरूहोते ही, फैक्ट्रियों में थम गया हैं मशीनों का शोर, इस शहर में पर्युषण के  नौं दिनों में किसी दुकान पर नहीं बनेगी मिठाई-नमकीन और ना ही उसे  बैंंचा जायेगा । जैनसमाज के पर्युषण पर्व शुरू हो गए हैं। इसी के साथ मिच्छामी दुक्कड़म यानीराजस्थान के पाली शहर में शहर में नौं दिनों तक  शहर की मिठाई-नमकीन की दुकानें बंद हो गई हैं । साथ ही फैक्ट्रियों में भी मशीनों का शोर भी थम गया है। देश में संभवत: अकेला पाली शहर ही ऐसा है, जहां जैन समाज के पर्युषण पर्व के दौरान किसी भी दुकान पर पूरे नौं दिनों तक मिठाई, नमकीन तथा अन्य कोई खाद्य सामग्री ना तो बनती हैंं और ना ही बिकती है। यहां तक कि प्रमुख बाजारों में नियमित रूप से फल-फ्रूट सब्जी की दुकान चलाने वाले दुकानदार भी अपने व्यापार को बंद रखते हैं । ऐसा पाली में यह पहली बार नहीं हो रहा हैैंं । रियासतकाल से चली रही इस परंपरा का निर्वहन आज तक अनवरत रूप से जारी हैंं ।पर्युषण केे आखिरी दिन यानेे  सांवत्सरिक मिच्छामि-दुक...

जैन बच्चों को 3 साल की उम्र तक पांच प्रतिक्रमण-नौ स्मरण याद करवाने का सरल उपाय/ रिपोर्ट स्पर्श देसाई

Image
                  ●Photo by Agency●                                       मुंबई /रिपोर्ट स्पर्श देसाई आप अपने बच्चों को 3 साल की उम्र के पहले ही पांच प्रतिक्रमण और नौ स्मरण मुखपाठ करवाना चाहते हैं तो जिस प्रकार अभिमन्यु ने गर्भ में ही युद्ध का ज्ञान प्राप्त किया वैसे ही बालक के गर्भ का पता चलते ही (http://bhagwankajawab.com/sutra.html इस लिन्क से दो प्रतिक्रमण-पांच प्रतिक्रमण-नौ स्मरण के सूत्र डाउनलोड करके) रोज 1-2 बार गर्भवती माता को अवश्य सुनाएं और जन्म होने के बाद भी बच्चे को घर में रोज 2 बार सुनाना चालू रखें, इससे जैसे व्रजस्वामी ने पालने में झूलते हुए 11 अंगों का ज्ञान प्राप्त किया वैसे आपका बालक भी 3 साल की उम्र तक पांच प्रतिक्रमण और नौ स्मरण के सूत्र आराम से बोलने लग जाएगा। पाठशाला में जाने से पहले ही ये सभी सूत्र हो जाने के कारण आगे का धार्मिक अभ्यास चालू किया जा सकेगा। वर्तमान में हालत ऐसी है कि 12-15 साल की उम्र तक के बच्चे पांच प्रतिक्रम...

नवकार उपाधि से श्रीसंघ ने किया आचार्य रत्नसुंदर सूरीश्वर जी महाराज को अलंकृत /रिपोर्ट स्पर्श देसाई

Image
             मुंबई/♥रिपोर्ट स्पर्श देसाई♥ इंदौर के समाजसेवी गौरक्षक स्व. श्री अशोक जी लुनिया के स्मृति में आयोजित नवकार उपाधि अलंकरण आयोजन श्रृंखला में जैनाचार्य महान विद्वान लेखक आचार्य रत्नसुन्दर सूरीश्वर जी महाराज साहब को इंदौर चातुर्मास के दौरान नवकार उपाधि अलंकरण समिति के तरफ से श्री जैन श्वे. मूर्ति पूजक श्रीसंघ क्लर्क कॉलोनी के द्वारा धर्म सभा के दौरान संघ ट्रस्टी महेंद्र कुमार कोठारी, हेमंत सुराणा, लोकेन्द्र पोखरना सहित अन्य समाजसेवियों के द्वारा गुरुदेव के श्री चरणों में "नवकार गुरु कर्मयोगी रत्न उपाधि पत्र" भेंट किया गया था। उपाधि अलंकरण के साथ ही जैनम जयती शासनं एवं गुरु देव के जयकारे से पूरा धर्म सभा गुंजमान हो गया था । अलंकरण के पश्चात् गुरुदेव ने समस्त ट्रस्ट मंडल एवं आयोजन समिति को खूब खूब धर्मलाभ एवं आशीर्वाद प्रदान किये थे । वहीँ आयोजक समिति अध्यक्ष विनायक अशोक लुनिया कोलकाता एवं महासचिव सचिन कासलीवाल उज्जैन ने  वंदन कर साता पूछीथी । रिपोर्ट : स्पर्श देसाई √ ● Metro City Post ● News Channel के लिए... फोटो 📷: एजेंसी