जैन बच्चों को 3 साल की उम्र तक पांच प्रतिक्रमण-नौ स्मरण याद करवाने का सरल उपाय/ रिपोर्ट स्पर्श देसाई
मुंबई /रिपोर्ट स्पर्श देसाई
आप अपने बच्चों को 3 साल की उम्र के पहले ही पांच प्रतिक्रमण और नौ स्मरण मुखपाठ करवाना चाहते हैं तो जिस प्रकार अभिमन्यु ने गर्भ में ही युद्ध का ज्ञान प्राप्त किया वैसे ही बालक के गर्भ का पता चलते ही (http://bhagwankajawab.com/sutra.html इस लिन्क से दो प्रतिक्रमण-पांच प्रतिक्रमण-नौ स्मरण के सूत्र डाउनलोड करके) रोज 1-2 बार गर्भवती माता को अवश्य सुनाएं और जन्म होने के बाद भी बच्चे को घर में रोज 2 बार सुनाना चालू रखें, इससे जैसे व्रजस्वामी ने पालने में झूलते हुए 11 अंगों का ज्ञान प्राप्त किया वैसे आपका बालक भी 3 साल की उम्र तक पांच प्रतिक्रमण और नौ स्मरण के सूत्र आराम से बोलने लग जाएगा। पाठशाला में जाने से पहले ही ये सभी सूत्र हो जाने के कारण आगे का धार्मिक अभ्यास चालू किया जा सकेगा। वर्तमान में हालत ऐसी है कि 12-15 साल की उम्र तक के बच्चे पांच प्रतिक्रमण और नौ स्मरण बहुत मुश्किल से पूर्ण करते हैं और वह भी 100 में से 10-15, बाकी सब तो पूर्ण होने के पहले ही पाठशाला छोड़कर भाग जाते हैं। आपके बच्चों की भी ऐसी हालत ना करनी हो तो ऊपर बताया गया उपाय अवश्य अजमाएं। कृपया इस मेसेज को विश्व के सभी जैनों तक अवश्य पहुचायेंं।
रिपोर्ट स्पर्श देसाई √●Metro City Post #mcp●News Channel के लिए...
Comments