*पेट्रोल-डीजल और खाद्य तेल के बाद अब आटा भी महंगा, अधिकतम दाम 59 रुपये तक पहुंचे*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई
*पेट्रोल-डीजल और खाद्य तेल के बाद अब आटा भी महंगा, अधिकतम दाम 59 रुपये तक पहुंचे*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई
【मुंबई/ रिपोर्ट स्पर्श देसाई】देश में पेट्रोल-डीजल के साथ-साथ खाद्य पदार्थ भी महंगे होते जा रहे हैं । खाद्य तेल के दाम जहां आसमान छू रहे हैं वहीं अब गेहूं के आटे के दाम भी बढ़ गए हैं । पिछले साल के मुकाबले आटे की कीमत करीब 13% बढ़ गई है । खुदरा बाजार में अब आटे की अधिकतम कीमत 59 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई है । खुदरा बाजारों में गेहूं के आटे की औसत कीमत सोमवार को 32.91 रुपये प्रति किलोग्राम थी,जो पिछले साल की समान अवधि की तुलना में लगभग 13% अधिक है । सरकारी आंकड़ों में यह बताया गया है ।
आठ मई,2021 को गेहूं के आटे का अखिल भारतीय औसत खुदरा मूल्य 29.14 रुपये प्रति किलोग्राम था । उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के आंकड़ों से पता चला है कि कज आटे की अधिकतम कीमत 59 रुपये प्रति किलो, न्यूनतम कीमत 22 रुपये प्रति किलो और मानक कीमत 28 रुपये प्रति किलो थी । आठ मई, 2021 को अधिकतम कीमत 52 रुपये प्रति किलो, न्यूनतम कीमत 21 रुपये प्रति किलो और मानक कीमत 24 रुपये प्रति किलो थी. सोमवार को मुंबई में आटे की कीमत 49 रुपये किलो,चेन्नई में 34 रुपये किलो, कोलकाता में 29 रुपये किलो और दिल्ली में 27 रुपये किलो थी ।
मध्यप्रदेश के गेहूं की विदेश में डिमांड हैं ।यूरोप अफ्रीकी देशों में डिमांड से रेट हुआ हाई, जबलपुर में भी टमाटर-प्याज के दाम बढ़े हैं । मध्य प्रदेश के भोपाल की करोंद अनाज मंडी ईद की छुट्टी के बाद खुली तो गेहूं का न्यूनतम भाव 2025 रुपए प्रति क्विंटल रहा,जबकि समर्थन मूल्य 2015 रुपए है । 7 मई को गेहूं की आवक करीब 5 हजार क्विंटल तक घट गई । इसके साथ ही रेट भी 100 रुपए प्रति क्विंटल तक गिर गया । इसी तरह सप्ताह की शुरुआत में अन्नपूर्णा और लोकवन वैरायटी के गेहूं के अधिकतम भाव 2400 रुपए प्रति क्विंटल तक पहुंच गए । यह रेट फिर से बढ़ सकते हैं । मंडी में 5 और 6 मई को अच्छी क्वालिटी का अन्नपूर्णा और लोकवन वैरायटी का गेहूं 2400 रुपए क्विंटल तक बिका था । शनिवार को इसके अधिकतम भाव 2300 रुपए क्विंटल तक रहे । मंडी व्यापारी संजीव जैन ने ऐसा बताया, एक्सपोर्ट में गेहूं की डिमांड अच्छी है ।
मध्यप्रदेश की मंडियों से गेहूं गुजरात कच्छ के कांडला बंदरगाह भेजा जा रहा है । वहां से यूरोप व अफ्रीकी देशों को निर्यात किया जा रहा है । इससे रेट भी ज्यादा मिल रहे हैं । 4 मई को मिल और मालवा शक्ति वैरायटी का गेहूं 2025 से 2075 रुपए क्विंटल तक बिका । वहीं, देसी और कांटा वैरायटी के चने की करीब 400 क्विंटल तक आवक रही । भाव 4600 से 4650 रुपए प्रति क्विंटल तक रहे । 7 मई को मिल और मालवा राज वैरायटी के न्यूनतम रेट में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई और चने के भाव में 100 रुपए प्रति क्विंटल तक की गिरावट देखी गई ।
उधर जबलपुर मंडी में 4 मई को गेहूं की आवक आधी रही । प्याज की कीमत में उतार रही ।मंडी में करीब साढ़े 700 रुपए क्विंटल तक प्याज बिका । मंडी में अनाज की कुल आवक 8,552 क्विंटल, सब्जी की कुल आवक 490 क्विंटल व फल की कुल आवक 464 क्विंटल रही । पिछले एक हफ्ते के दौरान जबलपुर कृषि उपज मंडी में अदरक का न्यूनतम भाव 14 रुपए किलो तक पहुंच गया. 7 मई को सरसों के दाम 4 मई के मुकाबले 200 रुपए क्विंटल तक टूटा हैं ।【Photo Courtesy Google】
★ब्यूरो रिपोर्ट स्पर्श देसाई√•Metro City Post•News Channel•#आटा#महंगाई
Comments