जब राम जेठमलानी से मिले थे हमारे पत्रकार स्पर्श देसाई / रिपोर्ट : अतुल देसाई


●Photos by Mansik Mehta / Atul Desai●

मुंबई /रिपोर्ट: अतुल देसाई

साल याद नहीं, पर माननीय राम जेठमलानी जी बाजपेयी जी की सरकार में जब कानून मंत्री बने थे, तो उसकी खुशी में हीरा व्यापारी और मून ईन्टरप्राईज़ के डिरेक्टर सी.जे.शाह ने उनके सम्मान में साउथ मुंबई में बडे समारोह का आयोजन किया था ।
उसी आयोजन में हीरा व्यापारीयों के साथ बडे़ उधोग पति लोग मौजूद थे ।
उसी सम्मान समारोह का कवरेज करने हमे भी बूलाया गया था । जिसमें मैं अतुल देसाई और हमारे सिनीयर पत्रकार स्पर्श देसाई स्पोट पर पहुंचे थे । वहां दूसरे पत्रकार लोग जैसे "जन्म भूमि" गुजराती अखबार से कुंदन व्यास, मनसुख मेहता "दूरदर्शन" से," हीरा माणेक" के पत्रकार हार्दिक हुंडिया, "पारसमणि "अखबार से जयंती शाह के कई अन्य पत्रकार लोग उपस्थित थे।
इसी मौके पर सभी पत्रकारों ने लोयर और कानून मंत्री राम जेठमलानी जी का शाल और फूल के हार सम्मान किया था । जिसमें मैंने और हमारे पत्रकार स्पर्श देसाई ने भी राम जेठमलानी जी का सम्मान किया था । 
हमारे पत्रकार स्पर्श देसाई ने राम जेठमलानी जी को कुछ सवाल भी किए थे ।
यह एक अनुठा अनुभव था हमारे लिए ।

रिपोर्ट:अतुल देसाई √●Metro City Post #MCP●News Channel●के लिए...



Comments

Popular posts from this blog

*मुंबई में अगले तीन दिन भारी बारिश, कल जल प्रलय हो सकता है मुंबई में भारी बारिश का अनुमान, बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*तेलंगाना में 300 करोड़ रुपये का 200 किलो सोना और 105.58 करोड़ की नकदी जब्त*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*संचार के द्वारपाल: समाचारों को प्राथमिकता देने में पत्रकार की महत्वपूर्ण भूमिका*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई