मुंबई में कांग्रेस के जरिए अल्पसंख्यकों के लिए हुआ कार्यक्रम/ रिपोर्ट : स्पर्श देसाई
मुंबई /रिपोर्ट: स्पर्श देसाई,
दिनांक 1 सितंबर को शाम को महात्मा गांधी की 150 वीं और राजीव गांधी की 75 वीं जयंती के अवसर पर महाराष्ट्र के कांग्रेस कमेटी (MPCC) और मुंबई क्षेत्रीय कांग्रेस समिति (MRCC) द्वारा मुंबई के बांद्रा में अल्पसंख्यक विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले वरिष्ठ कांग्रेसी नेता श्री जावेद खान साहब, श्री बख्शी साहब, पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री कृपाशंकर सिंहजी, मुंबई के कार्यकारी अध्यक्ष एकनाथजी गायकवाड़ , मुंबई के अध्यक्ष श्री मिलिंदजी देवड़ा , कर्नाटक के सांसद माननीय नसीर हुसैन जी और अन्य जिला प्रमुख थे।
इस अवसर पर महाराष्ट्र अल्पसंख्यक अध्यक्ष श्री एम.एम. शेख साहब के योगदान और उनके 14 वर्षों के निरंतर समर्पण और कार्य को अध्यक्ष के रूप में मान्यता दी और मुक्या अतिथि श्री नदीम जावेद जी (AICC के अध्यक्ष अल्पसंख्या विबाग ) के हाथों से सम्मानित किया गया ।
रिपोर्ट स्पर्श देसाई √● Metro City Post #MCP● News Channel ● के लिए...
Comments