पाटण में जिनालय के पुजारी सहित विभिन्न कर्मचारी को राशन सामग्री का किया गया वितरण / रिपोर्ट : स्पर्श देसाई
मुंबई/ रिपोर्ट : स्पर्श देसाई
गुजरात के पाटण नगर में पाटण जैन संघ के तीनों समुदाय की सामुहिक संपन्न हुई रथयात्रा के निमित्त त्रिस्तुतिक जैन संघ पाटण की ओर से जैनाचार्य गुरुदेव श्रीमद् विजय जयन्तसेन सूरीश्वर जी महाराजा के शिष्य मुनिराज श्री चारित्र रत्न विजय जी महाराज की पावन निश्रा में त्रिस्तुतिक जैन उपाश्रय में पाटण नगर में स्थित 107 जिनालय के पुजारी , सफाई कर्मचारि, चोकीदार एवं जैन भोजनशाला, आयंबिलशाला, उपाश्रय, ज्ञानभंडार, यात्रिक भवन आदि के कर्मचारियों का मध्यप्रदेश के पारा नगर के राजेन्द्रसूरी चोक मित्र मंडल की ओर से राशन सामग्री के पेकेट वितरण कर सन्मान किया गया था । इस प्रसंग पर मित्र मंडल की ओर से सुभाषजी कांकरिया,राजुजी पगारिया एवं दिपेश जैन उप सरपंच, ग्राम पंचायत, पारा उपस्थित रहे थे । मुनिराज श्री ने पुजारियों ओर कर्मचारियों को जिनालय में रखने की शुद्धि ओर अन्य जिन मंदिर संबंधित मार्गदर्शन दिया। (समाचार सहयोग ब्रजेश बोहरा श्रीसंघ व परिषद के राष्ट्रीय मिडीया प्रभारी द्वारा )
रिपोर्ट: स्पर्श देसाई√●Metro City Post # MCP●News Channel● के लिए...
Comments