सोनिया गांधी व्दारा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद की बागडोर पुनः संभालने पर महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी की महासचिव एवं जानी-मानी वूमंस राइट्स एक्टिविस्ट श्रीमती सुमन अग्रवाल ने दी उन्हें हार्दिक बधाई / रिपोर्ट : स्पर्श देसाई

◆Photos by Agency◆

मुंबई,/ रिपोर्ट: स्पर्श देसाई,


 सोनिया गांधी व्दारा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद की बागडोर पुनः संभालने पर महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी की महासचिव एवं जानी-मानी वूमंस राइट्स एक्टिविस्ट श्रीमती सुमन अग्रवाल ने उन्हें हार्दिक बधाई देते हुए कहा है कि इस कठिन घड़ी में उनका यह कदम अहम और बेहतर है तथा उनके नेतृत्व में यह आशा बलवती हुई है कि बरसों से प्रलंबित पड़े महिला आरक्षण संबंधी बेहद महत्वपूर्ण विधेयक को संसद के आगामी सत्र में पारित करा कर वे पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी के स्वप्न को अवश्य ही साकार करेंगी। श्रीमती गांधी को भेजे बधाई पत्र में सुमन अग्रवाल ने कहा है कि महाराष्ट्र में इस वर्षांत में होने जा रहे विधानसभा चुनाव की तैयारी के मद्देनजर तथा अलोकतांत्रिक व असंवैधानिक तरीके से काम कर रही भाजपा नेतृत्व वाली राज्य सरकार के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस के नए अध्यक्ष बालासाहब थोरात के सफल नेतृत्व में हमने जबरदस्त मोर्चा खोल रखा है। उन्होंने याद दिलाया कि भारत को विश्व में अत्याधुनिक बनाने के स्वप्नदृष्टा स्व. राजीव गांधी के प्रधानमंत्रित्वकाल में राजनीति में महिला-पुरुष असमानता को दूर करने के मकसद से महिला आरक्षण विधेयक के मुद्दे पर चिंतन किया गया था। पंचायती राज संस्थाओं और स्थानीय निकायों को संविधान में स्थान देने की योजना बनाते समय संसद और विधानमंडलों के लिए भी ऐसे कदमों की रूपरेखा बनी थी। श्रीमती सोनिया गांधी के नेतृत्व में महिला आरक्षण विधेयक राज्यसभ में पारित भी हुआ, पर सहयोगी दलों और बाद की सरकारों की वजह से यह प्रयास अब तक फलीभूत नहीं हो सका है। उन्होंने इस संबंध में मोदी सरकार पर तंज कसा है कि हाल ही में संपन्न हुए 17 वीं लोकसभा के पहले सत्र में पिछले कई सालों से फाइलों में पड़े धूल चाट रहे कई विधेयक इतनी तेज रफ्तार से पारित किए गए, जिसे देख कर लगा था कि बरसों से प्रलंबित पड़ा राजनीति में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने संबंधी विधेयक भी इस बार पास हो जाएगा। लेकिन विश्व के सबसे बड़े इस लोकतांत्रिक देश की महिलाओं की केंद्र सरकार से लगी यह उम्मीद थोथी ही निकली, जबकि केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा ने खुद लोकसभा चुनाव 2019 के अपने 50 पन्नों के घोषणापत्र में महिला सशक्तिकरण के मुद्दे को प्रमुखता से उठाते हुए उन्हें राजनीति में 33% आरक्षण देने का वादा किया था। श्रीमती अग्रवाल का कहना है कि सोनिया गांधी के पुनः नेतृत्व संभाल लेने से खुद एक महिला होने के नाते जल्द ही महिला आरक्षण बिल के पारित होने की उम्मीद को नवसंजीवनी मिली है। लोकसभाध्यक्ष ओम बिड़ला के मुताबिक 17 जून से 6 अगस्त तक चले संसद के इस सत्र में कुल 37 बैठकें हुईं और 280 घंटे तक चली इसकी कार्यवाही के अंतर्गत 36 विधेयक पारित किए गए, जबकि 33 विधेयक सदन के पटल पर विचारार्थ पेश किए गए। श्रीमती अग्रवाल का कहना है कि राजनीति में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण मिलने से कई स्तर पर सामाजिक सुधार होने में भी सहायता हासिल हो सकेगी। पुरुष-स्त्री असमानता तो दूर होगी ही, भ्रष्टाचार-अनाचार आदि जैसे अपराधों पर भी काफी हद तक लगाम लगेगी, क्योंकि नारी वात्सल्य की साक्षात मूर्ति है और मां रूपी नारी ही बच्चे को संस्कार का पाठ पढ़ाने वाली सर्वप्रथम गुरू हुआ करती है। 

रिपोर्ट: स्पर्श देसाई√●Metro City Post●के लिये...




Comments

Popular posts from this blog

*मुंबई में अगले तीन दिन भारी बारिश, कल जल प्रलय हो सकता है मुंबई में भारी बारिश का अनुमान, बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*तेलंगाना में 300 करोड़ रुपये का 200 किलो सोना और 105.58 करोड़ की नकदी जब्त*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*संचार के द्वारपाल: समाचारों को प्राथमिकता देने में पत्रकार की महत्वपूर्ण भूमिका*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई