गोरेगांव: गोदाम में लगी आग, 3 फायर कर्मी घायल / रिपोर्ट स्पर्श देसाई
गोरेगांव में बिते कल 24 अगस्त को सुबह एक गोदाम में आग लग गईथी । आग बुझाने के प्रयास में दो दमकल कर्मी घायल हो गए थे । गोरेगांव पश्चिम में औद्योगिक एस्टेट में प्लॉट नं 2 में यह आग लगी थी।
मुंबई फायर ब्रिगेड के प्रमुख पी.के. एस रहंगडाले ने इस सिलसिले में कहा था कि, "आग सुबह 9 बजे के आसपास लगी थी ।"्भू्तल की दूसरी मंजिल पर रासायनिक और दवा उत्पादों वाले दो गोदामों में आग लग गई थी। " आगे उन्होंने बताया कि
सुबह 8.30 बजे घटनास्थल पर पहुंचे थे। विस्फोट के दौरान, दोनों फायर ब्रिगेड के जवानों ने बताया की कि वे घूम रहे थे । उतने में विस्फोट हो गया था । रहंगडाले ने कहा कि उन्हें अस्पताल ले जाया गया। आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ हैंं । "
इस तरह का यह हादसा मुंबई में हुआ था ।।
रिपोर्ट ;स्पर्श देसाई √●Metro City Post●News Channel● के लिए...
Comments