मुंबई की प्रख्यात शोशल एक्टिविस्ट श्रीमती सूमन अगरवाल का हुआ सम्मान / रिपोर्ट : स्पर्श देसाई
मुंबई /रिपोर्ट : स्पर्श देसाई
"थाना वैभव" और "कलानिधि" द्वारा आयोजित आरसीवीडी कार्यक्रम में जानीमानी समाज सेविका और महाराष्ट्र कांग्रेस कमिटी की सचिव श्रीमती सूमन अग्रवाल को "वुमन ऑफ सब्सटेंस अवार्ड" पुलिस कमिशनर के हाथों दिया गया ।
इस कार्यक्रम में उपस्थित महमानों में श्रीमती अमृता देवेंद्र फडणवीस, इनकम टैक्स की असिस्टेंट कमिश्नर श्रीमती निष्ठा तिवारी, महापौर श्रीमती मीनाक्षी मौजूद थे ।
श्रीमती सूमन अग्रवाल मुंबई की प्रख्यात शोशल एक्टिविस्ट हैं और उनके सामाजिक कार्यों को ध्यान में रखते हुए महानगर की विभिन्न संस्थाएं उनका सम्मान करती रहती हैं ।
रिपोर्ट : स्पर्श देसाई √● Metro City Post # mcp ●News Channel के लिए...
Comments