बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा जैन समाज, मुंबई ने रचा स्वर्णिम इतिहास / रिपोर्ट : स्पर्श देसाई




◆Photo by Agency◆


मुंबई / रिपोर्ट :स्पर्श देसाई

दिनाँक 13 सितंबर, 2019 शुक्रवार को दक्षिण मुम्बई - चर्चगेट क्षेत्र के पाटकर हॉल में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जैन समाज द्वारा "भव्य क्षमापना समारोह" का आयोजन किया गया था। राजनीतिक स्तर पर जैन मोर्चा द्वारा यह प्रथम एवं अविस्मरणीय आयोजन इतिहास के पन्नों में स्वर्ण अक्षरों से अंकित होगा।

इस कार्यक्रम में विशेष उपस्थिती देने हेतु दिल्ली से मा. केंद्रीय अल्पसंख्यक मन्त्री श्री मुख्तार अब्बास नकवीजी पधारे थे।
पूज्य पन्यास प्रवर श्री नयपद्मसागरजी म.सा. की पावन प्रेरणा तथा मुनि श्री आनंदचंद्र सागरजी म.सा., मुनि श्री विनम्र सागरजी म.सा., मुनि श्री ध्यानपद्म सागरजी म.सा.  देवेंद्र  ब्रह्मचारी जी आदि जैन संतों की पावन निश्रा और अतिथि विशेष श्री मंगलप्रभातजी लोढा अध्यक्ष : मुंबई प्रदेश भाजपा, श्री हाजी हैदर आजमजी राज्यमंत्री महाराष्ट्र, श्रीमती शायना एनसी जी ,प्रवक्ता भाजपा महाराष्ट्र, श्री वसीम खानजी अध्यक्ष: अल्पसंख्यक मोर्चा मुंबई, श्री अहमद राणाजी अध्यक्ष उर्दू अकादमी सहित जैन समाज के विभिन्न संघों व संस्थाओं  के माननीय ट्रस्टीगण की उपस्थिति ने  कार्यक्रम की गरिमा में  चार चांद लगा दिए थे ।

कार्यक्रम का मंगल प्रारंभ जिनेश्वर प्रभु को पुष्प अर्पण, दीप प्रज्वलन करके गुरूदेव श्री के श्रीमुख से महामंगलकारी मंगलाचरण द्वारा हुआ था । 
जैन संगीत सम्राट श्री नरेन्द्र वाणीगोता ने अपने उत्कृष्ट अंदाज़ में प्रस्तुती दी ।
समारोह के अग्रणी श्री राकेश जैन नाहर ,उपाध्यक्ष : भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा मुंबई ने अपने वक्तव्य द्वारा सभा को अल्पसंख्यक संबंधित योजनाओं की जानकारी दी थी । प्रकाश चोपड़ा ,प्रमुख: अल्पसंख्यक मोर्चा जैन समाज ने राजनीतिक क्षेत्र में जैनों की ज्यादा से ज्यादा सहभागिता पर जोर देते हुये कहा कि राजनीति में जैनों के घटते हुए कद के लिए राजनीतिक पार्टियों से ज्यादा हम स्वयं जिम्मेदार हैंं ।
जैन समुदाय की कुछ आवश्यकताओं हेतु एक ज्ञापन मा. वसीमखानजी के माध्यम से श्री नकवीजी को सुपुर्द भी किया गयाथा ।
 गुरू भगवंतों ने अपने प्रवचन में मोदी सरकार की सराहना करते हुए मा. नकवीजी से जैनों के हित में सरकारी योजनाओं द्वारा जैन समुदाय को लाभांवित करने का  आग्रह किया गया था ।
मा.नकवीजी ने विशाल संख्या में उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए प्रभु महावीर व जैन महापुरुषों के नाम से कुछ अल्पसंख्यक योजनाओं के नामकरण हेतु विश्वस्त किया था। 
इस कार्यक्रम के आयोजन में श्री राकेशजी नाहर, प्रकाशजी चोपड़ा, अमृत टी जैन, पारस मंडलेचा, अरविंद हरिया, रुषभ मारु, संगीता कासलीवाल, रमेश जैन, प्रवीण जैन, प्रकाश सोलंकी, सुरेश शाह, अशोक जैन, हस्तीमल जैन, निमेश जैन, चेतन जैन, संदीप जैन, भावेश शाह,  अशोक वाणीगोता आदि कार्यकर्ताओ का अभूतपूर्व सहयोग रहा था । 
किरण जैन, ललित शाह, जितेंद्र जैन ने भी कार्यकर्ताओ को सहयोग दिया था।
 सभागृह व्यवस्था का जिम्मा अभिषेक चोपड़ा की टीम के हाथों में था।
कार्यक्रम की अपार सफलता ने सभी कार्यकर्ताओं के मनोबल में अभूतपूर्व वृद्धी की थी ।
गुरु श्रीमुख से सर्व मंगल द्वारा कार्यक्रम की समाप्ति हुई थी ।

रिपोर्ट: स्पर्श देसाई √●Metro City Post #MCP●News Channel● के लिए...

Comments

Popular posts from this blog

*मुंबई में अगले तीन दिन भारी बारिश, कल जल प्रलय हो सकता है मुंबई में भारी बारिश का अनुमान, बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*तेलंगाना में 300 करोड़ रुपये का 200 किलो सोना और 105.58 करोड़ की नकदी जब्त*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*संचार के द्वारपाल: समाचारों को प्राथमिकता देने में पत्रकार की महत्वपूर्ण भूमिका*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई