मुंबई में हुआ बिना बोली बोले भगवान महावीर स्वामी जी का जन्मवांचन महोत्सव / रिपोर्ट स्पर्श देसाई

मुंबई/ रिपोर्ट स्पर्श देसाई,

संघ के सभी महानुभाव लाभ ले यही उच्च भावनाओं के साथ श्री समता एनगर जैन संघ के अध्यक्ष हार्दिक हुंडीया ने कहा की हमारे जैन संघ में हमने प्रथम बार भगवान महावीर स्वामीजी दादा के जन्मवांचन के दिन किसी भी सुपन की बोली नहीं बोली थी।  देश में हर जगह जैन धर्म के अनुयाइ इस दिन यह महोत्सव ख़ूब धामधूम से मनाते है और लाखों की बोलियाँ बोली जाती है लेकिन समता नगर जैन संघ ने बिना बोली बोले यह भव्य कार्यक्रम किया जो देश के सभी जैन संघो के लिये प्रेरणा दायक है

समता नगर जैन संघ के अध्यक्ष हार्दिक हुंडिया द्वारा भगवान महावीर जन्म कल्याणक की अनोखी पहल । मुंबई के उपनगर कांदिवली स्थित समता नगर जैन संघ के मंदिर में आज पहली बार भगवान महावीर जन्म कल्याणक दिन एक अनोखी तरह मनाया गया ।

समता नगर संघ के अध्यक्ष हार्दिक हुंडिया ने बताया कि हमारे संघ में भगवान महावीर स्वामी जी के  जन्म वांचन कल्याणक नही मनाया जाता था लेकिन संघ के  मंत्री भानुभाई गांधीने कहा कि ये अनमोल अवसर हमारे संघ में भी होना चाहिए तब संघ के अध्यक्ष हार्दिक हुंडिया ने कहा कि हम इस बार हमारे संघ में भगवान महावीर जन्म वांचन कल्याणक जरूर मनायेगे ।

तब समता नगर संघ के अध्यक्ष हार्दिकभाई हुंडिया ने तुरंत संघ के तमाम भाइयो ओर बहेनो को रात्रि को भावना में कहा की हमारे संघ में हमे भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव इस बार मनाना है लेकिन भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक में हमें 14 सुपन की बोली नही बोलनी है,तब संघ के तमाम श्रावक श्राविकाओं ने तुरंत समता नगर संघ के अध्यक्ष हार्दिकजी हुंडिया की बात मानते हुए कहा के बहुत अच्छी बात है और हम तैयार है। जब इस भव्य ऐतिहासिक निर्णय के लिए समता नगर संघ के अध्यक्ष हार्दिकजी हुंडिया से चर्चा हुई तो उन्होंने बताया कि हमारे संघ में आज दिन तक हमने कभी भगवान महावीर जन्म वांचन कल्यांणक नही मनाया था लेकिन आज इस साल लोगो की भावना हुई के हमे भी हमारे संघ में ये अनमोल कार्य करना चाहिए... तब मेरे मन मे विचार आयाकि क्योंना इस कार्य मे बोली बोलने से अच्छा है कि इसके लिए फिक्स नकरा तय किया जाए ताकि नकरे से समता नगर संघ के छोटे से बड़े सभी साधर्मिक भाइयो तथा उनके परिवार को लाभ मिले  ।


साथ ही समता नगर जैन संघ के अध्यक्ष हार्दिकजी हुंडिया ने बताया कि ये नियम भारत देश के सभी जैन संघो में अमल होना चाहिए जिससे हमारे जैन धर्म के सभी छोटे से लेकर बड़े तक के तमाम साधर्मिक भाइयो को इस महान अनमोल कार्य का लाभ मिले। ये अनमोल महोत्सव को सफल बनाने में संघ के पूर्व अध्यक्ष कीर्तिभाई शाह, भानुभाई गांधी, तरुण भाई रामानी, जश्मिन शाह, किरण वैध, संजय शाह , सुनिता हुँड़िया , ज्योति गांधी, उर्वि देसाई, रीमा शाह जैसे कई महानुभावो ने सक्रिय भूमिका निभाई थी । पूरे कार्यक्रम में चिंतन विरेंद्र भाई मेहता ने भक्ति धुन की ज़ोरदार रमझट जमाई थी ।


रिपोर्ट स्पर्श देसाई √● Metro City Post #MCP● News Channel के लिए...
 
👏●Photo by Agency ●
 

Comments

Popular posts from this blog

*मुंबई में अगले तीन दिन भारी बारिश, कल जल प्रलय हो सकता है मुंबई में भारी बारिश का अनुमान, बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*तेलंगाना में 300 करोड़ रुपये का 200 किलो सोना और 105.58 करोड़ की नकदी जब्त*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*संचार के द्वारपाल: समाचारों को प्राथमिकता देने में पत्रकार की महत्वपूर्ण भूमिका*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई